{"_id":"6947e99477c1c0f9c501870c","slug":"meritorious-students-honoured-at-nari-school-cultural-presentations-enthralled-the-audience-una-news-c-93-1-ssml1048-175791-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: नारी स्कूल में नवाजे मेधावी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां के बांधा समां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: नारी स्कूल में नवाजे मेधावी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां के बांधा समां
विज्ञापन
विज्ञापन
बच्चे देश का भविष्य, उन्हें सही दिशा देना सरकार का दायित्व : विवेक
संवाद न्यूज एजेंसी
नारी (ऊना)। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विवेक शर्मा रविवार को राजकीय उच्च विद्यालय नारी में आयोजित वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम में उनका विद्यालय प्रशासन, शिक्षक और विद्यार्थी गर्मजोशी से स्वागत किया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, इसके बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित सभी का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि आज के बच्चे देश का भविष्य हैं और उन्हें सही दिशा, उत्तम वातावरण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है। विधायक ने शैक्षणिक, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने विद्यालय के विकास के लिए 11,000 रुपये देने की घोषणा भी की। विवेक शर्मा ने कहा कि अब सरकारी स्कूलों में भी प्राइवेट स्कूलों जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं, जैसे स्मार्ट कक्षाएं, आधुनिक फर्नीचर, बेहतर भवन, योग्य शिक्षक और डिजिटल संसाधन। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाएं और सरकारी शिक्षा व्यवस्था पर भरोसा रखें। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिल रहा है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ, अभिभावक, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नारी (ऊना)। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विवेक शर्मा रविवार को राजकीय उच्च विद्यालय नारी में आयोजित वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम में उनका विद्यालय प्रशासन, शिक्षक और विद्यार्थी गर्मजोशी से स्वागत किया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, इसके बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित सभी का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि आज के बच्चे देश का भविष्य हैं और उन्हें सही दिशा, उत्तम वातावरण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है। विधायक ने शैक्षणिक, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने विद्यालय के विकास के लिए 11,000 रुपये देने की घोषणा भी की। विवेक शर्मा ने कहा कि अब सरकारी स्कूलों में भी प्राइवेट स्कूलों जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं, जैसे स्मार्ट कक्षाएं, आधुनिक फर्नीचर, बेहतर भवन, योग्य शिक्षक और डिजिटल संसाधन। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाएं और सरकारी शिक्षा व्यवस्था पर भरोसा रखें। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिल रहा है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ, अभिभावक, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।