{"_id":"6936b3631e7a977b8d0ccf1e","slug":"mehtpur-farmers-protested-against-shifting-of-vegetable-market-una-news-c-93-1-ssml1047-174443-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: मैहतपुर के किसानों ने सब्जी मंडी को शिफ्ट करने पर जताया विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: मैहतपुर के किसानों ने सब्जी मंडी को शिफ्ट करने पर जताया विरोध
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व विधायक सतपाल रायजादा की अगुवाई में किसानों ने उपायुक्त से की मुलाकात
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। प्रशासन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण और अवैध पार्किंग हटाने के लिए अभियान चला रहा है। इसी क्रम में मैहतपुर बसदेहड़ा में लगने वाली स्थानीय सब्जी मंडी को स्थानांतरित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। मंडी शिफ्ट किए जाने के विरोध में स्थानीय किसानों ने पूर्व विधायक सतपाल रायजादा के नेतृत्व में उपायुक्त जतिन लाल से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पूर्व विधायक रायजादा ने उपायुक्त के समक्ष किसानों की समस्या रखी। उन्होंने कहा कि मैहतपुर क्षेत्र के किसानों और छोटे कारोबारियों की चिंता बढ़ गई है। विशेष रूप से सब्जी मंडी को दूर स्थान पर ले जाने के आदेशों से सब्जी एवं फल विक्रेता किसान असमंजस में हैं। यह वही स्थानीय किसान हैं जो सब्जी बेचकर अपने परिवार का गुजर–बसर करते हैं।
रायजादा ने कहा कि प्रशासन जिस स्थान पर मंडी स्थानांतरित करना चाहता है, वह शहर से काफी दूर है। यदि मौजूदा क्षेत्र में रास्ते से संबंधित कोई दिक्कत है तो प्रशासन को विचार कर उसका समाधान निकालना चाहिए, ताकि स्थानीय लोगों को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्थाएं जरूरी हैं, लेकिन इनके नाम पर किसी की रोजी–रोटी पर प्रहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आवश्यकता पड़ी तो वे अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने से भी पीछे नहीं हटेंगे।उपायुक्त ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। प्रशासन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण और अवैध पार्किंग हटाने के लिए अभियान चला रहा है। इसी क्रम में मैहतपुर बसदेहड़ा में लगने वाली स्थानीय सब्जी मंडी को स्थानांतरित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। मंडी शिफ्ट किए जाने के विरोध में स्थानीय किसानों ने पूर्व विधायक सतपाल रायजादा के नेतृत्व में उपायुक्त जतिन लाल से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पूर्व विधायक रायजादा ने उपायुक्त के समक्ष किसानों की समस्या रखी। उन्होंने कहा कि मैहतपुर क्षेत्र के किसानों और छोटे कारोबारियों की चिंता बढ़ गई है। विशेष रूप से सब्जी मंडी को दूर स्थान पर ले जाने के आदेशों से सब्जी एवं फल विक्रेता किसान असमंजस में हैं। यह वही स्थानीय किसान हैं जो सब्जी बेचकर अपने परिवार का गुजर–बसर करते हैं।
रायजादा ने कहा कि प्रशासन जिस स्थान पर मंडी स्थानांतरित करना चाहता है, वह शहर से काफी दूर है। यदि मौजूदा क्षेत्र में रास्ते से संबंधित कोई दिक्कत है तो प्रशासन को विचार कर उसका समाधान निकालना चाहिए, ताकि स्थानीय लोगों को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्थाएं जरूरी हैं, लेकिन इनके नाम पर किसी की रोजी–रोटी पर प्रहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आवश्यकता पड़ी तो वे अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने से भी पीछे नहीं हटेंगे।उपायुक्त ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन