{"_id":"697df54fdb46ca00c8046771","slug":"15-lakh-digital-library-inaugurated-at-ambehra-school-una-news-c-93-1-ssml1047-180020-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: अंबेहड़ा स्कूल में 15 लाख से बने डिजिटल पुस्तकालय का शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: अंबेहड़ा स्कूल में 15 लाख से बने डिजिटल पुस्तकालय का शुभारंभ
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने किया आगाज
विद्यार्थी डिजिटल युग के अनुरूप ज्ञान अर्जित कर सकेंगे
संवाद न्यूज एजेंसी
जोल(ऊना)। शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण पहल के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंबेहड़ा में डिजिटल पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया। इस डिजिटल पुस्तकालय का उद्घाटन चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
डिजिटल पुस्तकालय के शुभारंभ से विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से अध्ययन सामग्री उपलब्ध होगी, जिससे उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार होगा और वे डिजिटल युग के अनुरूप ज्ञान अर्जित कर सकेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमन कुमार शर्मा ने बताया कि यह पहल विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं एवं उच्च शिक्षा की तैयारी में विशेष रूप से सहायक सिद्ध होगी।
इस अवसर पर विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने शिक्षा के क्षेत्र में दो महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने प्राथमिक स्कूल के भवन निर्माण के लिए 15 लाख रुपये तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्लेटपोश कमरों के पुनर्निर्माण के लिए 5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने विधायक से स्कूल के वॉलीबाल ग्राउंड को पक्का करवाने की मांग रखी। विधायक बबलू ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को ग्राउंड पक्का करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आधुनिक शिक्षा सुविधाएं विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य की नींव हैं और स्कूलों के आधारभूत ढांचे को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है।
Trending Videos
विद्यार्थी डिजिटल युग के अनुरूप ज्ञान अर्जित कर सकेंगे
संवाद न्यूज एजेंसी
जोल(ऊना)। शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण पहल के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंबेहड़ा में डिजिटल पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया। इस डिजिटल पुस्तकालय का उद्घाटन चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
डिजिटल पुस्तकालय के शुभारंभ से विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से अध्ययन सामग्री उपलब्ध होगी, जिससे उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार होगा और वे डिजिटल युग के अनुरूप ज्ञान अर्जित कर सकेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमन कुमार शर्मा ने बताया कि यह पहल विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं एवं उच्च शिक्षा की तैयारी में विशेष रूप से सहायक सिद्ध होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने शिक्षा के क्षेत्र में दो महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने प्राथमिक स्कूल के भवन निर्माण के लिए 15 लाख रुपये तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्लेटपोश कमरों के पुनर्निर्माण के लिए 5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने विधायक से स्कूल के वॉलीबाल ग्राउंड को पक्का करवाने की मांग रखी। विधायक बबलू ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को ग्राउंड पक्का करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आधुनिक शिक्षा सुविधाएं विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य की नींव हैं और स्कूलों के आधारभूत ढांचे को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है।
