{"_id":"63389762c46e5a1c55118268","slug":"school-dress-sample-fail-in-solan-solan-news-sml4235935180","type":"story","status":"publish","title_hn":"स्कूल बैग के सैंपल फेल, वापस भेजी सप्लाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
स्कूल बैग के सैंपल फेल, वापस भेजी सप्लाई
विज्ञापन

School Dress Sample Fail in Solan
सोलन। शिक्षा विभाग सोलन के पास पहुंचे स्कूल बैग के सैंपल फेल हो गए है। इसमें जिला के शिक्षा खंड धुंदन और धर्मपुर के पास पहुंचे बैग छोटे और कई ओवर साइज के आए हैं। शिक्षा विभाग के पास आई बैग की सप्लाई को अब वापिस कर दिया है। वहीं अब दूसरी सप्लाई भेजने को कहा है। बता दें कि इस वर्ष का शिक्षा सत्र आधे से ज्यादा बीत गया है, लेकिन अभी तक जिला के कई शिक्षा खंडों में विद्यार्थियों को स्कूल बैग ही नहीं मिल पाए हैं।
जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पहली, तीसरी, छठी और नौवीं कक्षा के करीब 6,000 विद्यार्थियों को निशुल्क स्कूल बैग मिलने हैं। शिक्षा विभाग के पास स्कूल बैग के सैंपल एक माह पहले पहुंच गए थे, जिसके सैंपल जांच में काफी समय लग गया। वहीं अब इन सैंपलों की रिपोर्ट शिक्षा विभाग को मिल गई है, जिसमें इन्हें रिजेक्ट कर दिया है।
जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने बैग की गुणवत्ता, आकार और रंग को जांचने के लिए सैंपल शिमला भेजे थे। यहां से रिपोर्ट मिलने वाली रिपोर्ट के आधार पर विद्यार्थियों को वितरण कार्य किया जाना था। जिले के स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थी पिछले दो साल से बैग का इंतजार कर रहे है।
उधर, शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक दीवान चंदेल ने बताया कि धुंदन और धर्मपुर स्कूल पहुंची सप्लाई में बैग का आकार सही नहीं है। जिसके बाद इसे रिजेक्ट कर वापिस भेज दिया है। जल्द ही विभाग के पास दूसरी सप्लाई पहुंच जाएगी। जिसके बाद बैग का वितरण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
विज्ञापन

Trending Videos
जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पहली, तीसरी, छठी और नौवीं कक्षा के करीब 6,000 विद्यार्थियों को निशुल्क स्कूल बैग मिलने हैं। शिक्षा विभाग के पास स्कूल बैग के सैंपल एक माह पहले पहुंच गए थे, जिसके सैंपल जांच में काफी समय लग गया। वहीं अब इन सैंपलों की रिपोर्ट शिक्षा विभाग को मिल गई है, जिसमें इन्हें रिजेक्ट कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने बैग की गुणवत्ता, आकार और रंग को जांचने के लिए सैंपल शिमला भेजे थे। यहां से रिपोर्ट मिलने वाली रिपोर्ट के आधार पर विद्यार्थियों को वितरण कार्य किया जाना था। जिले के स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थी पिछले दो साल से बैग का इंतजार कर रहे है।
उधर, शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक दीवान चंदेल ने बताया कि धुंदन और धर्मपुर स्कूल पहुंची सप्लाई में बैग का आकार सही नहीं है। जिसके बाद इसे रिजेक्ट कर वापिस भेज दिया है। जल्द ही विभाग के पास दूसरी सप्लाई पहुंच जाएगी। जिसके बाद बैग का वितरण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।