{"_id":"6962a2b9a00a88821502ada8","slug":"hrtc-bus-not-stopping-at-gullarwala-bus-stop-passengers-upset-solan-news-c-176-1-ssml1044-161061-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: गुल्लरवाला बस स्टॉप पर नहीं रुक रही एचआरटीसी की बस, यात्री परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: गुल्लरवाला बस स्टॉप पर नहीं रुक रही एचआरटीसी की बस, यात्री परेशान
विज्ञापन
विज्ञापन
नालागढ़-बद्दी वाया जोहड़जी रूट के चालक-परिचालक पर बस न रोकने के लगाए आरोप, आरएम से शिकायत
संवाद न्यूज एजेंसी
बद्दी (सोलन)। बद्दी नालागढ़ से बद्दी वाया जोहड़जी रूट पर चलने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस के गुल्लरवाला बस स्टॉप पर न रुकने से यात्रियों में भारी रोष है। यात्रियों ने इस संबंध में निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) अखिल अग्निहोत्री से लिखित शिकायत कर संबंधित चालक व परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ता हेमराज ने बताया कि यह बस निर्धारित स्टॉपेज होने के बावजूद गुल्लरवाला में नहीं रुक रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि 6 और 9 जनवरी को हाथ देने के बावजूद बस नहीं रोकी गई, जिससे जोहड़जी जाने वाले कई यात्री और कॉलेज जाने वाले विद्यार्थी बीच रास्ते में ही फंसे रह गए। यात्रियों का कहना है कि एक ओर निगम घाटे का रोना रोकर रूट बंद करने की बात करता है, वहीं दूसरी ओर बस खड़ी सवारियों को नहीं उठा रही है।
विद्यार्थियों और बुजुर्गों को हो रही परेशानी
सुबह 9 बजे के करीब चलने वाली इस बस में कॉलेज के छात्रों के अलावा ग्रामीणों की काफी भीड़ रहती है। बस न रुकने के कारण दैनिक यात्रियों और बुजुर्गों को निजी वाहनों या अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ता है, जिससे उनकी जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। यात्रियों ने मांग की है कि गुल्लरवाला स्टॉप पर बस रोकना सुनिश्चित किया जाए।
कोट
चालक से इस बारे में पूछताछ की गई है। चालक का तर्क है कि बस में सवारियां अधिक होने के कारण वह बस रोकने में असमर्थ रहे। आरएम ने आश्वासन दिया कि यदि इस रूट पर सवारियों की संख्या लगातार अधिक रहती है, तो जल्द ही यहां बड़ी बस उपलब्ध करवा दी जाएगी।
अखिल अग्निहोत्री,क्षेत्रीय प्रबंधक,एचआरटीसी,नालागढ़
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बद्दी (सोलन)। बद्दी नालागढ़ से बद्दी वाया जोहड़जी रूट पर चलने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस के गुल्लरवाला बस स्टॉप पर न रुकने से यात्रियों में भारी रोष है। यात्रियों ने इस संबंध में निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) अखिल अग्निहोत्री से लिखित शिकायत कर संबंधित चालक व परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ता हेमराज ने बताया कि यह बस निर्धारित स्टॉपेज होने के बावजूद गुल्लरवाला में नहीं रुक रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि 6 और 9 जनवरी को हाथ देने के बावजूद बस नहीं रोकी गई, जिससे जोहड़जी जाने वाले कई यात्री और कॉलेज जाने वाले विद्यार्थी बीच रास्ते में ही फंसे रह गए। यात्रियों का कहना है कि एक ओर निगम घाटे का रोना रोकर रूट बंद करने की बात करता है, वहीं दूसरी ओर बस खड़ी सवारियों को नहीं उठा रही है।
विद्यार्थियों और बुजुर्गों को हो रही परेशानी
सुबह 9 बजे के करीब चलने वाली इस बस में कॉलेज के छात्रों के अलावा ग्रामीणों की काफी भीड़ रहती है। बस न रुकने के कारण दैनिक यात्रियों और बुजुर्गों को निजी वाहनों या अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ता है, जिससे उनकी जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। यात्रियों ने मांग की है कि गुल्लरवाला स्टॉप पर बस रोकना सुनिश्चित किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
चालक से इस बारे में पूछताछ की गई है। चालक का तर्क है कि बस में सवारियां अधिक होने के कारण वह बस रोकने में असमर्थ रहे। आरएम ने आश्वासन दिया कि यदि इस रूट पर सवारियों की संख्या लगातार अधिक रहती है, तो जल्द ही यहां बड़ी बस उपलब्ध करवा दी जाएगी।
अखिल अग्निहोत्री,क्षेत्रीय प्रबंधक,एचआरटीसी,नालागढ़