{"_id":"697df12d7f32e42d8e0957b4","slug":"the-sangh-opposed-the-creation-of-a-sub-cadre-of-spokespersons-una-news-c-93-1-una1002-179985-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: संघ ने प्रवक्ताओं के सब कैडर बनाने का किया विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: संघ ने प्रवक्ताओं के सब कैडर बनाने का किया विरोध
विज्ञापन
विज्ञापन
सीबीएसई स्कूलों के लिए अलग से टेस्ट लेने के प्रस्ताव पर भी आपत्ति
प्रवक्ता परिवार को दो हिस्सों में बांटा जा रहा : शशिपाल
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला ऊना ने सीबीएसई स्कूलों में प्रवक्ताओं के लिए सब-कैडर बनाए जाने का कड़ा विरोध किया है। संघ की जिला इकाई के अध्यक्ष शशिपाल सैनी ने कहा कि बीते कुछ दिनों से यह चर्चा चल रही है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड प्रदेश के 130 सरकारी स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न लागू करने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार और विभाग का तर्क है कि सीबीएसई बोर्ड लागू करने से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा और विद्यार्थियों की संख्या में भी वृद्धि होगी। इस तर्क का हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला ऊना स्वागत करता है। लेकिन, इसके साथ ही प्रवक्ताओं के लिए सब-कैडर बनाकर प्रवक्ता वर्ग को दो हिस्सों में बांटने की जो कोशिश की जा रही है, उसका संघ पुरजोर विरोध करता है।
उन्होंने कहा कि यदि वास्तव में सीबीएसई पैटर्न से शिक्षा गुणवत्ता में सुधार होता है तो फिर केवल 130 स्कूलों का ही चयन क्यों किया गया। सरकार और विभाग को यह पैटर्न प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में लागू करना चाहिए, जिससे सब-कैडर से उत्पन्न होने वाली समस्याओं का स्वतः समाधान हो जाएगा। संघ ने सीबीएसई स्कूलों के लिए अलग से टेस्ट लेने के प्रस्ताव का भी विरोध किया है। उन्होंने कहा कि यदि विभाग सब-कैडर लागू नहीं करता, प्रवक्ताओं की वरिष्ठता सीबीएसई स्कूलों में नियुक्ति से प्रभावित नहीं होती और एक स्कूल से दूसरे स्कूल में स्थानांतरण की प्रक्रिया पूर्व की तरह जारी रहती है तो प्रदेश के सभी प्रवक्ता सीबीएसई पैटर्न वाले स्कूलों में पढ़ाने के लिए इच्छुक होंगे।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि सब-कैडर नहीं बनाया जाता तो प्रवक्ता किसी भी प्रकार की परीक्षा देने के लिए भी तैयार हैं। संघ ने सरकार और विभाग से मांग की है कि इस प्रकार के महत्वपूर्ण निर्णय लागू करने से पहले शिक्षक वर्ग को अवश्य विश्वास में लिया जाए।
Trending Videos
प्रवक्ता परिवार को दो हिस्सों में बांटा जा रहा : शशिपाल
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला ऊना ने सीबीएसई स्कूलों में प्रवक्ताओं के लिए सब-कैडर बनाए जाने का कड़ा विरोध किया है। संघ की जिला इकाई के अध्यक्ष शशिपाल सैनी ने कहा कि बीते कुछ दिनों से यह चर्चा चल रही है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड प्रदेश के 130 सरकारी स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न लागू करने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार और विभाग का तर्क है कि सीबीएसई बोर्ड लागू करने से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा और विद्यार्थियों की संख्या में भी वृद्धि होगी। इस तर्क का हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला ऊना स्वागत करता है। लेकिन, इसके साथ ही प्रवक्ताओं के लिए सब-कैडर बनाकर प्रवक्ता वर्ग को दो हिस्सों में बांटने की जो कोशिश की जा रही है, उसका संघ पुरजोर विरोध करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि यदि वास्तव में सीबीएसई पैटर्न से शिक्षा गुणवत्ता में सुधार होता है तो फिर केवल 130 स्कूलों का ही चयन क्यों किया गया। सरकार और विभाग को यह पैटर्न प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में लागू करना चाहिए, जिससे सब-कैडर से उत्पन्न होने वाली समस्याओं का स्वतः समाधान हो जाएगा। संघ ने सीबीएसई स्कूलों के लिए अलग से टेस्ट लेने के प्रस्ताव का भी विरोध किया है। उन्होंने कहा कि यदि विभाग सब-कैडर लागू नहीं करता, प्रवक्ताओं की वरिष्ठता सीबीएसई स्कूलों में नियुक्ति से प्रभावित नहीं होती और एक स्कूल से दूसरे स्कूल में स्थानांतरण की प्रक्रिया पूर्व की तरह जारी रहती है तो प्रदेश के सभी प्रवक्ता सीबीएसई पैटर्न वाले स्कूलों में पढ़ाने के लिए इच्छुक होंगे।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि सब-कैडर नहीं बनाया जाता तो प्रवक्ता किसी भी प्रकार की परीक्षा देने के लिए भी तैयार हैं। संघ ने सरकार और विभाग से मांग की है कि इस प्रकार के महत्वपूर्ण निर्णय लागू करने से पहले शिक्षक वर्ग को अवश्य विश्वास में लिया जाए।
