{"_id":"695eadf0569399d7e106c2fd","slug":"the-condition-of-lathiani-kohdra-shahtalai-road-is-bad-an-accident-can-happen-anytime-una-news-c-93-1-una1002-177521-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: लठियाणी कोहडरा शाहतलाई सड़क की हालत खस्ता, कभी भी हो सकता है हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: लठियाणी कोहडरा शाहतलाई सड़क की हालत खस्ता, कभी भी हो सकता है हादसा
विज्ञापन
लठियाणी से कोहडरा का जाने वाली सड़क जगह जगह से टूटी हुई ।संवाद
विज्ञापन
छोटे व दोपहिया वाहन चालकों को आ रही है भारी दिक्कतें
लोनिवि के उच्च अधिकारियों से नहीं हुआ समस्या का समाधान
संवाद न्यूज एजेंसी
लठियाणी ऊना। कुटलैहड विधानसभा क्षेत्र के तहत लठियाणी कोहडरा शाहतलाई रोड तीन विधानसभा को जोड़ने वाला है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत अन्य स्थानों से सिद्ध शक्तिपीठ बाबा बालक नाथ, डोकेशवर धाम, शिव गंगा बच्चेठू के लिए जाने वाले श्रद्धालु भी इसी सडक से जाते हैं। इतने महत्वपूर्ण शक्तिपीठों के साथ-साथ तीन विधानसभा क्षेत्र के लोगों को लाभ पहुंचाए जाने वाली सडक की स्थिति को नहीं सुधारा गया है। न ही लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारी रुचि नहीं दिखा रहे हैं। यह एक सोचने का विषय है। लोगों में प्रवीण, राजमल, बलवीर सिंह, अजय कुमार, विवेक कुमार, पंकज, देवेंद्र, राहुल का कहना है कि लोक निर्माण विभाग मंडल बंगाणा के लठियाणी के कनिष्ठ अभियंता सचिन कुमार को इस सडक के दोनों तरफ कच्चे मार्ग बरसात के कारण पडे गड्ढे तथा रोड दोनों तरफ की हालत खराब हो चुकी है। ऐसे में दूसरी तरफ से आई गाड़ी को पास देते समय कई वाहन चालक चोटिल भी हुए। गनीमत यह रही कि कोई अनहोनी घटना नहीं घटी। ऐसे में लोगों ने लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि रोड के दोनों तरफ बनी कच्ची जगह और रोड के बीच पड़े गड्ढों को जल्द ठीक किया जाए ताकि किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके। लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता लठियाणी सचिन कुमार ने कहा कि यह समस्या उनके ध्यान में लाई गई है। जैसे ही जेसीबी आती है, इसे तुरंत ठीक करवा दिया जाएगा।
Trending Videos
लोनिवि के उच्च अधिकारियों से नहीं हुआ समस्या का समाधान
संवाद न्यूज एजेंसी
लठियाणी ऊना। कुटलैहड विधानसभा क्षेत्र के तहत लठियाणी कोहडरा शाहतलाई रोड तीन विधानसभा को जोड़ने वाला है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत अन्य स्थानों से सिद्ध शक्तिपीठ बाबा बालक नाथ, डोकेशवर धाम, शिव गंगा बच्चेठू के लिए जाने वाले श्रद्धालु भी इसी सडक से जाते हैं। इतने महत्वपूर्ण शक्तिपीठों के साथ-साथ तीन विधानसभा क्षेत्र के लोगों को लाभ पहुंचाए जाने वाली सडक की स्थिति को नहीं सुधारा गया है। न ही लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारी रुचि नहीं दिखा रहे हैं। यह एक सोचने का विषय है। लोगों में प्रवीण, राजमल, बलवीर सिंह, अजय कुमार, विवेक कुमार, पंकज, देवेंद्र, राहुल का कहना है कि लोक निर्माण विभाग मंडल बंगाणा के लठियाणी के कनिष्ठ अभियंता सचिन कुमार को इस सडक के दोनों तरफ कच्चे मार्ग बरसात के कारण पडे गड्ढे तथा रोड दोनों तरफ की हालत खराब हो चुकी है। ऐसे में दूसरी तरफ से आई गाड़ी को पास देते समय कई वाहन चालक चोटिल भी हुए। गनीमत यह रही कि कोई अनहोनी घटना नहीं घटी। ऐसे में लोगों ने लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि रोड के दोनों तरफ बनी कच्ची जगह और रोड के बीच पड़े गड्ढों को जल्द ठीक किया जाए ताकि किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके। लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता लठियाणी सचिन कुमार ने कहा कि यह समस्या उनके ध्यान में लाई गई है। जैसे ही जेसीबी आती है, इसे तुरंत ठीक करवा दिया जाएगा।