{"_id":"6936c10262cbf4c79a083f5f","slug":"we-are-collecting-evidence-of-the-jugalbandi-of-some-congress-and-bjp-leaders-raizada-una-news-c-93-1-una1002-174485-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"कांग्रेस और भाजपा के कुछ नेताओं की जुगलबंदी के सबूत कर रहे इकट्ठा : रायजादा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कांग्रेस और भाजपा के कुछ नेताओं की जुगलबंदी के सबूत कर रहे इकट्ठा : रायजादा
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने कांग्रेस और भाजपा नेताओं पर किया तीखा प्रहार
बोले. जल्द ही खोलेंगे कच्चे चिट्ठे, भाजपाइयों ने सरकारी दुकानें सबलेट पर दीं
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। ऊना सदर से पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने कुछ कांग्रेस और भाजपा नेताओं पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि हाल ही में कई नेता सार्वजनिक मंचों पर यह दावा करते दिखाई दे रहे हैं कि उनका कोई कारोबार क्रशर, होटल या आय का बड़ा स्रोत नहीं है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि यदि इन नेताओं के पास आय का कोई साधन नहीं है तो वे इतना भारी-भरकम राजनीतिक और व्यक्तिगत तामझाम कैसे चला रहे हैं। यहां जारी प्रेस बयान में रायजादा ने पूछा कि बिना आय के ये नेता लगातार चुनाव कैसे लड़ते हैं। राजनीति में सक्रिय रहते हुए ये अपना इतना बड़ा खर्च कहां से चला रहे हैं। कांग्रेस और भाजपा के कुछ नेताओं की जुगलबंदी को लेकर वे ठोस सबूत इकट्ठा कर रहे हैं और आने वाले दिनों में मीडिया के सामने सारे कच्चे चिट्ठे खोलेंगे। रायजादा ने भाजपा के एक स्थानीय नेता पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी दुकानें पहले से ही सवालों के घेरे में हैं, लेकिन इसके अलावा भी कई भाजपाई ऐसे हैं जिन्होंने सरकारी दुकानें लेकर नियमों की खुली धज्जियां उड़ाई हैं। स्पष्ट किया कि इस पूरे मामले का रिकॉर्ड इकट्ठा किया जा रहा है और इसे संबंधित मंत्री तक पहुंचाया जाएगा। उसके बाद देखते हैं कि मंत्री इस पर कार्रवाई करते हैं या नहीं।
आशु पुरी गरीबों के मसीहा, राजनीतिक द्वेष में किया बदनाम
रायजादा ने भाजपा नेता पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आशु पुरी जैसे समाजसेवी व्यक्ति पर खनन माफिया जैसे आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबां में झांककर देखें। आशु पुरी ने हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों के हित में काम किया है और उनकी ईमानदारी व सामाजिक योगदान पर उंगली उठाना राजनीतिक द्वेष से प्रेरित कदम है।
Trending Videos
बोले. जल्द ही खोलेंगे कच्चे चिट्ठे, भाजपाइयों ने सरकारी दुकानें सबलेट पर दीं
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। ऊना सदर से पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने कुछ कांग्रेस और भाजपा नेताओं पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि हाल ही में कई नेता सार्वजनिक मंचों पर यह दावा करते दिखाई दे रहे हैं कि उनका कोई कारोबार क्रशर, होटल या आय का बड़ा स्रोत नहीं है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि यदि इन नेताओं के पास आय का कोई साधन नहीं है तो वे इतना भारी-भरकम राजनीतिक और व्यक्तिगत तामझाम कैसे चला रहे हैं। यहां जारी प्रेस बयान में रायजादा ने पूछा कि बिना आय के ये नेता लगातार चुनाव कैसे लड़ते हैं। राजनीति में सक्रिय रहते हुए ये अपना इतना बड़ा खर्च कहां से चला रहे हैं। कांग्रेस और भाजपा के कुछ नेताओं की जुगलबंदी को लेकर वे ठोस सबूत इकट्ठा कर रहे हैं और आने वाले दिनों में मीडिया के सामने सारे कच्चे चिट्ठे खोलेंगे। रायजादा ने भाजपा के एक स्थानीय नेता पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी दुकानें पहले से ही सवालों के घेरे में हैं, लेकिन इसके अलावा भी कई भाजपाई ऐसे हैं जिन्होंने सरकारी दुकानें लेकर नियमों की खुली धज्जियां उड़ाई हैं। स्पष्ट किया कि इस पूरे मामले का रिकॉर्ड इकट्ठा किया जा रहा है और इसे संबंधित मंत्री तक पहुंचाया जाएगा। उसके बाद देखते हैं कि मंत्री इस पर कार्रवाई करते हैं या नहीं।
आशु पुरी गरीबों के मसीहा, राजनीतिक द्वेष में किया बदनाम
रायजादा ने भाजपा नेता पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आशु पुरी जैसे समाजसेवी व्यक्ति पर खनन माफिया जैसे आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबां में झांककर देखें। आशु पुरी ने हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों के हित में काम किया है और उनकी ईमानदारी व सामाजिक योगदान पर उंगली उठाना राजनीतिक द्वेष से प्रेरित कदम है।
विज्ञापन
विज्ञापन