{"_id":"5d3ea2388ebc3e6cd05abd8b","slug":"adr-receives-first-democracy-award-from-state-election-commission-of-maharashtra","type":"story","status":"publish","title_hn":"महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग से एडीआर को मिला पहला 'डेमोक्रेसी अवॉर्ड' ","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग से एडीआर को मिला पहला 'डेमोक्रेसी अवॉर्ड'
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिल्पा ठाकुर
Updated Mon, 29 Jul 2019 01:07 PM IST
विज्ञापन
एडीआर को मिला डेमोक्रेटिक अवॉर्ड
- फोटो : social media
विज्ञापन
महाराष्ट्र के राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) को शनिवार को चुनावी "प्रक्रिया में नागरिकों की भागीदारी बढ़ाने" की श्रेणी (मतदाताओं को अधिक जानकारी देने के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के बारे में बताना) में पहले 'डेमोक्रेटिक अवॉर्ड' से नवाजा है।
Trending Videos
एडीआर की ओर से एडीआर के अध्यक्ष और संस्थापक ट्रस्टी प्रोफेसर त्रिलोचन शास्त्री और एडीआर फाउंडर ट्रस्टी डॉक्टर अजीत रनाडे ने उपमुख्यमंत्री एम. वेंकैया नायडू के हाथों से अवॉर्ड लिया। उस वक्त वहां राज्य के मुख्यमत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे। ये कार्यक्रम मुंबई के होटल आईटीसी मराठा में आयोजित हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
एडीआर अवॉर्ड पाने वाले 14 संगठन और व्यक्तिों में से एक है। अवॉर्ड छह श्रेणियों में दिए गए, जिनमें से एक में एडीआर को मिला है। एडीआर को ये पुरस्कार 2016 से शहरी स्थानीय निकायों के आम चुनावों के दौरान नवाचारपूर्ण (इनोवेटिव) गतिविधियों की पहल करने के लिए दिया गया है।
पुरस्कार प्राप्त करते समय प्रोफेसर शास्त्री ने महाराष्ट्र के राज्य चुनाव आयोग को उसके अग्रणी काम के लिए और गांवों, पंचायतों और कस्बों में वास्तविक लोकतंत्र की नींव रखने के लिए प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हमें इसे अन्य राज्यों में फैलाने की जरूरत है।
एसईसी महाराष्ट्र ने भारत में पहली बार उम्मीदवारों के ई-फाइलिंग को लागू करने और 2016 में वापस हलफनामे डाटा को डिजिटाइज करने का काम किया है।
बीते चार वर्षों में एडीआर और महाराष्ट्र इलेक्शन वॉच ने स्थानीय निकाय चुनावों पर 77 रिपोर्टें प्रकाशित की हैं। जो क्षेत्रीय और राष्ट्रीय मीडिया में शामिल थीं, जिनमें प्रमुख समाचार पत्र शामिल थे, जैसे महाराष्ट्र में लोकसत्ता, लोकमत, पुढारी और महाराष्ट्र टाइम्स आदि।