{"_id":"696fe0f8b44df612850fd018","slug":"the-issue-of-drinking-water-shortage-was-raised-in-the-meeting-of-mahila-mandal-baga-solan-news-c-176-1-ssml1040-161699-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: महिला मंडल बागा की बैठक में उठा पेयजल किल्लत का मुद्दा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: महिला मंडल बागा की बैठक में उठा पेयजल किल्लत का मुद्दा
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा-पेयजल आपूर्ति के लिए बनाए स्टोरेज टैंक से रिस रहा पानी
संवाद न्यूज एजेंसी
दाड़लाघाट (सोलन)। अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रौड़ी के महिला मंडल बागा की बैठक में गांव में पेयजल समस्या को लेकर गंभीर चिंता जताई गई। बैठक में बताया गया कि गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए एक स्टोरेज टैंक का निर्माण किया गया है, लेकिन टैंक के एक हिस्से में प्लास्टर अधूरा है। महिला मंडल की प्रधान मीरा ठाकुर ने कहा कि इस कारण टैंक से लगातार पानी रिस रहा है और टैंक फटने की आशंका बनी हुई है। मीरा ठाकुर ने बताया कि इस समस्या के बारे में ग्राम पंचायत रौड़ी के प्रधान, उपप्रधान और सचिव को कई बार अवगत कराया गया, जिन्हें समस्या की जानकारी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार से भी अधूरे प्लास्टर को पूरा करने का आग्रह किया था, लेकिन ठेकेदार ने अभी तक कार्य शुरू नहीं किया। बैठक में महिला मंडल ने एक बार फिर संबंधित विभाग और पंचायत प्रशासन से आग्रह किया कि स्टोरेज टैंक का अधूरा प्लास्टर कार्य शीघ्र पूरा किया जाए, ताकि पानी की बर्बादी रोकी जा सके और भविष्य में किसी बड़े नुकसान से बचा जा सके।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
दाड़लाघाट (सोलन)। अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रौड़ी के महिला मंडल बागा की बैठक में गांव में पेयजल समस्या को लेकर गंभीर चिंता जताई गई। बैठक में बताया गया कि गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए एक स्टोरेज टैंक का निर्माण किया गया है, लेकिन टैंक के एक हिस्से में प्लास्टर अधूरा है। महिला मंडल की प्रधान मीरा ठाकुर ने कहा कि इस कारण टैंक से लगातार पानी रिस रहा है और टैंक फटने की आशंका बनी हुई है। मीरा ठाकुर ने बताया कि इस समस्या के बारे में ग्राम पंचायत रौड़ी के प्रधान, उपप्रधान और सचिव को कई बार अवगत कराया गया, जिन्हें समस्या की जानकारी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार से भी अधूरे प्लास्टर को पूरा करने का आग्रह किया था, लेकिन ठेकेदार ने अभी तक कार्य शुरू नहीं किया। बैठक में महिला मंडल ने एक बार फिर संबंधित विभाग और पंचायत प्रशासन से आग्रह किया कि स्टोरेज टैंक का अधूरा प्लास्टर कार्य शीघ्र पूरा किया जाए, ताकि पानी की बर्बादी रोकी जा सके और भविष्य में किसी बड़े नुकसान से बचा जा सके।