{"_id":"691a267968156568790e8f0d","slug":"mining-department-cracks-down-on-four-brick-kilns-issues-challans-for-illegal-soil-storage-solan-news-c-176-1-ssml1044-157315-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: चार ईंट भट्ठों पर खनन विभाग का शिकंजा, अवैध मिट्टी भंडारण पर कटे चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: चार ईंट भट्ठों पर खनन विभाग का शिकंजा, अवैध मिट्टी भंडारण पर कटे चालान
विज्ञापन
विज्ञापन
नालागढ़ में बिना अनुमति खनन कर रहे थे भट्ठा संचालक, भेजा गया नोटिस
विभाग ने संचालकों को भेजे नोटिस
संवाद न्यूज एजेंसी
नालागढ़ (सोलन)। नालागढ़ में अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए खनन विभाग ने चार ईंट भट्ठों पर शिकंजा कसा है। विभाग ने इन भट्ठों को अवैध रूप से मिट्टी का भंडारण करने पर चालान किए हैं और अब संचालकों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा। माइनिंग डिपार्टमेंट नालागढ़ की ओर से की गई इस कार्रवाई में नालागढ़ के चार ईंट भट्ठों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान भारी मात्रा में मिट्टी का अवैध भंडारण पाया गया। भट्ठा संचालक बिना किसी अनुमति के अवैध रूप से खनन करके मिट्टी का भंडारण कर ईंटों का उत्पादन चला रहे थे। माइनिंग डिपार्टमेंट नालागढ़ ने मौके पर ही इन चारों भट्ठों के चालान काटे हैं। अब नोटिस भेजकर संचालकों से जवाब तलब किया जाएगा। माइनिंग इंस्पेक्टर हेमराज ने बताया कि रूटीन चेकिंग के दौरान नालागढ़ के चार भट्ठों पर अवैध रूप से मिट्टी का भंडारण पाया गया, जिनके पास किसी तरह की अनुमति नहीं थी। उन्होंने कहा कि अगर इसके बाद भी कोई अवैध भंडारण करता है, तो उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। बता दें कि ईंट भट्ठों के संचालन के लिए नियमों के मुताबिक माइनिंग एरिया की एनवायरमेंट क्लीयरेंस (पर्यावरण मंजूरी) लेनी आवश्यक है, जिसके बिना संचालन नहीं किया जा सकता। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड हिमाचल ने भी बीबीएन (बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़) के तमाम ईंट भट्ठों को जुलाई माह में नोटिस जारी किए थे, जिसके बाद भी अभी तक आगामी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है।
50 हजार चालान का प्रावधान
नियमों के मुताबिक अवैध रूप से मिट्टी के भंडारण करने पर कम से कम 50 हजार का चालान और फिर 500 रुपये प्रति टन मिट्टी का जुर्माना वसूलने का प्रावधान है। एक बार चालान के बाद फिर भी उल्लंघना पाई जाती है तो एफआईआर दर्ज होगी।
Trending Videos
विभाग ने संचालकों को भेजे नोटिस
संवाद न्यूज एजेंसी
नालागढ़ (सोलन)। नालागढ़ में अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए खनन विभाग ने चार ईंट भट्ठों पर शिकंजा कसा है। विभाग ने इन भट्ठों को अवैध रूप से मिट्टी का भंडारण करने पर चालान किए हैं और अब संचालकों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा। माइनिंग डिपार्टमेंट नालागढ़ की ओर से की गई इस कार्रवाई में नालागढ़ के चार ईंट भट्ठों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान भारी मात्रा में मिट्टी का अवैध भंडारण पाया गया। भट्ठा संचालक बिना किसी अनुमति के अवैध रूप से खनन करके मिट्टी का भंडारण कर ईंटों का उत्पादन चला रहे थे। माइनिंग डिपार्टमेंट नालागढ़ ने मौके पर ही इन चारों भट्ठों के चालान काटे हैं। अब नोटिस भेजकर संचालकों से जवाब तलब किया जाएगा। माइनिंग इंस्पेक्टर हेमराज ने बताया कि रूटीन चेकिंग के दौरान नालागढ़ के चार भट्ठों पर अवैध रूप से मिट्टी का भंडारण पाया गया, जिनके पास किसी तरह की अनुमति नहीं थी। उन्होंने कहा कि अगर इसके बाद भी कोई अवैध भंडारण करता है, तो उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। बता दें कि ईंट भट्ठों के संचालन के लिए नियमों के मुताबिक माइनिंग एरिया की एनवायरमेंट क्लीयरेंस (पर्यावरण मंजूरी) लेनी आवश्यक है, जिसके बिना संचालन नहीं किया जा सकता। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड हिमाचल ने भी बीबीएन (बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़) के तमाम ईंट भट्ठों को जुलाई माह में नोटिस जारी किए थे, जिसके बाद भी अभी तक आगामी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है।
50 हजार चालान का प्रावधान
नियमों के मुताबिक अवैध रूप से मिट्टी के भंडारण करने पर कम से कम 50 हजार का चालान और फिर 500 रुपये प्रति टन मिट्टी का जुर्माना वसूलने का प्रावधान है। एक बार चालान के बाद फिर भी उल्लंघना पाई जाती है तो एफआईआर दर्ज होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन