{"_id":"690da62efa68fe4138039b3b","slug":"bihar-assembly-election-2025-voting-of-first-phase-nda-nitish-kumar-mahagathbandhan-tejashwi-yadav-scheme-2025-11-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bihar: किसके पक्ष में रिकॉर्ड मतदान, 10 हजार की योजना ने बचाई नीतीश की कुर्सी या होगा बदलाव?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar: किसके पक्ष में रिकॉर्ड मतदान, 10 हजार की योजना ने बचाई नीतीश की कुर्सी या होगा बदलाव?
विज्ञापन
सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव
- फोटो : ANI
विज्ञापन
बिहार चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड 65 प्रतिशत मतदान हुआ है। पिछले चुनाव की तुलना में यह करीब 8.5 प्रतिशत ज्यादा है। तेज मतदान किसके पक्ष में हुआ है और किसे इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है, इसको लेकर अटकलें जारी हैं। एनडीए ने दावा किया है कि यह भाजपा-जदयू सरकार के पक्ष में की गई प्रो-इनकंबेंसी वोटिंग है। उसका दावा है कि भाजपा की कई सरकारों ने प्रो इनकंबेंसी फैक्टर के सहारे केंद्र से लेकर कई राज्यों में मजबूत वापसी की है। यही ट्रेंड बिहार में भी दिखाई दे रहा है। वहीं, विपक्ष ने इसे सत्ता में बदलाव किए किया गया मतदान बताया है।
मतदान में रिकॉर्ड बढ़ोतरी का एक कारण जीविका दीदी योजना के अंतर्गत बिहार की 1.40 करोड़ महिलाओं को मिली दस-दस हजार रूपये की आर्थिक सहायता भी हो सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 नवंबर को अपनी जनसभा में कहा कि इस योजना को चुनाव के बाद और विस्तार दिया जाएगा। यानी यदि नीतीश कुमार सरकार सत्ता में वापस आती है तो इस योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़ सकती है। साथ ही, महिलाओं को सहायता की राशि बढ़ाकर दो लाख रुपये तक की जाएगी। इस लाभकारी योजना का एक असर यह हो सकता है कि महिलाएं इस बार रिकॉर्ड संख्या में अपने घरों से बाहर निकलीं और उन्होंने तेज मतदान किया।
Trending Videos
मतदान में रिकॉर्ड बढ़ोतरी का एक कारण जीविका दीदी योजना के अंतर्गत बिहार की 1.40 करोड़ महिलाओं को मिली दस-दस हजार रूपये की आर्थिक सहायता भी हो सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 नवंबर को अपनी जनसभा में कहा कि इस योजना को चुनाव के बाद और विस्तार दिया जाएगा। यानी यदि नीतीश कुमार सरकार सत्ता में वापस आती है तो इस योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़ सकती है। साथ ही, महिलाओं को सहायता की राशि बढ़ाकर दो लाख रुपये तक की जाएगी। इस लाभकारी योजना का एक असर यह हो सकता है कि महिलाएं इस बार रिकॉर्ड संख्या में अपने घरों से बाहर निकलीं और उन्होंने तेज मतदान किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मतदाता बूथों पर महिला मतदाताओं की रिकॉर्ड भीड़ भी इसकी गवाही दे रही थी। महिलाओं ने खूब जोश के साथ मतदान किया। बूथ पर वे मीडिया से जीविका दीदी योजना के पक्ष में बात करती हुई भी दिखाई पड़ीं। महिलाएं पहले भी नीतीश कुमार के पक्ष में मतदान करती आई हैं। महिला मतदाताओं का रुख यह बताता है कि नीतीश कुमार को जीविका दीदी योजना का अतिरिक्त लाभ मिल सकता है। तो क्या नीतीश कुमार सरकार एक बार फिर रिपीट होने जा रही है और वे रिकॉर्ड दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बन सकते हैं? भाजपा का दावा तो यही है।
प्रो इनकंबेंसी वोटिंग भाजपा का ट्रेंड- प्रेम शुक्ल
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने अमर उजाला से कहा कि प्रो इनकम्बेंसी वोटिंग भाजपा सरकारों की पहचान है। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार लगातार तीन बार सत्ता में आई। दूसरे चुनाव में हमारा प्रदर्शन और सीट संख्या भी बढ़ी। इसी प्रकार गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश जैसे अनेक राज्यों में हमारी पार्टी की सरकारें लगातार सत्ता में वापस आ रही हैं। उन्होंने कहा कि यह जनता की सेवा करने का परिणाम है।
प्रो इनकंबेंसी वोटिंग भाजपा का ट्रेंड- प्रेम शुक्ल
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने अमर उजाला से कहा कि प्रो इनकम्बेंसी वोटिंग भाजपा सरकारों की पहचान है। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार लगातार तीन बार सत्ता में आई। दूसरे चुनाव में हमारा प्रदर्शन और सीट संख्या भी बढ़ी। इसी प्रकार गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश जैसे अनेक राज्यों में हमारी पार्टी की सरकारें लगातार सत्ता में वापस आ रही हैं। उन्होंने कहा कि यह जनता की सेवा करने का परिणाम है।
'भाजपा सरकारों की वापसी का कारण सेवा और विकास'
प्रेम शुक्ल ने कहा कि जनता ने आज तक यही देखा था कि कांग्रेस, सपा-बसपा की सरकारें सत्ता में आती हैं तो केवल उनके नेता भ्रष्टाचार करते हैं और अपने घरों की तिजोरी भरते हैं। लेकिन जनता यह देख रही है कि किस तरह भाजपा की सरकारें आती हैं तो देश में एयरपोर्ट, एक्सप्रेस वे, अस्पताल बनते हैं, विकास होता है, उद्योग धंधे लगते हैं, युवाओं को नौकरी लगती है और काशी-अयोध्या तीर्थ स्थलों का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि जनता लगातार बार-बार भाजपा शासित सरकारों में अपना विश्वास व्यक्त कर रही है।
क्या राहुल गांधी यह स्वीकार करेंगे...?
राहुल गांधी ने वोट चोरी का मुद्दा उठाया है। वे वोट चोरी रोकने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं। इस पर क्या कहेंगे? अमर उजाला के इस प्रश्न पर भाजपा नेता प्रेम शुक्ल ने कहा कि राहुल गांधी अपनी हार को देखकर बौखला गए हैं। वे कभी प्रधानमंत्री, कभी सर्वोच्च न्यायालय, कभी चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं। लेकिन यह केवल कांग्रेस की चाल है जिससे चुनाव में हार के बाद ईवीएम और चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया जा सके। उन्होंने कहा कि जनता राहुल गांधी के इन बयानों को देखते हुए समझ जाती है कि देश का नेतृत्व करने में केवल भाजपा ही सक्षम है। उन्होंने कहा कि पहले चरण के तेज मतदान देखने के बाद इस बात का विश्वास हो गया है कि नीतीश कुमार इस बार रिकॉर्ड बहुमत की सरकार बनाएंगे।
प्रेम शुक्ल ने कहा कि जनता ने आज तक यही देखा था कि कांग्रेस, सपा-बसपा की सरकारें सत्ता में आती हैं तो केवल उनके नेता भ्रष्टाचार करते हैं और अपने घरों की तिजोरी भरते हैं। लेकिन जनता यह देख रही है कि किस तरह भाजपा की सरकारें आती हैं तो देश में एयरपोर्ट, एक्सप्रेस वे, अस्पताल बनते हैं, विकास होता है, उद्योग धंधे लगते हैं, युवाओं को नौकरी लगती है और काशी-अयोध्या तीर्थ स्थलों का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि जनता लगातार बार-बार भाजपा शासित सरकारों में अपना विश्वास व्यक्त कर रही है।
क्या राहुल गांधी यह स्वीकार करेंगे...?
राहुल गांधी ने वोट चोरी का मुद्दा उठाया है। वे वोट चोरी रोकने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं। इस पर क्या कहेंगे? अमर उजाला के इस प्रश्न पर भाजपा नेता प्रेम शुक्ल ने कहा कि राहुल गांधी अपनी हार को देखकर बौखला गए हैं। वे कभी प्रधानमंत्री, कभी सर्वोच्च न्यायालय, कभी चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं। लेकिन यह केवल कांग्रेस की चाल है जिससे चुनाव में हार के बाद ईवीएम और चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया जा सके। उन्होंने कहा कि जनता राहुल गांधी के इन बयानों को देखते हुए समझ जाती है कि देश का नेतृत्व करने में केवल भाजपा ही सक्षम है। उन्होंने कहा कि पहले चरण के तेज मतदान देखने के बाद इस बात का विश्वास हो गया है कि नीतीश कुमार इस बार रिकॉर्ड बहुमत की सरकार बनाएंगे।
युवाओं ने सत्ता के बदलाव के लिए किया तेज मतदान- विश्व विजय सिंह
कांग्रेस नेता विश्व विजय सिंह ने अमर उजाला से कहा कि तेज मतदान सत्ता के खिलाफ जनता का गुस्सा होता है। जब-जब जनता सरकारों से नाराज होती है तो वह सत्ता में बदलाव के लिए तेज मतदान कर सत्ता में बदलाव करती है। उन्होंने कहा कि बिहार के पहले चरण में तेज मतदान इसी बात का प्रतीक है कि वहां के युवाओं, महिलाओं और आम लोगों ने नीतीश कुमार सरकार की कुव्यवस्था से पीछा छुड़ाने के लिए तेज मतदान किया है। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि 14 नवंबर को कांग्रेस-राजद का महागठबंधन पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगा।
'जेन जी पर हुआ राहुल गांधी का असर'
विश्व विजय सिंह ने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि हरियाणा चुनाव से लेकर महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश तक हर जगह वोट चोरी करके सरकार बनाई जा रही है। राहुल गांधी ने इस बार युवाओं से अपील की थी कि वे वोट चोरी और फर्जी मतदान को रोकें। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की इस अपील का जेन जी युवाओं पर गहरा असर हुआ है और उन्होंने तेज मतदान कर और फर्जी मतदान रोककर अपना कर्तव्य निभाया है।
कांग्रेस नेता विश्व विजय सिंह ने अमर उजाला से कहा कि तेज मतदान सत्ता के खिलाफ जनता का गुस्सा होता है। जब-जब जनता सरकारों से नाराज होती है तो वह सत्ता में बदलाव के लिए तेज मतदान कर सत्ता में बदलाव करती है। उन्होंने कहा कि बिहार के पहले चरण में तेज मतदान इसी बात का प्रतीक है कि वहां के युवाओं, महिलाओं और आम लोगों ने नीतीश कुमार सरकार की कुव्यवस्था से पीछा छुड़ाने के लिए तेज मतदान किया है। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि 14 नवंबर को कांग्रेस-राजद का महागठबंधन पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगा।
'जेन जी पर हुआ राहुल गांधी का असर'
विश्व विजय सिंह ने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि हरियाणा चुनाव से लेकर महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश तक हर जगह वोट चोरी करके सरकार बनाई जा रही है। राहुल गांधी ने इस बार युवाओं से अपील की थी कि वे वोट चोरी और फर्जी मतदान को रोकें। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की इस अपील का जेन जी युवाओं पर गहरा असर हुआ है और उन्होंने तेज मतदान कर और फर्जी मतदान रोककर अपना कर्तव्य निभाया है।
उन्होंने कहा कि बूथ पर कांग्रेस-राजद कार्यकर्ता पूरी तरह चौकन्ने और सतर्क हैं। पहले चरण में ही यह साफ हो गया है कि अब किसी भी तरह से वोट चोरी नहीं होने दी जाएगी। दूसरे चरण में भी कांग्रेस कार्यकर्ता इसी तरह अपनी ड्यूटी निभाएंगे और बिहार के बदलाव और विकास के लिए अपना कर्तव्य निभाएंगे।