{"_id":"6931d54b88f02276ad0efea5","slug":"police-crack-down-on-illegal-mining-set-up-permanent-checkpoints-near-kotian-and-timber-depots-solan-news-c-176-1-ssml1044-158484-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: पुलिस ने कसी अवैध खनन पर लगाम, कोटियां और लक्कड़ डिपो के पास लगाए स्थायी नाके","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: पुलिस ने कसी अवैध खनन पर लगाम, कोटियां और लक्कड़ डिपो के पास लगाए स्थायी नाके
विज्ञापन
विज्ञापन
हरियाणा सीमा से सटे क्षेत्रों में रात 11 से सुबह 5 बजे तक सख्ती
संवाद न्यूज एजेंसी
बरोटीवाला (सोलन)। बरोटीवाला पुलिस ने पिछले एक माह से अवैध खनन पर पूरी तरह से शिकंजा कस दिया है। हरियाणा राज्य से सटी सीमा होने के कारण रात के अंधेरे में बाहरी राज्यों से खनन माफिया खड्डों में घुसकर अवैध खनन करते थे, जिसकी स्थानीय लोग लगातार शिकायतें कर रहे थे। पुलिस ने इन गतिविधियों को रोकने के लिए उन संभावित स्थानों पर हर रोज नाके लगाने शुरू कर दिए हैं, जहां खनन होने की सबसे अधिक आशंका रहती है। इस सख्ती का नतीजा यह हुआ है कि पिछले एक माह में छुटपुट घटनाओं के अलावा बरोटीवाला क्षेत्र में खनन का कोई बड़ा मामला सामने नहीं आया है। पुलिस ने खनन माफिया को असहाय बनाने के लिए स्थायी नाके स्थापित किए हैं। ये नाके विशेष रूप से हरियाणा सीमा के साथ लगते कोटियां और लक्कड़ डिपो के पास बालद खड्ड में लगाए गए हैं। ये नाके का रात 11 से सुबह 5 बजे तक लगाए जा रहे हैं। यह वही समय होता है जब खनन माफिया सक्रिय होकर खड्डों को छलनी करने की कोशिश करते हैं। उधर, एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि बरोटीवाला में खनन माफिया सक्रिय हो गया था, जिसके चलते बरोटीवाला पुलिस ने यह स्थाई नाके लगाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा, पिछले एक माह में इस क्षेत्र में खनन माफिया पांव पसारने से कतरा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध खनन को रोकने के लिए यह नाके भविष्य में भी जारी रहेंगे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बरोटीवाला (सोलन)। बरोटीवाला पुलिस ने पिछले एक माह से अवैध खनन पर पूरी तरह से शिकंजा कस दिया है। हरियाणा राज्य से सटी सीमा होने के कारण रात के अंधेरे में बाहरी राज्यों से खनन माफिया खड्डों में घुसकर अवैध खनन करते थे, जिसकी स्थानीय लोग लगातार शिकायतें कर रहे थे। पुलिस ने इन गतिविधियों को रोकने के लिए उन संभावित स्थानों पर हर रोज नाके लगाने शुरू कर दिए हैं, जहां खनन होने की सबसे अधिक आशंका रहती है। इस सख्ती का नतीजा यह हुआ है कि पिछले एक माह में छुटपुट घटनाओं के अलावा बरोटीवाला क्षेत्र में खनन का कोई बड़ा मामला सामने नहीं आया है। पुलिस ने खनन माफिया को असहाय बनाने के लिए स्थायी नाके स्थापित किए हैं। ये नाके विशेष रूप से हरियाणा सीमा के साथ लगते कोटियां और लक्कड़ डिपो के पास बालद खड्ड में लगाए गए हैं। ये नाके का रात 11 से सुबह 5 बजे तक लगाए जा रहे हैं। यह वही समय होता है जब खनन माफिया सक्रिय होकर खड्डों को छलनी करने की कोशिश करते हैं। उधर, एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि बरोटीवाला में खनन माफिया सक्रिय हो गया था, जिसके चलते बरोटीवाला पुलिस ने यह स्थाई नाके लगाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा, पिछले एक माह में इस क्षेत्र में खनन माफिया पांव पसारने से कतरा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध खनन को रोकने के लिए यह नाके भविष्य में भी जारी रहेंगे।