सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   13 january 2026 major events

आज के दिन: इस्राइल जाएंगे केंद्रीय मंत्री, तुर्कमान गेट और आवारा कुत्तों से जुड़े मामलों पर अदालत में सुनवाई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Tue, 13 Jan 2026 06:32 AM IST
विज्ञापन
सार

नमस्कार! आज है मंगलवार, 13 जनवरी। इस खबर के जरिए हम आपको बताएंगे कि आज देश-दुनिया में क्या कुछ होने वाला है? आइए जानते हैं... 

13 january 2026 major events
आज के खबरें - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज 13 जनवरी 2026 को माघ माह के कृष्ण पक्ष की दशमी और लोहड़ी का त्योहार है। आज केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन इस्राइल के दौरे पर जाएंगे। वहीं, तुर्कमान गेट से जुड़े मामले पर तीस हजारी कोर्ट में और आवारा कुत्तों से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

Trending Videos

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन इस्राइल दौरा

शुरुआत केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन के दौरे से।  मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) 13 से 15 जनवरी तक इस्राइल की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। यात्रा भारत और इस्राइल के बीच बढ़ते रणनीतिक और आर्थिक संबंधों को और मजबूती प्रदान करने के मकसद से होगी। वे इस्राइल में केंड ग्लोबल समिट ऑन ब्लू फूड सिक्योरिटी: सी द फ्यूचर में भाग लेंगे। यह सम्मेलन वैश्विक स्तर पर टिकाऊ मत्स्य पालन और जलीय कृषि को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।

विज्ञापन
विज्ञापन

तुर्कमान गेट पत्थरबाजी मामले पर सुनवाई

मंगलवार को तुर्कमान गेट पत्थरबाजी मामले में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई हुई थी। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने आठ आरोपियों को 21 जनवरी तक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। दरअसल, तुर्कमान गेट के पास पुलिस अतिक्रमण हटाने गई थी। इसी दौरान पुलिस पर भीड़ ने पत्थर फेंके थे, जिसमें पुलिसकर्मी घायल हुए थे। ( संबंधित खबर यहां पढ़ें)

आवारा कुत्तों पर सुनवाई 

सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को आवारा कुत्तों से जुड़े मामले पर सुनवाई होगी। इससे पहले शुक्रवार को करीब लंबी सुनवाई चली थी। (संबंधित खबर यहां पढ़ें)

प्रमोशन में आरक्षण मामले पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में सुनवाई

मंगलवार को मप्र हाईकोर्ट में कर्मचारियों के प्रमोशन नियम 2025 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई होगी। इस मामले पर 6 जनवरी को सुनवाई हुई थी। 

विजय हजारे ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल मुकाबला 

मंगलवार को विजय हजारे ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल का दूसरा दिन है। आज पंजाब मध्य प्रदेश आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 1 में खेला जाएगा। वहीं, इसी दिन होने वाले चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में दिल्ली और विदर्भ के बीच मुकाबला होगा। यह मुकाबला बंगलूरू स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के ही ग्राउंड 2 पर खेला जाएगा।

 

इंडिया ओपन 2026 की शुरुआत

मंगलवार से इंडिया ओपन 2026 का आयोजन होगा। यह 13-18 जनवरी के बीच नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की कुल प्राइज मनी 9,50,000 डॉलर है। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) के तहत बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) की ओर से आयोजित, इस सुपर 750 टूर्नामेंट में एक बार फिर भारत दुनिया के टॉप शटलर्स की मेजबानी करेगा।

महिला प्रीमियर लीग 

डब्ल्यूपीएल में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला होगा। मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं। वहीं, गुजरात जायंट्स की कप्तान एशले गार्डनर हैं। मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा।

देश के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा का जन्मदिन

आज देश के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा अपना 77वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म पंजाब के पटियाला में 13 जनवरी 1949 को हुआ था। 3 अप्रैल 1984 को राकेश शर्मा अंतरिक्ष में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने थे। उन्होंने करीब आठ दिन अंतरिक्ष में बिताए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed