{"_id":"651408ebfd4155b1a70c5498","slug":"an-ias-officer-serving-in-the-arunachal-pradesh-government-has-been-compulsorily-retired-by-the-government-2023-09-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"रिंकू दुग्गा: आईएएस अधिकारी को किया गया जबरन रिटायर, स्टेडियम में कुत्ता घुमाने को लेकर आए थे चर्चा में","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
रिंकू दुग्गा: आईएएस अधिकारी को किया गया जबरन रिटायर, स्टेडियम में कुत्ता घुमाने को लेकर आए थे चर्चा में
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: आदर्श शर्मा
Updated Wed, 27 Sep 2023 04:21 PM IST
विज्ञापन
सार
अरुणाचल प्रदेश सरकार में कार्यरत आईएएस अधिकारी रिंकू दुग्गा को सरकार ने अनिवार्य सेवानिवृत्त कर दिया है। उनके सेवा रिकॉर्ड के मूल्यांकन के बाद यह फैसला लिया गया।

स्टेडियम में अपने कुत्ते को घुमाते हुए आईएएस दंपती
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
अरुणाचल प्रदेश सरकार में कार्यरत आईएएस अधिकारी को सरकार ने अनिवार्य सेवानिवृत्त कर दिया है। सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई है। 1994 बैच की एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर की अधिकारी रिंकू दुग्गा वर्तमान में प्रधान सचिव के पद पर तैनात थी।
रिंकू दुग्गा के पति भी हैं 1994 बैच के आईएएस अधिकारी
आईएएस रिंकू दुग्गा के पति संजीव खिरवार भी 1994 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में वे लद्दाख में तैनात हैं।साल 2022 में अपने कुत्ते को घुमाने के लिए अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों को स्टेडियम से बाहर निकाल दिया था। जिसके कारण यह आईएएस दंपति सामाचार पत्रों में सुर्खियों का कारण बनी रही थी। दुग्गा को उनके सेवा रिकॉर्ड के मूल्यांकन के बाद मौलिक नियम(एफआर) 56 (जे), केंद्रीय सिविल सेवा (सीसीएस) पेंशन नियम, 1972 के नियम 48 के तहत अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
साल 2022 में राजधानी दिल्ली में पोस्टिंग के दौरान आईएएस दंपती संजीव खिरवार और उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा पद का दुरुपयोग कर अपने कुत्ते को घुमाने के लिए स्टेडियम को खाली करा देते थे। जिसके बाद उनकी इस करतूत का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। केंद्र सरकार ने मामले को बढ़ता देख रिंकू दुग्गा को अरुणाचल प्रदेश और पति संजीव खिरवार को लद्दाख स्थानांतरित कर दिया था।
विज्ञापन
Trending Videos
रिंकू दुग्गा के पति भी हैं 1994 बैच के आईएएस अधिकारी
आईएएस रिंकू दुग्गा के पति संजीव खिरवार भी 1994 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में वे लद्दाख में तैनात हैं।साल 2022 में अपने कुत्ते को घुमाने के लिए अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों को स्टेडियम से बाहर निकाल दिया था। जिसके कारण यह आईएएस दंपति सामाचार पत्रों में सुर्खियों का कारण बनी रही थी। दुग्गा को उनके सेवा रिकॉर्ड के मूल्यांकन के बाद मौलिक नियम(एफआर) 56 (जे), केंद्रीय सिविल सेवा (सीसीएस) पेंशन नियम, 1972 के नियम 48 के तहत अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या है पूरा मामला?
साल 2022 में राजधानी दिल्ली में पोस्टिंग के दौरान आईएएस दंपती संजीव खिरवार और उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा पद का दुरुपयोग कर अपने कुत्ते को घुमाने के लिए स्टेडियम को खाली करा देते थे। जिसके बाद उनकी इस करतूत का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। केंद्र सरकार ने मामले को बढ़ता देख रिंकू दुग्गा को अरुणाचल प्रदेश और पति संजीव खिरवार को लद्दाख स्थानांतरित कर दिया था।