{"_id":"693ab1a9db2f4360a90398ba","slug":"government-buses-did-not-run-on-50-routes-private-buses-were-full-passengers-were-in-trouble-una-news-c-93-1-ssml1047-174803-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: 50 रूटों पर नहीं चलीं सरकारी बसें, निजी फुल, मुश्किल में रहे मुसाफिर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: 50 रूटों पर नहीं चलीं सरकारी बसें, निजी फुल, मुश्किल में रहे मुसाफिर
विज्ञापन
ऊना में बसें रूट पर न चलने के कारण बस स्टेंड़ में इंतजार करते विद्यार्थी । संवाद
- फोटो : राम मंदिर के शिखर पर बृहस्पतिवार की अल सुबह लहराती धर्मध्वजा
विज्ञापन
परिवहन
निजी बसों में बढ़ी भीड़, सरकार के मंडी में संकल्प महासम्मेलन के लिए गईं निगम की बसें
कामकाज के सिलसिले से आने-जाने वाले यात्री हुए परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर वीरवार को मंडी में आयोजित संकल्प सम्मेलन के लिए ऊना डिपो की 52 बसें बुक की गई थीं। इतने बड़े स्तर पर बसें भेजे जाने के कारण आम यात्रियों को पूरे दिन भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लगभग 50 लोकल रूटों पर बस सेवा ठप रही, जिससे बस स्टैंड पर यात्रियों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। निगम की बसें उपलब्ध न होने से निजी बसों में भीड़ बढ़ गई। निगम की बसों पर निर्भर रहने वाले यात्री विशेषकर वे जिनके पास विभिन्न प्रकार के रियायती पास हैं, उनको निजी बसों में पूरा किराया चुकाना पड़ा। सुबह के समय वर्किंग डे होने के चलते स्कूल–कॉलेज के विद्यार्थी और नौकरीपेशा लोग सबसे अधिक प्रभावित हुए। कई स्थानों पर लोग बसों की प्रतीक्षा करते रहे, जबकि कुछ को अपने निजी वाहनों से दफ्तर पहुंचना पड़ा। जिला मुख्यालय के साथ ही उपमंडलों में भी यही स्थिति रही। ऊना डिपो के जिले में कुल 110 लोकल रूट हैं, जिनमें से आधे रूटों पर वीरवार को निगम की एक भी बस नहीं चल सकी। हालांकि लंबी दूरी की बसों का संचालन सामान्य रहा।
निगम की 52 बसें वीरवार सुबह मंडी में आयोजित संकल्प सम्मेलन के लिए भेजी गईं। इस कारण 50 रूटों पर बसों का संचालन नहीं हो पाया। शुक्रवार से नियमित रूप से बसों का संचालन बहाल कर दिया जाएगा। -सुरेश धीमान, डीडीएम, एचआरटीसी ऊना
Trending Videos
निजी बसों में बढ़ी भीड़, सरकार के मंडी में संकल्प महासम्मेलन के लिए गईं निगम की बसें
कामकाज के सिलसिले से आने-जाने वाले यात्री हुए परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर वीरवार को मंडी में आयोजित संकल्प सम्मेलन के लिए ऊना डिपो की 52 बसें बुक की गई थीं। इतने बड़े स्तर पर बसें भेजे जाने के कारण आम यात्रियों को पूरे दिन भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लगभग 50 लोकल रूटों पर बस सेवा ठप रही, जिससे बस स्टैंड पर यात्रियों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। निगम की बसें उपलब्ध न होने से निजी बसों में भीड़ बढ़ गई। निगम की बसों पर निर्भर रहने वाले यात्री विशेषकर वे जिनके पास विभिन्न प्रकार के रियायती पास हैं, उनको निजी बसों में पूरा किराया चुकाना पड़ा। सुबह के समय वर्किंग डे होने के चलते स्कूल–कॉलेज के विद्यार्थी और नौकरीपेशा लोग सबसे अधिक प्रभावित हुए। कई स्थानों पर लोग बसों की प्रतीक्षा करते रहे, जबकि कुछ को अपने निजी वाहनों से दफ्तर पहुंचना पड़ा। जिला मुख्यालय के साथ ही उपमंडलों में भी यही स्थिति रही। ऊना डिपो के जिले में कुल 110 लोकल रूट हैं, जिनमें से आधे रूटों पर वीरवार को निगम की एक भी बस नहीं चल सकी। हालांकि लंबी दूरी की बसों का संचालन सामान्य रहा।
निगम की 52 बसें वीरवार सुबह मंडी में आयोजित संकल्प सम्मेलन के लिए भेजी गईं। इस कारण 50 रूटों पर बसों का संचालन नहीं हो पाया। शुक्रवार से नियमित रूप से बसों का संचालन बहाल कर दिया जाएगा। -सुरेश धीमान, डीडीएम, एचआरटीसी ऊना
विज्ञापन
विज्ञापन