सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Solan News ›   If the bill is not paid, the smart meter will automatically disconnect the electricity connection.

Solan News: बिल जमा नहीं करवाया तो स्मार्ट मीटर से खुद कट जाएगा बिजली का कनेक्शन

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Wed, 21 Jan 2026 12:53 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
दोबारा बिजली का कनेक्शन लेने के लिए जमा करवाने होंगे 250 रुपये
Trending Videos

बिजली बोर्ड ने उपभोक्ताओं से बिल जमा करवाने की अपील की
संवाद न्यूज एजेंसी
दाड़लाघाट (सोलन)। विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के अंतर्गत आने वाले सभी बिजली उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिलों का शीघ्र भुगतान करने के निर्देश जारी किए गए हैं। सहायक अभियंता ई. विमल अत्री ने बताया कि बिजली आपूर्ति को सुचारु बनाए रखने के लिए यदि उपभोक्ताओं ने समय पर बकाया बिल जमा नहीं किए, तो स्मार्ट मीटर के माध्यम से उनके बिजली कनेक्शन स्वतः काट दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर के जरिये कनेक्शन कटने की स्थिति में मीटर से बाहर जाने वाली लाइन में बिजली आपूर्ति बंद हो जाएगी। उपभोक्ताओं को जिस तिथि तक का बिजली बिल बना होगा, उस तिथि तक का संपूर्ण बकाया बिल जमा करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही कनेक्शन पुनः चालू करवाने के लिए 250 रुपये की अलग से रसीद कटवानी होगी, जिसे कार्य दिवस में दोपहर 2:30 बजे तक जमा करना जरूरी रहेगा। रसीद जमा होने के लगभग 30 मिनट बाद बिजली आपूर्ति स्वतः बहाल हो जाएगी। सहायक अभियंता ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद उपभोक्ताओं को बिजली का भौतिक (मुद्रित) बिल घर पर उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। बिजली बिल उपभोक्ताओं के पंजीकृत मोबाइल नंबर और ई-मेल पर ऑनलाइन भेजा जाएगा। जिन उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है या बदल चुका है, वे बिजली बोर्ड कार्यालय में आकर इसे अपडेट करवा सकते हैं। उपभोक्ता अपने बिजली बिल को गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (एचपीएसईबीएल) के आधिकारिक मोबाइल एप के माध्यम से भी देख और डाउनलोड कर सकते हैं। बिजली बिलों का भुगतान बिजली बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट व मोबाइल एप के अलावा भीम एप, गूगल पे, अमेजन पे, पेटीएम, फोन पे, मोबिक्विक और फ्री चार्ज जैसे डिजिटल माध्यमों से किया जा सकता है। विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट ने सभी उपभोक्ताओं से समय पर बिजली बिल जमा कर अनावश्यक परेशानी से बचने और विभाग को सहयोग देने की अपील की है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed