{"_id":"6968efbe837d6b3004030eb3","slug":"there-will-be-fewer-accidents-on-the-kishankot-kartarpur-bangran-road-nahan-news-c-177-1-nhn1002-169725-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: किशनकोट-करतारपुर-बांगरण सड़क पर हादसे होंगे कम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: किशनकोट-करतारपुर-बांगरण सड़क पर हादसे होंगे कम
विज्ञापन
करतारपुर- बांगरण मार्ग पर लगी सफेद पट्टियां और रिफ्लेक्टर। संवाद
विज्ञापन
सफेद पट्टियां और रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे
धुंध से सड़क पर हो रहे हादसे
संवाद न्यूज एजेंसी
पुरूवाला (सिरमौर)। दून-पांवटा की सड़क पर घना कोहरा और धुंध से होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग ने एनएच 707 से जुड़ने वाले किशनकोट-करतारपुर-बांगरण मार्ग पर सफेद पट्टियां और रिफ्लेक्टर लगाने का काम शुरू कर दिया है। इसका उद्देश्य वाहन चालकों को स्पष्ट दिशा-संकेत दिखाना और सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को कम करना है।
दरअसल, पांवटा-राजबन एनएच 707 से जुड़ने वाला किशनकोट-बांगरण मुख्य मार्ग है। इन दिनों घने कोहरे में इस मार्ग पर वाहन दुर्घटनाओं की घटनाएं बढ़ जाती हैं। हाल ही में इसी मार्ग पर एक बड़ा ट्राला भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। सड़क के मोड़, घुमावदार हिस्सों और मुड़ने वाले रास्तों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जहां पहले पट्टियां धुंधली हो चुकी थीं, वहां रिफ्लेक्टर और सफेद पेंट से नई मार्किंग करवाई जा रही है। मोड़ वाले स्थानों पर घुमाव का संकेत भी स्पष्ट किया जा रहा है, ताकि रात और कोहरे में भी चालक दूरी और दिशा का सही अनुमान लगा सकें।
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रामभज तोमर ने बताया कि इस मार्ग पर लगातार हो रहे हादसों के मद्देनजर यह कार्य प्राथमिकता पर लिया गया है। नई पट्टियों और रिफ्लेक्टर से वाहन चालकों को सुविधा होगी, ओवरटेकिंग में सावधानी बढ़ेगी और पैदल व दोपहिया चालकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।
Trending Videos
धुंध से सड़क पर हो रहे हादसे
संवाद न्यूज एजेंसी
पुरूवाला (सिरमौर)। दून-पांवटा की सड़क पर घना कोहरा और धुंध से होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग ने एनएच 707 से जुड़ने वाले किशनकोट-करतारपुर-बांगरण मार्ग पर सफेद पट्टियां और रिफ्लेक्टर लगाने का काम शुरू कर दिया है। इसका उद्देश्य वाहन चालकों को स्पष्ट दिशा-संकेत दिखाना और सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को कम करना है।
दरअसल, पांवटा-राजबन एनएच 707 से जुड़ने वाला किशनकोट-बांगरण मुख्य मार्ग है। इन दिनों घने कोहरे में इस मार्ग पर वाहन दुर्घटनाओं की घटनाएं बढ़ जाती हैं। हाल ही में इसी मार्ग पर एक बड़ा ट्राला भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। सड़क के मोड़, घुमावदार हिस्सों और मुड़ने वाले रास्तों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जहां पहले पट्टियां धुंधली हो चुकी थीं, वहां रिफ्लेक्टर और सफेद पेंट से नई मार्किंग करवाई जा रही है। मोड़ वाले स्थानों पर घुमाव का संकेत भी स्पष्ट किया जा रहा है, ताकि रात और कोहरे में भी चालक दूरी और दिशा का सही अनुमान लगा सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रामभज तोमर ने बताया कि इस मार्ग पर लगातार हो रहे हादसों के मद्देनजर यह कार्य प्राथमिकता पर लिया गया है। नई पट्टियों और रिफ्लेक्टर से वाहन चालकों को सुविधा होगी, ओवरटेकिंग में सावधानी बढ़ेगी और पैदल व दोपहिया चालकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।