{"_id":"64f1f335801f29dd210f22db","slug":"bjp-reacted-to-the-meeting-of-opposition-alliance-india-2023-09-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"BJP: विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक पर भाजपा का हमला, कहा- यह बैठक भ्रम और विरोधाभासों का पुलिंदा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
BJP: विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक पर भाजपा का हमला, कहा- यह बैठक भ्रम और विरोधाभासों का पुलिंदा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 01 Sep 2023 07:51 PM IST
सार
भाजपा ने विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक पर पलटवार किया है। भाजपा ने कहा कि यह गठबंधन और विरोधाभासों का पुलिंदा है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की तीसरी बैठक मुंबई में आयोजित हुई इसके बाद एक प्रैस कांफ्रेंस हुई जिसमें राहुल गांधी, लालू यादव समेत कई नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया। वहीं, अब भाजपा ने विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक पर पलटवार किया है। भाजपा ने कहा कि यह गठबंधन और विरोधाभासों का पुलिंदा है।
Trending Videos
केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्षी दल के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका एजेंडा क्या है? एजेंडा यह नहीं है कि हम देश के लिए कुछ अच्छा करने जा रहे हैं। एजेंडा है, मोदी को हराओ। यह उनका कार्ड है। कोई भी पार्टी या गठबंधन नकारात्मक अभियान से सफल नहीं होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने पटना, बेंगलुरु और मुंबई में बैठकों का जिक्र करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक टूरिंग टॉकीज है और यहां कोई दर्शक नहीं है। चूंकि कोई दर्शक नहीं है, एक जगह पर एक शो और दूसरी जगह पर दूसरा शो। अब तक तीन बैठकें हो चुकी हैं, अब तक वे किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पाए हैं।
राहुल गांधी पर साधा निशाना
भाजपा नेता दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रविशंकर प्रसाद कि मिस्टर राहुल गांधी, क्या आप चीनी प्रतिष्ठान के प्रवक्ता बन गए हैं? भारतीय सशस्त्र बलों ने गलवान घाटी में जो हुआ उसके बारे में स्पष्ट रूप से कहा है, लेकिन आप उन पर विश्वास भी नहीं करते हैं। हम क्या उम्मीद कर सकते हैं?
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अधिनायकवादी हैं, लेकिन विपक्षी नेताओं ने पत्रकारों के सवाल के जवाब नहीं दिए। लालू यादव पीएम मोदी के बारे में कैसी-कैसी बात करते हैं। विपक्षी दल भारत में विकल्प की तलाश करने निकले हैं और इनकी एक ही सोच है कि केवल और केवल पीएम नरेंद्र मोदी को गाली देना है।