{"_id":"6968ec4313942cbed805a129","slug":"shimbaldhar-titiana-road-is-broken-at-many-places-it-can-be-closed-anytime-nahan-news-c-177-1-ssml1028-169724-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: शिंबलधार-टिटियाणा सड़क जगह-जगह से टूटी, कभी भी हो सकती है बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: शिंबलधार-टिटियाणा सड़क जगह-जगह से टूटी, कभी भी हो सकती है बंद
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कफोटा (सिरमौर)। एनएच 707 पर शिंबलधार-टिटियाणा मार्ग गिरने के कगार पर है। यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। हाल ही में इस मार्ग को चौड़ा किया गया था, लेकिन निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही बरती गई, जिससे सड़क जगह-जगह टूट गई। इसे अब तक ठीक नहीं किया गया है।
इस स्थिति में यह सड़क बड़े हादसे का कारण बन सकती है। टिटियाणा जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग तो रखा गया है, लेकिन उस मार्ग पर वाहन चलाना भी मुश्किल हो गया है। टिटियाणा निवासी माया राम शर्मा, नवीन शर्मा, गीता राम और जगदीश शर्मा ने बताया कि एनएच विभाग ने बनी-भानी सड़क को तोड़ दिया। अब तक इसे दोबारा नहीं बनाया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सड़क जल्द ठीक नहीं की गई, तो विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। एनएच विभाग के सहायक अभियंता को फोन करने का प्रयास किया गया, लेकिन लगातार नोट रिचेबल आने के कारण संपर्क नहीं हो सका।
Trending Videos
कफोटा (सिरमौर)। एनएच 707 पर शिंबलधार-टिटियाणा मार्ग गिरने के कगार पर है। यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। हाल ही में इस मार्ग को चौड़ा किया गया था, लेकिन निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही बरती गई, जिससे सड़क जगह-जगह टूट गई। इसे अब तक ठीक नहीं किया गया है।
इस स्थिति में यह सड़क बड़े हादसे का कारण बन सकती है। टिटियाणा जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग तो रखा गया है, लेकिन उस मार्ग पर वाहन चलाना भी मुश्किल हो गया है। टिटियाणा निवासी माया राम शर्मा, नवीन शर्मा, गीता राम और जगदीश शर्मा ने बताया कि एनएच विभाग ने बनी-भानी सड़क को तोड़ दिया। अब तक इसे दोबारा नहीं बनाया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सड़क जल्द ठीक नहीं की गई, तो विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। एनएच विभाग के सहायक अभियंता को फोन करने का प्रयास किया गया, लेकिन लगातार नोट रिचेबल आने के कारण संपर्क नहीं हो सका।
विज्ञापन
विज्ञापन