{"_id":"6947f8a3952d39eb7706281f","slug":"mahishasura-mardini-shiva-tandava-performances-mesmerized-the-audience-una-news-c-93-1-ssml1048-175787-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: महिषासुर मर्दिनी, शिव तांडव की प्रस्तुतियों से किया मंत्रमुग्ध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: महिषासुर मर्दिनी, शिव तांडव की प्रस्तुतियों से किया मंत्रमुग्ध
विज्ञापन
विज्ञापन
रुद्रा स्कूल में वार्षिक समारोह की धूम, सांसद अनुराग ने मेधावियों को किया सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी
नारी (ऊना)। रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को वार्षिक समारोह बड़े हर्षोल्लास और सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद अनुराग सिंह ठाकुर रहे। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर, पूर्व विधायक कुटलैहड़ देवेंद्र भुट्टो, पूर्व विधायक चिंतपूर्णी बलबीर चौधरी, पूर्व विधायक गगरेट चैतन्य शर्मा सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने विशेष रूप से भाग लिया। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रमोद शर्मा, डायरेक्टर शिवांग शर्मा और संस्थापक बलदेव कृष्ण शर्मा ने मुख्य अतिथि को टोपी और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। समारोह का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ। इसके बाद विद्यार्थियों ने महिषासुर मर्दिनी, शिव तांडव, संभाजी महाराज पर आधारित नाट्य प्रस्तुति और स्वतंत्रता सेनानियों पर केंद्रित नाटक प्रस्तुत किए। इसके अतिरिक्त गरबा, गिद्धा और भंगड़ा जैसे मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला स्तर पर खेलों में उपलब्धि हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि की ओर से सम्मानित किया गया। खेल क्षेत्र की उपलब्धियों में स्कूल की जस्मीत कौर (कक्षा आठवीं) राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियन, युगवीर सिंह (कक्षा आठवीं) जिला बॉक्सिंग चैंपियन, सुमित संधू (कक्षा दसवीं) राज्य क्रिकेट टीम में चयनित तथा दीपक चौधरी (कक्षा नौवीं) को एचपीसीए अंडर-14 जिला टीम में चयनित होने पर सम्मानित किया गया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा, बल्कि विद्यार्थियों को संस्कृति, संस्कार और नैतिक मूल्यों से भी जोड़ रहा है। विद्यालय की स्थापना वर्ष 2005 में ग्रामीण क्षेत्र को गुणवत्तापूर्ण सीबीएसई शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई तथा 2008 में इसे सीबीएसई से संबद्धता प्राप्त हुई। वर्ष 2011 से निरंतर 100 प्रतिशत बोर्ड परिणाम दिए हैं और प्रत्येक वर्ष जिला स्तर पर श्रेष्ठ परिणामों के माध्यम से अपनी पहचान बनाई।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नारी (ऊना)। रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को वार्षिक समारोह बड़े हर्षोल्लास और सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद अनुराग सिंह ठाकुर रहे। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर, पूर्व विधायक कुटलैहड़ देवेंद्र भुट्टो, पूर्व विधायक चिंतपूर्णी बलबीर चौधरी, पूर्व विधायक गगरेट चैतन्य शर्मा सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने विशेष रूप से भाग लिया। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रमोद शर्मा, डायरेक्टर शिवांग शर्मा और संस्थापक बलदेव कृष्ण शर्मा ने मुख्य अतिथि को टोपी और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। समारोह का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ। इसके बाद विद्यार्थियों ने महिषासुर मर्दिनी, शिव तांडव, संभाजी महाराज पर आधारित नाट्य प्रस्तुति और स्वतंत्रता सेनानियों पर केंद्रित नाटक प्रस्तुत किए। इसके अतिरिक्त गरबा, गिद्धा और भंगड़ा जैसे मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला स्तर पर खेलों में उपलब्धि हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि की ओर से सम्मानित किया गया। खेल क्षेत्र की उपलब्धियों में स्कूल की जस्मीत कौर (कक्षा आठवीं) राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियन, युगवीर सिंह (कक्षा आठवीं) जिला बॉक्सिंग चैंपियन, सुमित संधू (कक्षा दसवीं) राज्य क्रिकेट टीम में चयनित तथा दीपक चौधरी (कक्षा नौवीं) को एचपीसीए अंडर-14 जिला टीम में चयनित होने पर सम्मानित किया गया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा, बल्कि विद्यार्थियों को संस्कृति, संस्कार और नैतिक मूल्यों से भी जोड़ रहा है। विद्यालय की स्थापना वर्ष 2005 में ग्रामीण क्षेत्र को गुणवत्तापूर्ण सीबीएसई शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई तथा 2008 में इसे सीबीएसई से संबद्धता प्राप्त हुई। वर्ष 2011 से निरंतर 100 प्रतिशत बोर्ड परिणाम दिए हैं और प्रत्येक वर्ष जिला स्तर पर श्रेष्ठ परिणामों के माध्यम से अपनी पहचान बनाई।