{"_id":"692491ba697f0d3d37031297","slug":"pradhan-accuses-former-panchayat-secretary-of-fraud-una-news-c-93-1-mrt1064-173142-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: प्रधान ने पूर्व पंचायत सचिव पर लगाए धोखाधड़ी के आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: प्रधान ने पूर्व पंचायत सचिव पर लगाए धोखाधड़ी के आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊना
Updated Tue, 25 Nov 2025 06:40 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बड़ूही (ऊना)। उपमंडल अंब की ग्राम पंचायत नेहरी नौरंगा में जाली हस्ताक्षर कर वित्तीय अनियमितता करने का मामला सामने आया है। पंचायत प्रधान नीलम कुमारी की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व पंचायत सचिव जसवंत सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पंचायत के वार्ड नंबर-चार में श्मशानघाट का निर्माण कार्य करवाया था।
निर्माण कार्य में अनियमितताओं का आरोप लगने पर जिला पंचायत अधिकारी के पास शिकायत पहुंची, जिसके बाद पंचायत इंस्पेक्टर ने मामले की जांच की। जांच के दौरान प्रधान को 32,300 रुपये का एक ऐसा बिल मिला जिस पर उनके हस्ताक्षर नहीं थे। प्रधान नीलम कुमारी का आरोप है कि पूर्व सचिव ने उनके जाली साइन कर वेंडर को भुगतान कर दिया। साथ ही उन्हें संदेह है कि सचिव ने अन्य बिलों पर भी इसी तरह जाली हस्ताक्षर किए हो सकते हैं। पंचायत प्रधान ने इस आधार पर सचिव जसवंत सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। एसएचओ अंब रूप सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
Trending Videos
निर्माण कार्य में अनियमितताओं का आरोप लगने पर जिला पंचायत अधिकारी के पास शिकायत पहुंची, जिसके बाद पंचायत इंस्पेक्टर ने मामले की जांच की। जांच के दौरान प्रधान को 32,300 रुपये का एक ऐसा बिल मिला जिस पर उनके हस्ताक्षर नहीं थे। प्रधान नीलम कुमारी का आरोप है कि पूर्व सचिव ने उनके जाली साइन कर वेंडर को भुगतान कर दिया। साथ ही उन्हें संदेह है कि सचिव ने अन्य बिलों पर भी इसी तरह जाली हस्ताक्षर किए हो सकते हैं। पंचायत प्रधान ने इस आधार पर सचिव जसवंत सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। एसएचओ अंब रूप सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
विज्ञापन
विज्ञापन