{"_id":"697c9c81dcc2aff31d0c7112","slug":"drona-mahadev-temple-shivbari-fair-declared-as-district-level-una-news-c-93-1-una1002-179882-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: द्रोण महादेव मंदिर शिवबाड़ी मेला जिला स्तरीय घोषित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: द्रोण महादेव मंदिर शिवबाड़ी मेला जिला स्तरीय घोषित
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदेश सरकार ने जारी की अधिसूचना, हजारों की संख्या में पहुंचते हां श्रद्धालु
पिछले वर्ष शिवबाड़ी मेले में मुख्यमंत्री की पत्नी कमलेश ठाकुर के समक्ष रखी थी मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
गगरेट (ऊना)। क्षेत्र के प्रसिद्ध द्रोण महादेव मंदिर शिवबाड़ी अंबोटा में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला दो दिवसीय शिवबाड़ी मेला अब जिला स्तरीय मेला होगा। प्रदेश सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। पिछले वर्ष शिवबाड़ी मेले में बतौर मुख्यातिथि शामिल होने पहुंची मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर के समक्ष विधायक राकेश कालिया ने मेले को जिला स्तरीय घोषित करने की मांग रखी थी। विधायक राकेश कालिया के निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप अब यह मेला जिला स्तरीय मेला घोषित हो सका है। द्रोण महादेव मंदिर में आयोजित होने वाला शिवबाड़ी मेला जिला ऊना के प्राचीन और ऐतिहासिक मेलों में शामिल है। यह मेला पूर्वकाल से ही पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाता रहा है। दो दिवसीय यह मेला हर वर्ष बैसाखी के बाद आने वाले दूसरे शनिवार को आरंभ होता है। मेले के पहले दिन श्रद्धालु झूलों का आनंद लेते हैं और विभिन्न दुकानों से खरीदारी करते हैं, जबकि दूसरे दिन पारंपरिक मिट्टी के बर्तनों की खरीदारी की विशेष परंपरा है।
लोक मान्यता है कि शिवबाड़ी मेले के दौरान भगवान शिव किसी न किसी रूप में यहां विराजमान रहते हैं। पहले इस मेले का आयोजन स्थानीय कमेटी की ओर से किया जाता था, लेकिन शिवबाड़ी मंदिर के अधिग्रहण के बाद अब इसका संचालन मंदिर प्रशासन की ओर से किया जा रहा है। लंबे समय से क्षेत्रवासी इस मेले को जिला स्तरीय मेला घोषित करने की मांग कर रहे थे। एसडीएम सौमिल गौतम के मंदिर उपायुक्त के रूप में कार्यभार संभालने के बाद विधायक राकेश कालिया की सहमति से यह मांग पूरी हो सकी।
विधायक राकेश कालिया ने शिवबाड़ी मेले को जिला स्तरीय मेला घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह मेला केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि जिला ऊना की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है।
बॉक्स
15 फरवरी को आयोजित होगा महाशिवरात्रि पर्व
द्रोण महादेव मंदिर शिवबाड़ी अंबोटा में प्रदेश ही नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। महाशिवरात्रि पर्व पर यहां 40 से 50 हजार श्रद्धालु पवित्र शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं। मंदिर प्रशासन ने इस पर्व को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह मंदिर धार्मिक पर्यटन के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में भी उभर रहा है। मां चिंतपूर्णी के दर्शन के लिए जाने वाले असंख्य श्रद्धालु मां चिंतपूर्णी के चार महारुद्रों में से एक माने जाने वाले द्रोण महादेव के दरबार में शीश नवाकर ही आगे बढ़ते हैं।
Trending Videos
पिछले वर्ष शिवबाड़ी मेले में मुख्यमंत्री की पत्नी कमलेश ठाकुर के समक्ष रखी थी मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
गगरेट (ऊना)। क्षेत्र के प्रसिद्ध द्रोण महादेव मंदिर शिवबाड़ी अंबोटा में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला दो दिवसीय शिवबाड़ी मेला अब जिला स्तरीय मेला होगा। प्रदेश सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। पिछले वर्ष शिवबाड़ी मेले में बतौर मुख्यातिथि शामिल होने पहुंची मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर के समक्ष विधायक राकेश कालिया ने मेले को जिला स्तरीय घोषित करने की मांग रखी थी। विधायक राकेश कालिया के निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप अब यह मेला जिला स्तरीय मेला घोषित हो सका है। द्रोण महादेव मंदिर में आयोजित होने वाला शिवबाड़ी मेला जिला ऊना के प्राचीन और ऐतिहासिक मेलों में शामिल है। यह मेला पूर्वकाल से ही पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाता रहा है। दो दिवसीय यह मेला हर वर्ष बैसाखी के बाद आने वाले दूसरे शनिवार को आरंभ होता है। मेले के पहले दिन श्रद्धालु झूलों का आनंद लेते हैं और विभिन्न दुकानों से खरीदारी करते हैं, जबकि दूसरे दिन पारंपरिक मिट्टी के बर्तनों की खरीदारी की विशेष परंपरा है।
लोक मान्यता है कि शिवबाड़ी मेले के दौरान भगवान शिव किसी न किसी रूप में यहां विराजमान रहते हैं। पहले इस मेले का आयोजन स्थानीय कमेटी की ओर से किया जाता था, लेकिन शिवबाड़ी मंदिर के अधिग्रहण के बाद अब इसका संचालन मंदिर प्रशासन की ओर से किया जा रहा है। लंबे समय से क्षेत्रवासी इस मेले को जिला स्तरीय मेला घोषित करने की मांग कर रहे थे। एसडीएम सौमिल गौतम के मंदिर उपायुक्त के रूप में कार्यभार संभालने के बाद विधायक राकेश कालिया की सहमति से यह मांग पूरी हो सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक राकेश कालिया ने शिवबाड़ी मेले को जिला स्तरीय मेला घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह मेला केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि जिला ऊना की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है।
बॉक्स
15 फरवरी को आयोजित होगा महाशिवरात्रि पर्व
द्रोण महादेव मंदिर शिवबाड़ी अंबोटा में प्रदेश ही नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। महाशिवरात्रि पर्व पर यहां 40 से 50 हजार श्रद्धालु पवित्र शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं। मंदिर प्रशासन ने इस पर्व को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह मंदिर धार्मिक पर्यटन के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में भी उभर रहा है। मां चिंतपूर्णी के दर्शन के लिए जाने वाले असंख्य श्रद्धालु मां चिंतपूर्णी के चार महारुद्रों में से एक माने जाने वाले द्रोण महादेव के दरबार में शीश नवाकर ही आगे बढ़ते हैं।