{"_id":"695e5a7eff53ebe5a1010016","slug":"pollution-from-a-tyre-recycling-factory-in-bathu-has-affected-residents-of-three-neighbourhoods-una-news-c-93-1-una1002-177578-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: बाथू में टायर रीसाइक्लिंग फैक्ट्री के प्रदूषण से तीन मोहल्लों के लोग प्रभावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: बाथू में टायर रीसाइक्लिंग फैक्ट्री के प्रदूषण से तीन मोहल्लों के लोग प्रभावित
विज्ञापन
ग्राम पंचायत बाथू में टायर रीसायकल फैक्ट्री से निकलता धूआं।संवाद
विज्ञापन
प्रदूषण बोर्ड ऊना के सहायक अभियंता ने फैक्ट्री प्रबंधन को जारी किया कारण बताओ नोटिस
लोग बोले, बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को सांस लेने में हो रही परेशानी
डीसी को पत्र लिखकर फैक्ट्री पर मांगी सख्त कार्रवाई, रिहायशी क्षेत्र से हटाने उठाई मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
टाहलीवाल (ऊना)। ग्राम पंचायत बाथू में स्थित टायर रीसाइक्लिंग फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले धुएं, काले कणों और रबर की तीखी बदबू से पूरे क्षेत्र में वायु प्रदूषण फैल रहा है। फैक्ट्री से फैल रहा प्रदूषण विशेष रूप से मोरवड़ी (काले) मोहल्ला और कैलुआ मोहल्ला सहित आसपास के इलाकों को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है।
प्रदूषण बोर्ड ऊना के सहायक अभियंता ई. प्रवीण कुमार ने बताया कि फैक्ट्री प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यदि जांच के दौरान नियमों के विपरीत कार्य पाया गया तो विभागीय नियमों के तहत सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार फैल रही बदबू और धुएं के कारण बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को सांस लेने में परेशानी हो रही है। कई लोगों को आंखों में जलन, सिरदर्द और खांसी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। फैक्ट्री के नजदीक स्थित सरकारी स्कूल के बच्चों के स्वास्थ्य पर भी इसका सीधा और गंभीर असर पड़ रहा है, जो अत्यंत चिंताजनक है। इस गंभीर समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग की है। ग्रामीणों में सुरेंद्र कुमार, हरदीप सिंह, बख्तावर सिंह, भीष्म, सुभाष, तरसेम लाल, जसविंदर, मुख्तार सिंह, श्रीराम, राम दयाल, गगन, संजीव, सुरजीत, अशोक, भोला राम, जैसलमेर सिंह, निर्मल सिंह, अशोक सिकंदर सहित अन्य लोगों ने एकजुट होकर अपनी पीड़ा जाहिर की।
ग्रामीणों का आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से प्रदूषण नियंत्रण नियमों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। इसके बावजूद ग्राम पंचायत की ओर से इस उद्योग को एनओसी जारी की गई, जिससे क्षेत्रवासियों में भारी रोष व्याप्त है। प्रभावित लोगों ने जिलाधीश को पत्र सौंपकर मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर फैक्ट्री पर सख्त कार्रवाई की जाए या इसे रिहायशी क्षेत्र से हटाया जाए, ताकि लोगों को स्वच्छ वातावरण और सुरक्षित जीवन मिल सके। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
Trending Videos
लोग बोले, बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को सांस लेने में हो रही परेशानी
डीसी को पत्र लिखकर फैक्ट्री पर मांगी सख्त कार्रवाई, रिहायशी क्षेत्र से हटाने उठाई मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
टाहलीवाल (ऊना)। ग्राम पंचायत बाथू में स्थित टायर रीसाइक्लिंग फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले धुएं, काले कणों और रबर की तीखी बदबू से पूरे क्षेत्र में वायु प्रदूषण फैल रहा है। फैक्ट्री से फैल रहा प्रदूषण विशेष रूप से मोरवड़ी (काले) मोहल्ला और कैलुआ मोहल्ला सहित आसपास के इलाकों को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है।
प्रदूषण बोर्ड ऊना के सहायक अभियंता ई. प्रवीण कुमार ने बताया कि फैक्ट्री प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यदि जांच के दौरान नियमों के विपरीत कार्य पाया गया तो विभागीय नियमों के तहत सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार फैल रही बदबू और धुएं के कारण बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को सांस लेने में परेशानी हो रही है। कई लोगों को आंखों में जलन, सिरदर्द और खांसी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। फैक्ट्री के नजदीक स्थित सरकारी स्कूल के बच्चों के स्वास्थ्य पर भी इसका सीधा और गंभीर असर पड़ रहा है, जो अत्यंत चिंताजनक है। इस गंभीर समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग की है। ग्रामीणों में सुरेंद्र कुमार, हरदीप सिंह, बख्तावर सिंह, भीष्म, सुभाष, तरसेम लाल, जसविंदर, मुख्तार सिंह, श्रीराम, राम दयाल, गगन, संजीव, सुरजीत, अशोक, भोला राम, जैसलमेर सिंह, निर्मल सिंह, अशोक सिकंदर सहित अन्य लोगों ने एकजुट होकर अपनी पीड़ा जाहिर की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों का आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से प्रदूषण नियंत्रण नियमों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। इसके बावजूद ग्राम पंचायत की ओर से इस उद्योग को एनओसी जारी की गई, जिससे क्षेत्रवासियों में भारी रोष व्याप्त है। प्रभावित लोगों ने जिलाधीश को पत्र सौंपकर मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर फैक्ट्री पर सख्त कार्रवाई की जाए या इसे रिहायशी क्षेत्र से हटाया जाए, ताकि लोगों को स्वच्छ वातावरण और सुरक्षित जीवन मिल सके। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।