{"_id":"6962a35205fd162be50e09fc","slug":"report-drug-peddlers-to-the-police-their-names-will-be-kept-secret-solan-news-c-176-1-ssml1040-161050-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: नशा तस्करों की पुलिस को दें सूचना, नाम रखा जाएगा गुप्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: नशा तस्करों की पुलिस को दें सूचना, नाम रखा जाएगा गुप्त
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस चौकी सरली-छयोड खड्ड में चिट्टा मुक्त अभियान समिति की बैठक में बनी रणनीति
नशा तस्करों की सूचना देने वालों को मिलेगा इनाम
संवाद न्यूज एजेंसी
अर्की (सोलन)। उपमंडल के तहत पुलिस चौकी सरली-छयोड खड्ड में शनिवार को नशे के खिलाफ निर्णायक जंग छेड़ने के लिए युवा चिट्टा मुक्त अभियान समिति की बैठक आयोजित की गई। चौकी इंचार्ज विवेकानंद की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पंचायत स्तर पर सशक्त अभियान चलाने का फैसला लिया गया। बैठक में पुलिस टीम और समिति के सदस्यों ने ग्रामीणों से अपील की कि यदि कोई व्यक्ति चिट्टा बेचने या नशे की सप्लाई में संलिप्त पाया जाता है, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस ने स्पष्ट किया कि सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा और सरकार की नीति के अनुसार सूचनाकर्ता को इनाम भी दिया जाएगा। किसी भी समय सहायता के लिए 112 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर कांस्टेबल भीम चंद शर्मा, मन पाल, अंजना, समिति के अश्वनी कुमार, मानक ठाकुर, टेक चंद, नगीन चंद, धीरज, बाबू राम, प्रेम लाल, हेत राम, राकेश और पंकज कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
सामूहिक जिम्मेदारी से रुकेगा नशा
विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे बीडीसी सदस्य शशिकांत गौतम ने कहा कि चिट्टे के खिलाफ पंचायत स्तर पर सामूहिक रूप से कार्य करना समय की मांग है। समिति के प्रधान पवन कुमार ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाना है। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि जागरूक पंचायत ही अपने क्षेत्र को सुरक्षित रख सकती है। यह केवल पुलिस की नहीं, बल्कि समाज की साझा जिम्मेदारी है।
Trending Videos
नशा तस्करों की सूचना देने वालों को मिलेगा इनाम
संवाद न्यूज एजेंसी
अर्की (सोलन)। उपमंडल के तहत पुलिस चौकी सरली-छयोड खड्ड में शनिवार को नशे के खिलाफ निर्णायक जंग छेड़ने के लिए युवा चिट्टा मुक्त अभियान समिति की बैठक आयोजित की गई। चौकी इंचार्ज विवेकानंद की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पंचायत स्तर पर सशक्त अभियान चलाने का फैसला लिया गया। बैठक में पुलिस टीम और समिति के सदस्यों ने ग्रामीणों से अपील की कि यदि कोई व्यक्ति चिट्टा बेचने या नशे की सप्लाई में संलिप्त पाया जाता है, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस ने स्पष्ट किया कि सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा और सरकार की नीति के अनुसार सूचनाकर्ता को इनाम भी दिया जाएगा। किसी भी समय सहायता के लिए 112 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर कांस्टेबल भीम चंद शर्मा, मन पाल, अंजना, समिति के अश्वनी कुमार, मानक ठाकुर, टेक चंद, नगीन चंद, धीरज, बाबू राम, प्रेम लाल, हेत राम, राकेश और पंकज कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
सामूहिक जिम्मेदारी से रुकेगा नशा
विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे बीडीसी सदस्य शशिकांत गौतम ने कहा कि चिट्टे के खिलाफ पंचायत स्तर पर सामूहिक रूप से कार्य करना समय की मांग है। समिति के प्रधान पवन कुमार ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाना है। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि जागरूक पंचायत ही अपने क्षेत्र को सुरक्षित रख सकती है। यह केवल पुलिस की नहीं, बल्कि समाज की साझा जिम्मेदारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन