{"_id":"6936c7bc97ac449a2d02e1b8","slug":"two-families-in-indira-nagar-clash-over-a-dog-una-news-c-93-1-ssml1047-174483-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: मोहल्ला इंदिरा नगर के दो परिवार कुत्ते को लेकर आपस में भिड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: मोहल्ला इंदिरा नगर के दो परिवार कुत्ते को लेकर आपस में भिड़े
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन लोग नागरिक अस्पताल में भर्ती, पुलिस तक पहुंचा मामला
संवाद न्यूज एजेंसी
नंगल (ऊना)। नंगल के मोहल्ला इंदिरा नंगल में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बताया जा रहा है कि इन परिवारों के बीच पहले भी विवाद और मारपीट की घटना सामने आ चुकी है। नंगल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक पक्ष ने आरोप लगाया कि उन्होंने 28 नवंबर को पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई न होने के कारण दोनों पक्ष फिर से भिड़ गए। नंगल नगर काउंसिल में सफाई सेवक के रूप में कार्यरत सुलेंद्र कुमार ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाला राजकुमार जब अपने पालतू कुत्ते को घुमाने आते हैं तो उनके घर के बाहर गंदगी फैला जाते हैं। इस पर एतराज जताने पर राजकुमार अपने परिवार की महिलाओं के साथ आकर मारपीट करने लगा।
वहीं, दूसरे पक्ष राजकुमार और अस्पताल में भर्ती उसकी बेटी काजल ने आरोप लगाया कि सुलेंद्र के परिवार ने उनके साथ डंडों और लाठियों से हमला किया। उनका कहना है कि कुत्तों को लेकर ही अक्सर सुलेंद्र के परिवार की उनसे कहासुनी होती रहती है।
जांच अधिकारी एएसआई केशव कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट की जड़ राजकुमार का पालतू कुत्ता ही है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। जो भी पक्ष दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नंगल (ऊना)। नंगल के मोहल्ला इंदिरा नंगल में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बताया जा रहा है कि इन परिवारों के बीच पहले भी विवाद और मारपीट की घटना सामने आ चुकी है। नंगल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक पक्ष ने आरोप लगाया कि उन्होंने 28 नवंबर को पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई न होने के कारण दोनों पक्ष फिर से भिड़ गए। नंगल नगर काउंसिल में सफाई सेवक के रूप में कार्यरत सुलेंद्र कुमार ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाला राजकुमार जब अपने पालतू कुत्ते को घुमाने आते हैं तो उनके घर के बाहर गंदगी फैला जाते हैं। इस पर एतराज जताने पर राजकुमार अपने परिवार की महिलाओं के साथ आकर मारपीट करने लगा।
वहीं, दूसरे पक्ष राजकुमार और अस्पताल में भर्ती उसकी बेटी काजल ने आरोप लगाया कि सुलेंद्र के परिवार ने उनके साथ डंडों और लाठियों से हमला किया। उनका कहना है कि कुत्तों को लेकर ही अक्सर सुलेंद्र के परिवार की उनसे कहासुनी होती रहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच अधिकारी एएसआई केशव कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट की जड़ राजकुमार का पालतू कुत्ता ही है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। जो भी पक्ष दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।