{"_id":"695e7096290e6ce325083c75","slug":"prime-ministers-national-apprenticeship-fair-to-be-held-on-january-12-at-bhadrakali-una-news-c-93-1-una1002-177553-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: भद्रकाली में 12 जनवरी को होगा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: भद्रकाली में 12 जनवरी को होगा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला
विज्ञापन
विज्ञापन
अंब (ऊना)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भद्रकाली में 12 जनवरी को सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेले का आयोजन किया जा रहा है। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय और तकनीकी शिक्षा निदेशालय के मार्गदर्शन में होने वाले इस कार्यक्रम में गगरेट विधायक राकेश कालिया मुख्य अतिथि होंगे।
मेले का उद्देश्य युवाओं को औद्योगिक अनुभव और रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इसमें आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं के साथ-साथ 10वीं और 12वीं पास छात्र भी अप्रेंटिसशिप के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। विभिन्न कंपनियों द्वारा उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जाएगा और जिन औद्योगिक इकाइयों ने अभी तक अप्रेंटिस पोर्टल पर पंजीकरण नहीं किया है, उनके लिए भी यह मौका है।
संस्थान की प्रधानाचार्य इंजीनियर नीरज कुमारी ने स्थानीय युवाओं और उद्योगों से इस कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया और कहा कि वास्तविक प्रशिक्षण से युवाओं की कार्यकुशलता बढ़ती है और बेरोजगारी कम होती है।
Trending Videos
मेले का उद्देश्य युवाओं को औद्योगिक अनुभव और रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इसमें आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं के साथ-साथ 10वीं और 12वीं पास छात्र भी अप्रेंटिसशिप के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। विभिन्न कंपनियों द्वारा उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जाएगा और जिन औद्योगिक इकाइयों ने अभी तक अप्रेंटिस पोर्टल पर पंजीकरण नहीं किया है, उनके लिए भी यह मौका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
संस्थान की प्रधानाचार्य इंजीनियर नीरज कुमारी ने स्थानीय युवाओं और उद्योगों से इस कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया और कहा कि वास्तविक प्रशिक्षण से युवाओं की कार्यकुशलता बढ़ती है और बेरोजगारी कम होती है।