{"_id":"6962a267eb9d6cc906029a24","slug":"three-opium-smugglers-from-up-arrested-sent-on-four-day-police-remand-solan-news-c-176-1-ssml1044-161066-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: अफीम के साथ पकड़े गए यूपी के तीन तस्कर चार दिन की पुलिस रिमांड पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: अफीम के साथ पकड़े गए यूपी के तीन तस्कर चार दिन की पुलिस रिमांड पर
विज्ञापन
विज्ञापन
हिमुडा कॉलोनी में बाइक के टूल बॉक्स से मिली थी अफीम, मुख्य सरगना की तलाश में पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी
बरोटीवाला (बद्दी)। बद्दी के फेज-चार स्थित हिमुडा कॉलोनी में अफीम की तस्करी करते पकड़े गए तीनों आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को नालागढ़ अदालत में पेश किया। अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को 13 जनवरी तक पुलिस की रिमांड पर भेज दिया है। अब रिमांड के दौरान पुलिस नशा तस्करी के इस नेटवर्क और इसके मुख्य सरगना का पता लगाने की कोशिश करेगी। गौरतलब है कि बीते दिन बद्दी पुलिस के विशेष सेल ने भटोलीकलां स्थित हिमुडा कॉलोनी में नाकेबंदी के दौरान एक बाइक को जांच के लिए रोका था। तलाशी लेने पर बाइक के टूल बॉक्स से 824 ग्राम अफीम बरामद हुई। बाइक पर तीन युवक सवार थे, जो पुलिस को देखकर घबरा गए थे। पकड़े गए तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान कृष्ण लाल (पुत्र गोधन लाल), दीन दयाल (पुत्र तेजपाल) और राकेश (पुत्र राम वीर सिंह) के रूप में हुई है। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने बीबीएन क्षेत्र में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ की जाएगी कि वे यह अफीम कहां से लाए थे और यहां किसे सप्लाई करने वाले थे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बरोटीवाला (बद्दी)। बद्दी के फेज-चार स्थित हिमुडा कॉलोनी में अफीम की तस्करी करते पकड़े गए तीनों आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को नालागढ़ अदालत में पेश किया। अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को 13 जनवरी तक पुलिस की रिमांड पर भेज दिया है। अब रिमांड के दौरान पुलिस नशा तस्करी के इस नेटवर्क और इसके मुख्य सरगना का पता लगाने की कोशिश करेगी। गौरतलब है कि बीते दिन बद्दी पुलिस के विशेष सेल ने भटोलीकलां स्थित हिमुडा कॉलोनी में नाकेबंदी के दौरान एक बाइक को जांच के लिए रोका था। तलाशी लेने पर बाइक के टूल बॉक्स से 824 ग्राम अफीम बरामद हुई। बाइक पर तीन युवक सवार थे, जो पुलिस को देखकर घबरा गए थे। पकड़े गए तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान कृष्ण लाल (पुत्र गोधन लाल), दीन दयाल (पुत्र तेजपाल) और राकेश (पुत्र राम वीर सिंह) के रूप में हुई है। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने बीबीएन क्षेत्र में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ की जाएगी कि वे यह अफीम कहां से लाए थे और यहां किसे सप्लाई करने वाले थे।