सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Azmi's 'wari' remark: NCP calls SP leader 'toxic element', VHP says he is insulting Hindus

अबू आजमी के 'वारी' बयान पर बवाल: BJP-NCP ने साधा निशाना, वीएचपी ने लगाया हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई / नागपुर Published by: पवन पांडेय Updated Mon, 23 Jun 2025 08:36 PM IST
विज्ञापन
सार

सपा नेता अबू आजमी के बयान ने महाराष्ट्र की राजनीति में सांप्रदायिक सौहार्द और धार्मिक परंपराओं को लेकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। वारी जैसे पवित्र आयोजन पर की गई तुलना को सभी दलों और संगठनों ने नकारते हुए माफी और कार्रवाई की मांग की है।

Azmi's 'wari' remark: NCP calls SP leader 'toxic element', VHP says he is insulting Hindus
अबू आजमी के बयान पर BJP-NCP हमलावर - फोटो : ANI / X @paranjpe_anand
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र में भगवान विट्ठल के भक्तों की तरफ से निकाली जाने वाली ऐतिहासिक पदयात्रा 'वारी' पर की गई टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी (एसपी) नेता अबू आजमी चौतरफा विवादों में घिर गए हैं। उनके बयान पर एनसीपी, भाजपा और विश्व हिंदू परिषद समेत कई संगठनों ने कड़ी नाराजगी जताई है।
loader
Trending Videos


अबू आजमी ने क्या कहा था?
महाराष्ट्र सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने रविवार को कहा कि मुसलमानों ने कभी 'वारी' यात्रा का विरोध नहीं किया, जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे नेता सड़कों पर नमाज को लेकर बयानबाजी करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - Maharashtra: 'मराठी भाषा महाराष्ट्र की आत्मा, सरकार इसकी प्रतिष्ठा को कभी नहीं पहुंचाएगी नुकसान', NCP का बयान

एनसीपी का तीखा हमला
एनसीपी के मुख्य प्रवक्ता आनंद परांजपे ने आजमी के बयान को 'जहरीला' बताया और कहा कि वे बार-बार ऐसे बयान देकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'आजमी अब महाराष्ट्र में एक जहरीले तत्व बन चुके हैं। सरकार को उन पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।' एनसीपी नेता ने बताया कि आषाढ़ी वारी एक 800 साल पुरानी परंपरा है और इसमें संत ज्ञानेश्वर व संत तुकाराम की पालखियों के साथ लाखों वारकरी शामिल होते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इसमें कई मुस्लिम भी सेवा करते हैं और भाग लेते हैं।

भाजपा नेता नितेश राणे की चेतावनी
वहीं राज्य के बंदरगाह मंत्री और भाजपा नेता नितेश राणे ने कहा कि 'कोई भी व्यक्ति हिंदू संस्कृति और परंपराओं पर टिप्पणी करने की हिम्मत न करे।' उन्होंने सवाल किया कि अगर 'वारी' या महाकुंभ पर सवाल उठेंगे तो क्या हज यात्रा पर भी प्रश्न उठाए जाएं?

यह भी पढ़ें - ठाणे में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल: गांव में सड़क न होने से पालकी से एंबुलेंस तक पहुंचाई गई गर्भवती, दौरा पड़ा

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने जताई नाराजगी
वीएचपी महाराष्ट्र-गोवा के मंत्री गोविंद शिंदे ने अबू आजमी की कड़ी निंदा की और कहा, 'आषाढ़ी और कार्तिकी वारी महाराष्ट्र की गौरवशाली परंपराएं हैं, जो सामाजिक एकता और समरसता का प्रतीक हैं। हिंदू समाज हमेशा सहिष्णु रहा है।' उन्होंने यह भी कहा कि वारी एक साल में केवल एक बार होती है और प्रशासन मिलकर यातायात और अन्य व्यवस्थाओं को संभालता है। ऐसे में आजमी का यह बयान हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला और परंपराओं का अपमान करने वाला है।

मुख्यमंत्री फडणवीस की प्रतिक्रिया
रविवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अबू आजमी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'वे केवल सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं।'

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed