{"_id":"6936bd66956aeeb9330a73c2","slug":"harsa-children-hoisted-the-flag-in-the-district-level-childrens-fair-una-news-c-93-1-ssml1047-174460-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: जिला स्तरीय बाल मेले में हारसा के बच्चों ने लहराया परचम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: जिला स्तरीय बाल मेले में हारसा के बच्चों ने लहराया परचम
विज्ञापन
विज्ञापन
विभिन्न गतिविधियों में विद्यार्थियों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
ईशान शर्मा और आयशा ने बौद्धिक क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
संवाद न्यूज एजेंसी
बड़ूही (ऊना)। पीएम श्री राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला हारसा के विद्यार्थियों ने डाइट ऊना में आयोजित जिला स्तरीय पीएम श्री स्कूल बाल मेले में शानदार प्रदर्शन किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली परिचय देते हुए कई श्रेणियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया। बाल मेले के तहत आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (चौथी से पांचवीं कक्षा) में विद्यालय के ईशान शर्मा और आयशा मल्होत्रा ने प्रथम स्थान हासिल कर अपनी बौद्धिक क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वहीं, एकल गायन प्रतियोगिता में लक्ष जस्सल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर निर्णायक मंडल को मंत्रमुग्ध कर दिया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में समायश शर्मा ने अपनी शानदार प्रस्तुति से पहला स्थान हासिल किया। इसके अलावा समूह नृत्य प्रतियोगिता (चौथी से पांचवीं कक्षा) में अक्षिता, वंशिका, अनामिका, यशिका, एंजल और लक्षिता की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय की सांस्कृतिक प्रतिभा को उजागर किया। विज्ञान प्रयोग एवं प्रदर्शन प्रतियोगिता में भी कक्षा पांचवीं के ईशान शर्मा और आयशा मल्होत्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। विद्यालय के बच्चों की ओर से हर वर्ष बेहतर प्रदर्शन किए जाने की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के उपलक्ष्य में पीएम श्री राजकीय प्राथमिक पाठशाला हारसा में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन और अभिभावकों ने भी विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के सर्वांगीण विकास को बल मिलता है।
Trending Videos
ईशान शर्मा और आयशा ने बौद्धिक क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
संवाद न्यूज एजेंसी
बड़ूही (ऊना)। पीएम श्री राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला हारसा के विद्यार्थियों ने डाइट ऊना में आयोजित जिला स्तरीय पीएम श्री स्कूल बाल मेले में शानदार प्रदर्शन किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली परिचय देते हुए कई श्रेणियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया। बाल मेले के तहत आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (चौथी से पांचवीं कक्षा) में विद्यालय के ईशान शर्मा और आयशा मल्होत्रा ने प्रथम स्थान हासिल कर अपनी बौद्धिक क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वहीं, एकल गायन प्रतियोगिता में लक्ष जस्सल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर निर्णायक मंडल को मंत्रमुग्ध कर दिया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में समायश शर्मा ने अपनी शानदार प्रस्तुति से पहला स्थान हासिल किया। इसके अलावा समूह नृत्य प्रतियोगिता (चौथी से पांचवीं कक्षा) में अक्षिता, वंशिका, अनामिका, यशिका, एंजल और लक्षिता की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय की सांस्कृतिक प्रतिभा को उजागर किया। विज्ञान प्रयोग एवं प्रदर्शन प्रतियोगिता में भी कक्षा पांचवीं के ईशान शर्मा और आयशा मल्होत्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। विद्यालय के बच्चों की ओर से हर वर्ष बेहतर प्रदर्शन किए जाने की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के उपलक्ष्य में पीएम श्री राजकीय प्राथमिक पाठशाला हारसा में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन और अभिभावकों ने भी विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के सर्वांगीण विकास को बल मिलता है।