{"_id":"6928370a3b5cb6063f0cee36","slug":"bawankule-questions-sena-mla-s-sting-op-bjp-s-nilesh-rane-defends-party-workers-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"BJP v Shiv Sena: सिंधुदुर्ग में नकदी बरामदगी विवाद पर सियासत; बावनकुले ने उठाए सवाल, नितेश राणे ने दिया समर्थन","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
BJP v Shiv Sena: सिंधुदुर्ग में नकदी बरामदगी विवाद पर सियासत; बावनकुले ने उठाए सवाल, नितेश राणे ने दिया समर्थन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: पवन पांडेय
Updated Thu, 27 Nov 2025 05:03 PM IST
सार
महाराष्ट्र में इन दिनों सत्ताधारी गठबंधन के घटक दलों में आपसी टकराव की स्थिति बनती दिख रही है। दरअसल, सिंधुदुर्ग जिले में भाजपा कार्यकर्ता के घर से कथित तौर पर चुनाव में बांटने के लिए रखी गई नकदी मिलने के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। इस पर भाजपा ने शिवसेना विधायक के आरोपों पर पलटवार किया है।
विज्ञापन
सिंधुदुर्ग में नकदी बरामदगी विवाद पर सियासत
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में भाजपा कार्यकर्ता के घर से कथित तौर पर चुनाव में बांटने के लिए रखी गई नकदी मिलने के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। इस मामले में अब भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) के नेताओं के बीच शब्दों की जंग शुरू हो गई है। बुधवार को शिवसेना के विधायक निलेश राणे ने दावा किया था कि उन्होंने एक स्टिंग ऑपरेशन किया, जिसमें एक भाजपा कार्यकर्ता के घर से नकदी से भरे बैग मिले। उन्होंने आरोप लगाया था कि यह पैसा आगामी 2 दिसंबर को होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों में मतदाताओं को बांटने के लिए रखा गया था। हालांकि भाजपा ने इन आरोपों का खंडन किया है।
यह भी पढ़ें - नए श्रम कानून का विरोध: कांग्रेस की मजदूर इकाई ने दी आंदोलन की चेतावनी; उदित राज बोले- अधिकार खत्म किए जा रहे
जांच हो, पर घर में घुसकर कार्रवाई सही नहीं- बावनकुले
राजस्व मंत्री और भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि यदि पैसे का गलत इस्तेमाल हुआ है तो कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन उन्होंने निलेश राणे की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा, 'किसी के घर में सीधे घुसना, बेडरूम तक जाना और उसे स्टिंग ऑपरेशन बताना सही तरीका नहीं है।' उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि बरामद पैसा बिजनेस से जुड़ा है या चुनाव में इस्तेमाल के लिए रखा गया था।
नितेश राणे ने अपने भाई के आरोपों को बताया बेबुनियाद
उधर, भाजपा नेता और मंत्री नितेश राणे, जो निलेश राणे के छोटे भाई हैं, उन्होंने कहा कि बहुत से राजनीतिक कार्यकर्ताओं के पास होटल, क्रशर या अन्य व्यवसाय हैं, इसलिए उनके घर पर नकद का होना असामान्य नहीं है। उन्होंने कहा, सिर्फ इसलिए कि उसके घर पर नकद मिला, उसे गलत साबित नहीं किया जा सकता। हमारे कार्यकर्ताओं को बदनाम करने की कोशिश हो रही है।' उन्होंने तंज भरे अंदाज में कहा, 'हम्माम में सब नंगे होते हैं।'
भाजपा ने आरोपों को बताया राजनीतिक साजिश
भाजपा नेता अशीष शेलार ने भी कहा था कि निलेश राणे के आरोप झूठे हैं और इससे गठबंधन के भीतर अनावश्यक विवाद पैदा किया जा रहा है। दूसरी ओर, चुनाव अधिकारियों और पुलिस ने शिकायत के आधार पर घर पहुंचकर नकद बरामद किया। भाजपा कार्यकर्ता ने कहा कि यह पैसा उसके व्यापार से संबंधित है और चुनाव से इसका कोई लेना-देना नहीं।
यह भी पढ़ें - Supreme Court: 'दिव्यांगों की गरिमा की रक्षा के लिए सख्त कानून बनाने पर विचार करें', कोर्ट की केंद्र को सलाह
चुनाव नजदीक, राजनीतिक तापमान चरम पर
महाराष्ट्र में 2 दिसंबर को नगरपालिका और नगर पंचायतों के चुनाव होने हैं। ऐसे में यह मामला राजनीतिक रूप से बेहद संवेदनशील माना जा रहा है और भाजपा-शिवसेना गठबंधन में खींचतान बढ़ती दिखाई दे रही है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें - नए श्रम कानून का विरोध: कांग्रेस की मजदूर इकाई ने दी आंदोलन की चेतावनी; उदित राज बोले- अधिकार खत्म किए जा रहे
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच हो, पर घर में घुसकर कार्रवाई सही नहीं- बावनकुले
राजस्व मंत्री और भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि यदि पैसे का गलत इस्तेमाल हुआ है तो कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन उन्होंने निलेश राणे की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा, 'किसी के घर में सीधे घुसना, बेडरूम तक जाना और उसे स्टिंग ऑपरेशन बताना सही तरीका नहीं है।' उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि बरामद पैसा बिजनेस से जुड़ा है या चुनाव में इस्तेमाल के लिए रखा गया था।
नितेश राणे ने अपने भाई के आरोपों को बताया बेबुनियाद
उधर, भाजपा नेता और मंत्री नितेश राणे, जो निलेश राणे के छोटे भाई हैं, उन्होंने कहा कि बहुत से राजनीतिक कार्यकर्ताओं के पास होटल, क्रशर या अन्य व्यवसाय हैं, इसलिए उनके घर पर नकद का होना असामान्य नहीं है। उन्होंने कहा, सिर्फ इसलिए कि उसके घर पर नकद मिला, उसे गलत साबित नहीं किया जा सकता। हमारे कार्यकर्ताओं को बदनाम करने की कोशिश हो रही है।' उन्होंने तंज भरे अंदाज में कहा, 'हम्माम में सब नंगे होते हैं।'
भाजपा ने आरोपों को बताया राजनीतिक साजिश
भाजपा नेता अशीष शेलार ने भी कहा था कि निलेश राणे के आरोप झूठे हैं और इससे गठबंधन के भीतर अनावश्यक विवाद पैदा किया जा रहा है। दूसरी ओर, चुनाव अधिकारियों और पुलिस ने शिकायत के आधार पर घर पहुंचकर नकद बरामद किया। भाजपा कार्यकर्ता ने कहा कि यह पैसा उसके व्यापार से संबंधित है और चुनाव से इसका कोई लेना-देना नहीं।
यह भी पढ़ें - Supreme Court: 'दिव्यांगों की गरिमा की रक्षा के लिए सख्त कानून बनाने पर विचार करें', कोर्ट की केंद्र को सलाह
चुनाव नजदीक, राजनीतिक तापमान चरम पर
महाराष्ट्र में 2 दिसंबर को नगरपालिका और नगर पंचायतों के चुनाव होने हैं। ऐसे में यह मामला राजनीतिक रूप से बेहद संवेदनशील माना जा रहा है और भाजपा-शिवसेना गठबंधन में खींचतान बढ़ती दिखाई दे रही है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन