सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Bihar Election Result Radha Charan Mahesh Paswan candidates List who won with smallest margin of votes

Bihar Result: इन प्रत्याशियों की कश्ती किनारे पर डूबी, कोई 27 तो कोई 30 वोट से हारा; सबसे कम अंतर की पांच जीत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: लव गौर Updated Sat, 15 Nov 2025 04:44 PM IST
सार

Bihar Election Smallest Margin Winner: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों में एनडीए गठबंधन ने प्रचंड जीत हासिल की है। कुल 243 सीटों में से इस चुनाव में महागठबंधन सिर्फ 35 सीटों से सिमट गई। इसी के साथ कई सीटें ऐसी रहीं, जहां बेहद कड़ा मुकाबला देखा गया और जीत का अंतर मामूली रहा। 11 सीटें ऐसी रही जहां हार जीत का अंतर 1000 मतों से कम का रहा है ऐसे में जानिए कौन-कौनसी हैं वो सीटें, जहां बेहद कम अंतर से प्रत्याशियों ने विजय हासिल की।

विज्ञापन
Bihar Election Result Radha Charan Mahesh Paswan candidates List who won with smallest margin of votes
छोटे अंतर से जीते प्रत्याशियों की लिस्ट - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सभी 243 सीटों के परिणाम जारी हो चुके हैं। एनडीए ने एक बार फिर बिहार की सत्ता में वापसी करते हुए प्रचंड जीत हासिल की है। एनडीए ने कुल 202 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि महागठबंधन 35 सीटों पर सिमट गई। भाजपा ने 89 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि जेडीयू ने 85 सीटों पर और एलजेपी (आर) ने 19 सीटों पर विजय हासिल की है। 2020 में भी ऐसी 11 सीटें थीं, जहां हार-जीत का अंतर एक हजार से कम मतों का रहा था। 

Trending Videos


27 वोटों से जीते जेडीयू प्रत्याशी रामचरण साह
बिहार विधानसभा चुनाव में जहां एक तरफ कुछ उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज करते हुए इतिहास रचा है तो वहीं कुछ प्रत्याशी ऐसे भी हैं, जो सबसे कम मार्जिन से चुनाव जीते हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम जेडीयू के प्रत्याशी रामचरण साह का है, जिन्होंने संदेश सीट पर सिर्फ 27 वोटों के बेहद कम अंतर से चुनाव जीता है। उन्हें 80,598 वोट मिले हैं, उन्होंने आरजेडी के दीपू सिंह को हराया है। इस चुनाव में कई ऐसे भी प्रत्याशी हैं, जिन्होंने मामूली अंतर से जीत हासिल की है। ऐसे में जानिए कौन-सी सीटों पर हुआ नजदीकी मुकाबला?
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Bihar Election Result 2025: खेसारी को मिली हार, मैथिली ने मैदान किया फतेह; जानें ज्योति सिंह की सीट का भी हाल

इस चुनाव में 31 उम्मीदवार 5000 के कम वोटों के अंतर से जीते हैं। 2020 के चुनाव में ऐसे विजेताओं की संख्या 51 थी। इस बार 15 प्रत्याशी ऐसे हैं जो 50 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीते है। 2020 में ऐसे विजेताओं की संख्या चार थी। 

जानें कौन-सी सीटों पर नजदीकी मुकाबला हुआ?

  • रामगढ़ सीट से बसपा प्रत्याशी सतीश कुमार ने 30 वोटों से जीत हासिल की है। उन्हें 72689 वोट मिले हैं। उन्होंने भाजपा के अशोक कुमार सिंह को हराया है।  
  • अगिआंव सीट से बीजेपी उम्मीदवार महेश पासवान मात्र 95 वोट के मार्जिन से जीते हैं। उन्हें 69412 वोट मिले, उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के प्रत्याशी शिव प्रकाश रंजन को हराया है।
  • नबीनपुर सीट से जदयू प्रत्याशी चेतन आनंद ने 112 वोटों से जीत दर्ज की है। उनको 80380 वोट मिले हैं। उन्होंने राजद के अमोद कुमार सिंह को हराया है। 
  • ढाका सीट से आरजेडी प्रत्याशी फैसल रहमान 178 वोट से जीते। उन्हें 112727 वोट से जीते। उन्होंने बीजेपी पवन कुमार जैसवाल को हराया है।
  • फारबिसगंज सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज विश्वास 221 वोट से जीते हैं। उन्हें 120114 वोट मिले। उन्होंने बीजेपी के विद्या सागर केशरी को हराया है। 
  • इसी तरह बलरामपुर सीट से एलजेपी (आर) उम्मीदवार संगीता देवी 389 वोट के अंतर से जीती हैं। संगीता देवी को 80459 वोट मिले। उन्होंने AIMIM के प्रत्याशी मोहम्मद आदिल हुसैन को हराया है। 
  • चनपटिया सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक रंजन 602 वोट से जीते। उनको 87538 वोट मिले। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी उमाकांत सिंह को हराया है।
  • जहानाबाद से आरजेडी के राहुल कुमार ने 793 वोटों से जीत हासिल की है। उन्हें 86,402 वोट मिले। वहीं जेडीयू के चंदेश्वर प्रसाद को 85,609 वोट मिले।
  • बोधगया सीट से आरजेडी प्रत्याशी कुमार सर्वजीत 881 वोट से जीते। उन्हें 100236 वोट मिले हैं। उन्होंने एलजेपी (आर) प्रत्याशी श्यामदेव पासवान को 99355 वोट से हराया।
  • बख्तियारपुर सीट से एलजेपी (आर) के प्रत्याशी अरुण कुमार 981 वोट से जीते। उन्हें 88520 वोट मिले। उन्होंने RJD के प्रत्याशी अनिरुद्ध कुमार को हराया है।

ये भी पढ़ें: Bihar Result: जदयू के कलाधर मंडल ने रचा इतिहास, दर्ज की सबसे बड़े अंतर से जीत, जानिए लिस्ट में और कौन-कौन?

नीतीश सरकार के 29 मंत्रियों में से 28 जीते

नीतीश कुमार सरकार के 2020 के मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। कुल 29 मंत्रियों में से 28 ने जीत हासिल की है। जबकि चकाई से सुमित सिंह को शिकस्त मिली है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed