विधानसभा चुनावों से जुड़ी प्रमुख खबरें, जिन्हें पढ़कर पता करें मतदाताओं का रुख
मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मतदान को अब कुछ ही दिन रह गए हैं। अमर उजाला मतदाताओं का मूड जानने के लिए जहां बारी-बारी से प्रदेश की जनता के पास पहुंच रहा है वहीं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सियासी सरगर्मियों के बीच दल बदल की राजनीति तेज हो गई है। इन्हीं खबरों के बीच मध्यप्रदेश से चौंकाने वाली खबर आई है। आतंरिक रिपोर्ट से पता चला है कि मध्यप्रदेश में कुछ सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी कांटे की टक्कर बनी हुई है। एक क्लिक कर पढ़ें चुनाव से जुड़ी आज की प्रमुख खबरें...
मध्यप्रदेश चुनाव 2018: आंतरिक रिपोर्ट में इन सीटों पर भाजपा की स्थिति नाजुक
शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार ने ग्वालियर जिले की 6 विधानसभा सीटों पर भाजपा की स्थिति के आकलन के लिए खुफिया विभाग से रिपोर्ट मांगी थी। सरकार इन सीटों में जनता के मूड का अनुमान लगाना चाहती थी और इसी के आधार पर सत्ताधारी पार्टी यहां उम्मीदवारों का चयन करती। खुफिया रिपोर्ट साल 2013 के विधानसभा चुनाव परिणामों से बिलकुल उलट है।
पढ़ें पूरी खबर
छत्तीसगढ़ के बाद अमर उजाला का चुनावी रथ पहुंचा मध्यप्रदेश, मंडला से शुरुआत
छत्तीसगढ़ में अमर उजाला ने रायगढ़, दुर्ग, कोरबा, जांजगीर और महासमुंद का दौरा कर यहां का जायजा लिया। यहां सड़क, पानी, प्रदूषण, रोजगार जैसे प्रमुख मुद्दे नजर आए। अब अमर उजाला का चुनावी रथ मध्यप्रदेश पहुंचा है जहां पिछले 15 साल से भाजपा की सरकार है। विस्तार से पढ़ें
राजस्थान चुनावः पुरुष को हराकर विधानसभा पहुंची थीं पहली महिला विधायक
राजस्थान में चुनावी बिगुल बज चुका है। सभी दल जोरशोर से प्रचार में लगे हैं। खास बात ये है कि सभी राजनीतिक दलों की नजर इस बार महिला मतदाताओं पर ज्यादा टिकी है। भले ही वसुंधरा राजे सूबे की पहली महिला मुख्यमंत्री हों पर विधानसभा में महिलाओं का प्रतिशत काफी कम रहा है।आइए बात करते हैं राजस्थान की उस महिला की जो पहली बार विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचीं। पढ़ें पूरी खबर
छत्तीसगढ़: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट, रेणु जोगी का टिकट कटा
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पांचवीं और आखिरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 19 उम्मदीवारों के नाम शामिल हैं। अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी का टिकट काट दिया गया है। इसके अलावा दुर्ग ग्रामीण से प्रतिमा चंद्रकर का टिकट काट दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें...