{"_id":"697df349e554814fc5032780","slug":"a-grand-procession-was-taken-out-on-the-occasion-of-guru-ravidas-jayanti-una-news-c-93-1-una1002-180026-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: गुरु रविदास जयंती पर्व पर निकाली भव्य शोभायात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: गुरु रविदास जयंती पर्व पर निकाली भव्य शोभायात्रा
विज्ञापन
विज्ञापन
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा, धार्मिक जयकारों से गूंजे क्षेत्र
श्रद्धालुओं को गुरु रविदास के बताए मार्ग पर चलने का संदेश
संवाद न्यूज एजेंसी
अंब/दौलतपुर चौक/पंडोगा (ऊना)। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शनिवार को गुरु रविदास जयंती पर्व हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। अंब में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। अंब में आयोजित कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग के चेयरमैन कुलदीप कुमार ने विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने गुरु रविदास मंदिर अंब में माथा टेककर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद वे शोभायात्रा में भी सम्मिलित हुए और श्रद्धालुओं को गुरु रविदास के बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया। मंदिर कमेटी के सेवादार धनीराम ने बताया कि इस वर्ष भी गुरु रविदास के प्रकाश पर्व को लेकर संगत में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में भव्य शोभायात्रा का आयोजन कर गुरु जी की महिमा का गुणगान किया गया।
उधर, दौलतपुर चौक क्षेत्र में गुरु रविदास जयंती पर रविदास मंदिर डंगोह खास की ओर से रविवार को विशाल एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा डंगोह खास से प्रारंभ होकर पिरथीपुर, दौलतपुर चौक सहित आसपास के विभिन्न गांवों से होती हुई पुनः रविदास मंदिर डंगोह खास में संपन्न हुई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने गुरु रविदास की वाणी और शिक्षाओं का गुणगान कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मंदिर कमेटी ने जानकारी दी कि रविवार एक फरवरी को सतगुरु संत रविदास का 649वां प्रकाश उत्सव श्रद्धा एवं उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम के अनुसार सुबह नौ बजे झंडा रस्म अदा की जाएगी। इसके बाद सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक शबद कीर्तन एवं धार्मिक प्रवचनों का आयोजन होगा।
Trending Videos
श्रद्धालुओं को गुरु रविदास के बताए मार्ग पर चलने का संदेश
संवाद न्यूज एजेंसी
अंब/दौलतपुर चौक/पंडोगा (ऊना)। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शनिवार को गुरु रविदास जयंती पर्व हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। अंब में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। अंब में आयोजित कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग के चेयरमैन कुलदीप कुमार ने विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने गुरु रविदास मंदिर अंब में माथा टेककर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद वे शोभायात्रा में भी सम्मिलित हुए और श्रद्धालुओं को गुरु रविदास के बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया। मंदिर कमेटी के सेवादार धनीराम ने बताया कि इस वर्ष भी गुरु रविदास के प्रकाश पर्व को लेकर संगत में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में भव्य शोभायात्रा का आयोजन कर गुरु जी की महिमा का गुणगान किया गया।
उधर, दौलतपुर चौक क्षेत्र में गुरु रविदास जयंती पर रविदास मंदिर डंगोह खास की ओर से रविवार को विशाल एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा डंगोह खास से प्रारंभ होकर पिरथीपुर, दौलतपुर चौक सहित आसपास के विभिन्न गांवों से होती हुई पुनः रविदास मंदिर डंगोह खास में संपन्न हुई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने गुरु रविदास की वाणी और शिक्षाओं का गुणगान कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मंदिर कमेटी ने जानकारी दी कि रविवार एक फरवरी को सतगुरु संत रविदास का 649वां प्रकाश उत्सव श्रद्धा एवं उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम के अनुसार सुबह नौ बजे झंडा रस्म अदा की जाएगी। इसके बाद सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक शबद कीर्तन एवं धार्मिक प्रवचनों का आयोजन होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
