सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Air India Plane Departs to San Fransico From Magadan Russia to Pick Up Stranded Passengers in Russia

Air India: रूस में फंसे यात्रियों को एयर इंडिया ने सैन फ्रैंसिस्को पहुंचाया, यात्रियों का किराया भी होगा वापस

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मॉस्को Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Thu, 08 Jun 2023 03:52 PM IST
विज्ञापन
सार

एयर इंडिया ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि एयर इंडिया फ्लाइट एआई173डी मगदान से सैन फ्रैंसिस्कों के लिए आठ जून को स्थानीय समयानुसार सुबह 10.27 बजे उड़ान भर चुकी है और इसके रात 12.15 तक सैन फ्रैंसिस्को एयरपोर्ट पर पहुंचने का अनुमान है।

Air India Plane Departs to San Fransico From Magadan Russia to Pick Up Stranded Passengers in Russia
एयर इंडिया - फोटो : सोशल मीडिया
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

रूस में फंसे एयर इंडिया विमान के यात्री गुरुवार को एयरलाइन के एक दूसरे विमान के जरिए सैन फ्रैंसिस्को पहुंच गया है। गौरतलब है कि तकनीकी खराबी के चलते एयर इंडिया की दिल्ली-सैन फ्रैंसिस्को फ्लाइट को मंगलवार को रूस के मगदान एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। इसके बाद से 216 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य रूस में ही फंसे थे। एयर इंडिया ने इन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बुधवार को ही एक फेरी फ्लाइट रवाना कर दी थी।  उधर, रूस में इमरजेंसी लैंडिंग के मामले में एयर इंडिया ने ग्राहकों को राहत देने की भी बात कही है। विमानन कंपनी ने कहा है कि हम विमान के यात्रियों का किराया पूरी तरह से वापस कर देंगे और इसके अलावा, एयर इंडिया पर यात्रियों को भविष्य की यात्रा के लिए एक वाउचर भी प्रदान करेंगे। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

Trending Videos


एयर इंडिया ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि एयर इंडिया फ्लाइट एआई173डी मगदान से सैन फ्रैंसिस्कों के लिए आठ जून को स्थानीय समयानुसार सुबह 10.27 बजे उड़ान भरी और यह रात 12.15 बजे सैन फ्रैंसिस्को एयरपोर्ट पर पहुंच गई। एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों को जल्द से जल्द रवाना करने के लिए एयर इंडिया ने सैन फ्रैंसिस्को एयरपोर्ट पर अतिरिक्त मदद रखी है, ताकि यहां पहुंचने पर सभी यात्रियों के क्लियरेंस से जुड़ी औपचारिकताओं को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इसी ट्वीट में कहा गया कि सैन फ्रैंसिस्को एयरपोर्ट पर मौजूद टीम यात्रियों की हर तरह से मदद के लिए तैयार है। न सिर्फ चिकित्सीय सेवा के लिए बल्कि उनके परिवहन की जरूरतों और इसके बाद हो सकने वाली मदद के लिए भी।

इंजन में खराबी की वजह से हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग
इससे पहले मंगलवार को दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को उड़ान संख्या एआई-173 216 को मगादान हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया था, क्योंकि इसके एक इंजन में बीच हवा में खराबी आ गई थी। इसके बाद रूस के मगदान हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी।

मगदान उत्तर-पूर्वी रूस में ओखोतस्क (Okhotsk) सागर के तट पर स्थित है और मगदान ओब्लास्ट के प्रशासनिक केंद्र के अंतर्गत आता है। बंदरगाह शहर मगदान मास्को से लगभग 10,167 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। हवाई मार्ग से मॉस्को से मगदान पहुंचने में लगभग सात घंटे 37 मिनट लगते हैं।

एयर इंडिया ने ही की थीं यात्रियों के लिए ठहरने की व्यवस्था
एयर इंडिया ने पहले अपने बयान में कहा था कि सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को 'होटल में ठहरने की व्यवस्था' की गई है। लेकिन बुधवार को इसने कहा कि 'बुनियादी ढांचे की बाधाओं' के कारण उन्हें अस्थायी आवासों में रखने के लिए मजबूर होना पड़ा।

रूस में फंसे भारतीयों को दवाओं और खाने के सामान की किल्लत
रूस में फंसे भारतीयों को रात भर दवाओं और खाने के सामान की किल्लत का सामना करना पड़ा। रूस में जहां भारतीय फंसे हैं वहां एअर इंडिया का कोई ग्राउंड स्टाफ नहीं है। जिसके चलते यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें कुछ यात्री जमीन पर गद्दे में सोते दिख रहे हैं। भाषायी बाधाओं के कारण इन्हें स्थानीय प्रशासन से बात करने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ा।   

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed