Maharashtra: ‘मैं चाहती हूं कि मेरा बेटा…’ , अजित पवार की मां ने बताई अपने मन की बात
अजित पवार की मां ने कहा, ‘बारामती में हर व्यक्ति अजित पवार से प्यार करता हैं। उन्हें मानता है। हर कोई उनके बारे में बात करता है। एक मां होने के कारण मुझे ऐसा लगता है कि मेरे बेटे अजित को मुख्यमंत्री होना चाहिए।
विस्तार
महाराष्ट्र की 2359 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हो रहे हैं, जिसमें अजित पवार की मां आशा पवार ने भी 86 वर्ष की उम्र में मतदान किया। बता दें, अजित पवार द्वारा शरद पवार से अलग होने के बाद महाराष्ट्र का यह पहला चुनाव है। मतदान के बाद पवार की मां ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने क्या कहा, पढ़िए…
‘बारामती में हर व्यक्ति अजित पवार से प्यार करता हैं। उन्हें मानता है। हर कोई उनके बारे में बात करता है। एक मां होने के कारण मुझे ऐसा लगता है कि मेरे बेटे अजित को मुख्यमंत्री होना चाहिए। राज्य की जनता की तरह मैं भी अजित पवार को मुख्यमंत्री बनते हुए देखना चाहती हूं। आगे क्या होगा, अब यह तो मैं नहीं बता सकती, देखते हैं। बारामती के सभी लोग हमारे अपने हैं। हर कोई अजित से प्यार करता है।’
बारामती दौरे पर पहुंचने पर पवार का हुआ था भव्य स्वागत
चाचा से अलग होने के बाद पहली बार अगस्त में बारामती पहुंचे थे। बारामती पवार परिवार का गढ़ माना जाता है। बारामती पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया था। अजित ने यहां रोड शो भी किया था, जिसमें अधिक मात्रा में उनके समर्थक शामिल हुए थे। इस दौरान पवार ने कहा था कि भाजपा-शिवसेना में शामिल होने का सिर्फ एक कारण था और वह है विकास। पवार ने देश में विभिन्न परियोजनाएं शुरू करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आपका विश्वास नहीं तोड़ूंगा। किसी का अपमान करने की मेरी मंशा नहीं रही। देश में पीएम मोदी के अलावा कोई और नेता नहीं है, जो कड़ी मेहनत कर रहा हो। भारत की जनता ने नेहरू जी को उनके नेतृत्व के लिए स्वीकार किया। इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी को लोग उनके गुणों के कारण पसंद करते थे। मनमोहन सिंह कम बोला करते थे। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले नौ वर्षों से कड़ी मेहनत कर रहे हैं।