सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Bihar Election Result: Muslim politics takes turn, Owaisi is new face RJD MY equation breaks

Bihar Election Owaisi's AIMIM Result: मुस्लिम सियासत ने ली करवट, ओवैसी नया चेहरा; राजद का MY समीकरण कैसे टूटा?

अमर उजाला ब्यूरो Published by: लव गौर Updated Sat, 15 Nov 2025 01:46 PM IST
सार

पूरे सीमांचल में AIMIM इस बार बड़ा फैक्टर बनकर उभरा। ओवैसी की पार्टी ने सभी सीटों पर मजबूत प्रदर्शन किया। इससे महागठबंधन को भारी नुकसान झेलना पड़ा।

विज्ञापन
Bihar Election Result: Muslim politics takes turn, Owaisi is new face RJD MY equation breaks
मुस्लिम सियासत ने ली करवट, ओवैसी नया चेहरा - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चुनावी नतीजों से लगता है, जैसे बिहार में लंबे समय से नेतृत्व के सूखे का संकट झेल रही मुस्लिम बिरादरी ने नया नेतृत्व चुन लिया है। इस बिरादरी ने राजद के माई (मुस्लिम-यादव) समीकरण से पल्ला झाड़कर एआईएमआईएम का दामन थाम लिया। मुस्लिम मतों में हुए जबरदस्त बंटवारे के कारण बीते चुनाव के 19 विधायकों के मुकाबले इस बार महज 11 मुस्लिम प्रत्याशी ही चुनाव जीत पाए हैं। इन 11 में से भी पांच एआईएमआईएम से हैं। विपक्षी महागठबंधन में राजद से तीन और कांग्रेस के दो मुस्लिम उम्मीदवार को ही जीत मिली। एक अन्य मुस्लिम को जदयू के टिकट पर जीत मिली है।
Trending Videos


ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्षी महागठबंधन को न सिर्फ सीमांचल, बल्कि कई अन्य मुस्लिम प्रभाव वाली सीटों पर ताकत का अहसास कराया। बीते चुनाव के बाद चार विधायकों की बगावत के बावजूद पार्टी ने पिछली बार जीती सभी सीटें बायसी, अमौर, जोकीहाट, बहादुरगंज और कोचाधामन बरकरार रखी हैं। इसके अलावा पार्टी उम्मीदवारों ने बलरामपुर, दरभंगा ग्रामीण, गौराबौरम, प्राणपुर, कसबा, ठाकुरगंज, शेरघाटी सीटों पर दूसरे या तीसरे स्थान पर रहते हुए वोट काटकर विपक्षी महागठबंधन के उम्मीदवारों को जीत हासिल नहीं होने दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: RJD: हार के खलनायक...अस्तित्व बचाने की चुनौती; करारी हार के बाद अब परिवार में शुरू हो सकती है विरासत की जंग

पिछली बार से अलग हैं संदेश
नतीजे मुस्लिम सियासत के संदर्भ में अलग संदेश दे रहे हैं। बीते चुनाव में एआईएमआईएम भले ही पांच सीटें जीती थी, मगर इसके अलावा एक भी सीट पर उसके उम्मीदवार महागठबंधन के उम्मीदवारों की हार का कारण नहीं बने थे। तब उसके अन्य उम्मीदवारों को औसतन दो से तीन हजार वोट मिले थे। इस बार पार्टी ने जिन 25 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, उनमें से 16 सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों को 10 हजार से लेकर एक लाख से भी अधिक वोट मिले। AIMIM को 1.85% फीसदी मत यानी 9,30,504 वोट मिले हैं। 

सीमांचल में चार में से दो सीटें जीतीं
बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में AIMIM प्रत्याशी तौसीफ आलम ने 85,300 वोट हासिल कर जीत दर्ज की। कांग्रेस प्रत्याशी 56,774 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे। कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र (55) में AIMIM के सरवर आलम ने 81,860 वोटों के साथ जीत हासिल की। राजद प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम 58,839 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे।

महागठबंधन को भारी पड़ी मुस्लिमाें की नाराजगी
राज्य की 18 फीसदी मुस्लिम बिरादरी नब्बे  के दशक से राजद का साथ देती रही है। इस चुनाव में महागठबंधन की ओर से मुस्लिम समुदाय से किसी को डिप्टी सीएम का उम्मीदवार नहीं बनाना बड़ा मुद्दा बन गया था।

ये भी पढ़ें: Mukesh Sahani: एनडीए की सुनामी में डूब गई ‘सन ऑफ मल्लाह’ की नैया, सहनी का डिप्टी सीएम बनने का सपना भी बिखरा

सबसे कम मुस्लिम विधायक
21वीं सदी में हुए सात चुनावों में इस बार विधानसभा में सबसे कम मुस्लिम प्रतिनिधित्व होगा। जदयू के जमा खान एनडीए से जीतने वाले इकलौते मुस्लिम हैं। 2005 में 16, 2010 में 19, 2015 में 24 और बीते चुनाव में 19 मुस्लिम विधानसभा पहुंचे थे।

कांग्रेस नेता ने भी इशारों में कही यह बात
कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने बिहार चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने AIMIM की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मुस्लिम वोट बैंक को हल्के में लिया जाता है। इसलिए जब भी उन्हें तीसरा विकल्प मिलता है, वे उसी की ओर झुक जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed