{"_id":"69230be9a074bce1ce0a1504","slug":"wahe-guru-wahe-guru-jo-bole-so-nihal-filled-the-atmosphere-with-devotion-nahan-news-c-177-1-nhn1002-165282-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: वाहे गुरु, वाहे गुरु, जो बोले सो निहाल से भक्तिमय हुआ माहौल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: वाहे गुरु, वाहे गुरु, जो बोले सो निहाल से भक्तिमय हुआ माहौल
विज्ञापन
चौगान मैदान में संगत को निहाल करते रागी जत्थे के सदस्य। संवाद
विज्ञापन
गुरुद्वारा श्री दशमेश अस्थान नाहन में मनाया शहीदी दिवस
रागी जत्थों ने कथा, गुरबाणी से संगत को किया निहाल
अटूट लंगर, चाय और स्नैक्स के स्टालों में हजारों संगत ने प्रसाद किया ग्रहण
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री दशमेश अस्थान नाहन और चौगान मैदान में भव्य गुरमत समागम का आयोजन किया गया। दिनभर रागी जत्थों ने कथा और गुरबाणी कीर्तन से संगत को निहाल किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान 'वाहे गुरु' और 'जो बोले सो निहाल की जयकारों से माहौल भक्तिमय बन गया। गुरुद्वारा परिसर और साथ लगते स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, सुखमनी सोसायटी सेवा दल नाहन, गुरु तेग बहादुर सेवा सोसायटी नाहन और चढ़दी कला सेवा जत्था नाहन के सहयोग से यह समागम आयोजित किया गया। सुबह 9:30 बजे से लेकर देर रात तक भाई जगतार सिंह खालसा, भाई कुलविंद्र सिंह, भाई गाजा सिंह, बाबा प्यारा सिंह, भाई हरप्रीत सिंह, अनहद वाणी जत्था और भाई गुरमीत सिंह सहित अन्य रागी जत्थों ने कीर्तन की प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम के दौरान अटूट लंगर का प्रबंध किया गया। इसमें हजारों संगत ने प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही चाय, ब्रेड पकोड़े आदि के विशेष स्टॉल भी संगत की सेवा के लिए लगाए गए। इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री दशमेश अस्थान के प्रधान सरदार अमृत शाह, मुख्य ग्रंथी भाई लक्ष्मण सिंह, प्रताप सिंह, अवकाश सिंह, हरजीत सिंह, सर्वजीत सिंह, पप्पू सिंह, इंद्रपाल सिंह, जोगिंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, हरजिंद्र सिंह, लाल सिंह सहित बड़ी संख्या में सिख समुदाय के सदस्य उपस्थित रहे।
Trending Videos
रागी जत्थों ने कथा, गुरबाणी से संगत को किया निहाल
अटूट लंगर, चाय और स्नैक्स के स्टालों में हजारों संगत ने प्रसाद किया ग्रहण
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री दशमेश अस्थान नाहन और चौगान मैदान में भव्य गुरमत समागम का आयोजन किया गया। दिनभर रागी जत्थों ने कथा और गुरबाणी कीर्तन से संगत को निहाल किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान 'वाहे गुरु' और 'जो बोले सो निहाल की जयकारों से माहौल भक्तिमय बन गया। गुरुद्वारा परिसर और साथ लगते स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, सुखमनी सोसायटी सेवा दल नाहन, गुरु तेग बहादुर सेवा सोसायटी नाहन और चढ़दी कला सेवा जत्था नाहन के सहयोग से यह समागम आयोजित किया गया। सुबह 9:30 बजे से लेकर देर रात तक भाई जगतार सिंह खालसा, भाई कुलविंद्र सिंह, भाई गाजा सिंह, बाबा प्यारा सिंह, भाई हरप्रीत सिंह, अनहद वाणी जत्था और भाई गुरमीत सिंह सहित अन्य रागी जत्थों ने कीर्तन की प्रस्तुतियां दीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम के दौरान अटूट लंगर का प्रबंध किया गया। इसमें हजारों संगत ने प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही चाय, ब्रेड पकोड़े आदि के विशेष स्टॉल भी संगत की सेवा के लिए लगाए गए। इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री दशमेश अस्थान के प्रधान सरदार अमृत शाह, मुख्य ग्रंथी भाई लक्ष्मण सिंह, प्रताप सिंह, अवकाश सिंह, हरजीत सिंह, सर्वजीत सिंह, पप्पू सिंह, इंद्रपाल सिंह, जोगिंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, हरजिंद्र सिंह, लाल सिंह सहित बड़ी संख्या में सिख समुदाय के सदस्य उपस्थित रहे।

चौगान मैदान में संगत को निहाल करते रागी जत्थे के सदस्य। संवाद