{"_id":"6946ac223655959f23020b0d","slug":"una-reels-under-cold-wave-chilly-winds-blow-throughout-the-day-una-news-c-93-1-ssml1048-175735-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: शीतलहर की गिरफ्त में ऊना, दिनभर चलीं सर्द हवाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: शीतलहर की गिरफ्त में ऊना, दिनभर चलीं सर्द हवाएं
विज्ञापन
विज्ञापन
अचानक बदले मौसम ने लोगों का बाहर निकलना किया मुश्किल
ऊना जिला का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री के करीब पहुंचा
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। जिले में शनिवार को जिलावासियों को जबरदस्त शीत लहर का सामना करना पड़ा। बीते दिनों में जहां सुबह और देर शाम सर्दी की मार पड़ रही थी वहीं शनिवार सुबह का आगाज धुंध और शीतलहर के साथ हुआ। इस दौरान कम दृश्यता के कारण वाहन चालक भी धीमी गति के साथ आगे बढ़ते दिखे। वहीं, लोगों ने ठंड से बचने के लिए घरों व कार्य स्थलों पर हीटर जलाए। इसके अलावा अपने जरूरी कार्य के चलते घर से बाहर निकले लोगों ने भी सिर पर गर्म टोपी और गर्म कपड़े पहन रखे थे। जानकारी के अनुसार शनिवार को न्यूनतम तापमान 5.5 और अधिकतम 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 24 घंटे के भीतर अधिकतम तापमान में 13.8 डिग्री और न्यूनतम में 1.5 डिग्री की गिरावट आई है। दिनभर चली कर हवाओं ने लोगों को बाहर निकालने की वजह घर जाकर स्थलों के भीतर ही रहने पर मजबूर कर दिया। ऊना बाजार सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बेहद कम संख्या में लोग नजर आए। स्कूलों को जाने वाले छोटे बच्चों की संख्या भी काफी कम रही। जिले में अभी तक सुबह और शाम के समय सर्दी का प्रकोप था, लेकिन शनिवार को अचानक मौसम में करवट ली है। दिन भर धुंध और बादल छाए रहे। खराब मौसम से कृषि कार्य अभी प्रभावित हो रहे हैं। वर्तमान में किसान आलू की चार माह वाली फसल की बिजाई को लेकर तैयारी में डटे हैं, लेकिन सर्दी की मार बढ़ने से किसान व मजदूर बेहद कम संख्या में खेतों का रुख किया। हालांकि दिसंबर माह के भीतर ही यह बिजाई पूरी होनी है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम की यही स्थिति बरकरार रहेगी। इस दौरान बारिश होने की संभावना भी है अगर बारिश होती है तो यह किसानों के लिए बेहद राहत भरा साबित होगी।
Trending Videos
ऊना जिला का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री के करीब पहुंचा
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। जिले में शनिवार को जिलावासियों को जबरदस्त शीत लहर का सामना करना पड़ा। बीते दिनों में जहां सुबह और देर शाम सर्दी की मार पड़ रही थी वहीं शनिवार सुबह का आगाज धुंध और शीतलहर के साथ हुआ। इस दौरान कम दृश्यता के कारण वाहन चालक भी धीमी गति के साथ आगे बढ़ते दिखे। वहीं, लोगों ने ठंड से बचने के लिए घरों व कार्य स्थलों पर हीटर जलाए। इसके अलावा अपने जरूरी कार्य के चलते घर से बाहर निकले लोगों ने भी सिर पर गर्म टोपी और गर्म कपड़े पहन रखे थे। जानकारी के अनुसार शनिवार को न्यूनतम तापमान 5.5 और अधिकतम 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 24 घंटे के भीतर अधिकतम तापमान में 13.8 डिग्री और न्यूनतम में 1.5 डिग्री की गिरावट आई है। दिनभर चली कर हवाओं ने लोगों को बाहर निकालने की वजह घर जाकर स्थलों के भीतर ही रहने पर मजबूर कर दिया। ऊना बाजार सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बेहद कम संख्या में लोग नजर आए। स्कूलों को जाने वाले छोटे बच्चों की संख्या भी काफी कम रही। जिले में अभी तक सुबह और शाम के समय सर्दी का प्रकोप था, लेकिन शनिवार को अचानक मौसम में करवट ली है। दिन भर धुंध और बादल छाए रहे। खराब मौसम से कृषि कार्य अभी प्रभावित हो रहे हैं। वर्तमान में किसान आलू की चार माह वाली फसल की बिजाई को लेकर तैयारी में डटे हैं, लेकिन सर्दी की मार बढ़ने से किसान व मजदूर बेहद कम संख्या में खेतों का रुख किया। हालांकि दिसंबर माह के भीतर ही यह बिजाई पूरी होनी है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम की यही स्थिति बरकरार रहेगी। इस दौरान बारिश होने की संभावना भी है अगर बारिश होती है तो यह किसानों के लिए बेहद राहत भरा साबित होगी।