{"_id":"697b48b5fc29992d2809d6bc","slug":"outstanding-officers-honored-for-playing-a-positive-role-in-public-welfare-works-una-news-c-93-1-una1002-179774-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: जनहित कार्यों में सकारात्मक भूमिका निभाने पर उत्कृष्ट अधिकारी सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: जनहित कार्यों में सकारात्मक भूमिका निभाने पर उत्कृष्ट अधिकारी सम्मानित
विज्ञापन
विज्ञापन
विकास खंड हरोली में पंचायत समिति ने कराया सम्मान समारोह
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। पंचायत समिति हरोली की ओर से वीरवार को एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जनहित कार्यों में निरंतर सकारात्मक भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशासनिक, सामाजिक एवं सेवा क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों के योगदान को सार्वजनिक रूप से सराहना देना रहा।
पंचायत समिति सदस्य प्रेम सिंह औजला ने बताया कि पंचायत समिति हरोली की ओर से बीते पांच वर्षों के कार्यों की गहन समीक्षा की गई। इस दौरान जनहित में योगदान, कुशल कार्यशैली, अनुशासन, कर्तव्यपरायणता, समर्पण भाव तथा जनता के प्रति जिम्मेदारी का उत्कृष्ट निर्वहन करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों का चयन कर उन्हें सम्मानित किया गया।
समारोह में खंड विकास अधिकारी मुकेश कुमार को ग्रामीण विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिंगारा सिंह को स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य, सेवाभाव तथा कोरोना काल के दौरान आम जनता के उपचार एवं देखभाल में सराहनीय भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया।
थाना प्रभारी पुलिस थाना हरोली सुनील संख्यान को क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने, अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सम्मान प्रदान किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले केंद्र मुख्य शिक्षक राजेश कुमार को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए किए गए प्रयासों के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया।
वरिष्ठ सहायक रजनीश शर्मा को दस्तावेजी प्रबंधन एवं जनहित कार्यों में प्रभावी योगदान के लिए सम्मानित किया गया। पशुपालन विभाग के फार्मासिस्ट मुकेश धीमान को लावारिस पशुधन के उपचार, देखभाल, पशु स्वास्थ्य सेवाओं तथा पशुपालकों के सहयोग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सम्मान प्रदान किया गया। वहीं, उपमंडल अधिकारी कार्यालय के अधीक्षक राजन गुलेरिया को प्रशासनिक कार्यों के कुशल संचालन एवं जनहित कार्यों में सकारात्मक योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। पंचायत समिति हरोली की ओर से वीरवार को एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जनहित कार्यों में निरंतर सकारात्मक भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशासनिक, सामाजिक एवं सेवा क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों के योगदान को सार्वजनिक रूप से सराहना देना रहा।
पंचायत समिति सदस्य प्रेम सिंह औजला ने बताया कि पंचायत समिति हरोली की ओर से बीते पांच वर्षों के कार्यों की गहन समीक्षा की गई। इस दौरान जनहित में योगदान, कुशल कार्यशैली, अनुशासन, कर्तव्यपरायणता, समर्पण भाव तथा जनता के प्रति जिम्मेदारी का उत्कृष्ट निर्वहन करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों का चयन कर उन्हें सम्मानित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
समारोह में खंड विकास अधिकारी मुकेश कुमार को ग्रामीण विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिंगारा सिंह को स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य, सेवाभाव तथा कोरोना काल के दौरान आम जनता के उपचार एवं देखभाल में सराहनीय भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया।
थाना प्रभारी पुलिस थाना हरोली सुनील संख्यान को क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने, अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सम्मान प्रदान किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले केंद्र मुख्य शिक्षक राजेश कुमार को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए किए गए प्रयासों के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया।
वरिष्ठ सहायक रजनीश शर्मा को दस्तावेजी प्रबंधन एवं जनहित कार्यों में प्रभावी योगदान के लिए सम्मानित किया गया। पशुपालन विभाग के फार्मासिस्ट मुकेश धीमान को लावारिस पशुधन के उपचार, देखभाल, पशु स्वास्थ्य सेवाओं तथा पशुपालकों के सहयोग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सम्मान प्रदान किया गया। वहीं, उपमंडल अधिकारी कार्यालय के अधीक्षक राजन गुलेरिया को प्रशासनिक कार्यों के कुशल संचालन एवं जनहित कार्यों में सकारात्मक योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।