{"_id":"6946a4c4abc46584810c63c3","slug":"the-school-resonated-with-joy-and-enthusiasm-with-the-cultural-presentations-una-news-c-93-1-ssml1048-175717-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उल्लास और उमंग से गूंज उठा विद्यालय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उल्लास और उमंग से गूंज उठा विद्यालय
विज्ञापन
विज्ञापन
कोटला कलां और डंगोली में वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। मुख्यालय से सटे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटला कलां एवं डंगोली में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस समारोह में स्थानीय विधायक विवेक शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विद्यालय परिसर विद्यार्थियों की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उल्लास और उमंग से गूंज उठा।
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को निरंतर बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि विद्यार्थियों को आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल गतिविधियों को विशेष महत्व दिया जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक सोच के साथ अपने लक्ष्य की ओर निरंतर आगे बढ़ने का प्रेरणादायक संदेश दिया। इस अवसर पर शैक्षणिक, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान विधायक विवेक शर्मा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटला कलां के स्कूल मैदान की चहारदीवारी के निर्माण के लिए 5 लाख रुपये और डंगोली स्कूल में कक्षाओं की फ्लोरिंग टाइल्स के लिए 3 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों के जलपान के लिए 11-11 हजार रुपये की राशि प्रदान करने की भी घोषणा की।
Trending Videos
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। मुख्यालय से सटे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटला कलां एवं डंगोली में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस समारोह में स्थानीय विधायक विवेक शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विद्यालय परिसर विद्यार्थियों की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उल्लास और उमंग से गूंज उठा।
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को निरंतर बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि विद्यार्थियों को आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल गतिविधियों को विशेष महत्व दिया जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक सोच के साथ अपने लक्ष्य की ओर निरंतर आगे बढ़ने का प्रेरणादायक संदेश दिया। इस अवसर पर शैक्षणिक, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
समारोह के दौरान विधायक विवेक शर्मा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटला कलां के स्कूल मैदान की चहारदीवारी के निर्माण के लिए 5 लाख रुपये और डंगोली स्कूल में कक्षाओं की फ्लोरिंग टाइल्स के लिए 3 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों के जलपान के लिए 11-11 हजार रुपये की राशि प्रदान करने की भी घोषणा की।