{"_id":"697a180ae6f4e345ef004916","slug":"mokshadham-built-at-a-cost-of-rs-125-crore-in-gondpur-jaichand-una-news-c-93-1-una1002-179753-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: गोंदपुर जयचंद में सवा एक करोड़ से बना मोक्षधाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: गोंदपुर जयचंद में सवा एक करोड़ से बना मोक्षधाम
विज्ञापन
गोंदपुर जयचंद में सवा एक करोड़ की लागत से निर्मित मोक्ष धाम। संवाद।
विज्ञापन
400 लोगों के बैठने की परिसर में व्यवस्था
ग्राउंड रिपोर्ट
उपमुख्यमंत्री की गृह पंचायत में तीन कनाल भूमि में किया निर्माण
चहारदीवारी के अलावा बैठने के लिए शेड और भीतर में कमरे का भी किया निर्माण
संवाद न्यूज एजेंसी
गोंदपुर जयचंद (ऊना)। हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की गृह पंचायत गोंदपुर जयचंद में सवा एक करोड़ रुपये की लागत से मोक्षधाम का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। लगभग तीन कनाल भूमि में बने इस मोक्षधाम में लगभग 400 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। परिसर में चहारदीवारी, शेड, कमरे और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
वर्तमान में मोक्षधाम में दो स्थान दाह संस्कार के लिए चिह्नित किए गए हैं। बैठने और सुविधाओं के लिए दो कमरे बनाए गए हैं। एक में अस्थियां रखने की व्यवस्था है, जबकि दूसरे में लकड़ियों के लिए संग्रहण कक्ष बनाया गया है। इसके अलावा परिसर में भगवान शिव की मूर्ति स्थापित करने का कार्य प्रस्तावित है। शेड का निर्माण और चारों ओर चहारदीवारी का काम पूरा कर दिया गया है। प्रवेश द्वार पर गेट भी स्थापित किया गया है। सड़क मार्ग को पक्का करने का कार्य अभी शेष है।सार्वजनिक सुविधाओं की दृष्टि से मोक्षधाम में 1000 लीटर की पेयजल टंकी लगाई गई है और आठ प्वाइंट पर आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि किसी भी प्रकार की दुविधा न हो।
ग्राम पंचायत प्रधान अनूप अग्निहोत्री ने बताया कि मोक्षधाम का निर्माण उपमुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत पूरा हुआ है और केवल भगवान शिव की मूर्ति लगाना शेष है।
ग्राम पंचायत उपप्रधान करनैल सिंह का कहना है कि मोक्षधाम सभी आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित है। मोक्षधाम तक सड़क मार्ग जल्द ही पक्का कर दिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में न केवल पंचायत बल्कि पूरे हरोली विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से प्रगति पर हैं।
Trending Videos
ग्राउंड रिपोर्ट
उपमुख्यमंत्री की गृह पंचायत में तीन कनाल भूमि में किया निर्माण
चहारदीवारी के अलावा बैठने के लिए शेड और भीतर में कमरे का भी किया निर्माण
संवाद न्यूज एजेंसी
गोंदपुर जयचंद (ऊना)। हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की गृह पंचायत गोंदपुर जयचंद में सवा एक करोड़ रुपये की लागत से मोक्षधाम का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। लगभग तीन कनाल भूमि में बने इस मोक्षधाम में लगभग 400 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। परिसर में चहारदीवारी, शेड, कमरे और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
वर्तमान में मोक्षधाम में दो स्थान दाह संस्कार के लिए चिह्नित किए गए हैं। बैठने और सुविधाओं के लिए दो कमरे बनाए गए हैं। एक में अस्थियां रखने की व्यवस्था है, जबकि दूसरे में लकड़ियों के लिए संग्रहण कक्ष बनाया गया है। इसके अलावा परिसर में भगवान शिव की मूर्ति स्थापित करने का कार्य प्रस्तावित है। शेड का निर्माण और चारों ओर चहारदीवारी का काम पूरा कर दिया गया है। प्रवेश द्वार पर गेट भी स्थापित किया गया है। सड़क मार्ग को पक्का करने का कार्य अभी शेष है।सार्वजनिक सुविधाओं की दृष्टि से मोक्षधाम में 1000 लीटर की पेयजल टंकी लगाई गई है और आठ प्वाइंट पर आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि किसी भी प्रकार की दुविधा न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्राम पंचायत प्रधान अनूप अग्निहोत्री ने बताया कि मोक्षधाम का निर्माण उपमुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत पूरा हुआ है और केवल भगवान शिव की मूर्ति लगाना शेष है।
ग्राम पंचायत उपप्रधान करनैल सिंह का कहना है कि मोक्षधाम सभी आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित है। मोक्षधाम तक सड़क मार्ग जल्द ही पक्का कर दिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में न केवल पंचायत बल्कि पूरे हरोली विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से प्रगति पर हैं।