{"_id":"68f8d6ce05ddc6789608331e","slug":"bjp-to-start-working-from-new-address-from-chhath-pooja-nahaay-khaaye-news-and-updates-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"BJP: छठ महापर्व से भाजपा करने जा रही ये शुरुआत, अब यहां से होगा कामकाज","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
BJP: छठ महापर्व से भाजपा करने जा रही ये शुरुआत, अब यहां से होगा कामकाज
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Wed, 22 Oct 2025 06:36 PM IST
विज्ञापन
दिल्ली भाजपा कार्यालय
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
छठ महापर्व से दिल्ली भाजपा में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। छठ महापर्व के नहाय-खाय (25 अक्टूबर) के दिन ही दिल्ली भाजपा अपने नए पते से कामकाज करना शुरू कर देगी। इस दिन से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित प्रदेश के तमाम पदाधिकारी दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर बने नए भवन से कामकाज करना शुरू कर देंगे। पार्टी का दिल्ली प्रदेश कार्यालय 1991 से लेकर अब तक 14, पंत मार्ग से चल रहा था। यहां से उसके कई गौरवशाली इतिहास जुड़े हुए हैं।
इसके पहले नए भवन का उद्घाटन किया जा चुका था, लेकिन अब तक यहां से कामकाज नहीं शुरू हुआ था। पार्टी के कुछ पदाधिकारियों ने पूरे बदलाव के पहले आज नए कार्यालय पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा बुधवार को नये कार्यालय में अपने कार्यालय में बैठे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल और कोषाध्यक्ष सतीश गर्ग और भाजपा मीडिया इंचार्ज प्रवीण शंकर कपूर ने भी नए भवन का जायजा लिया और अपने कक्षों से बैठकर कामकाज किया।
Trending Videos
इसके पहले नए भवन का उद्घाटन किया जा चुका था, लेकिन अब तक यहां से कामकाज नहीं शुरू हुआ था। पार्टी के कुछ पदाधिकारियों ने पूरे बदलाव के पहले आज नए कार्यालय पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा बुधवार को नये कार्यालय में अपने कार्यालय में बैठे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल और कोषाध्यक्ष सतीश गर्ग और भाजपा मीडिया इंचार्ज प्रवीण शंकर कपूर ने भी नए भवन का जायजा लिया और अपने कक्षों से बैठकर कामकाज किया।
विज्ञापन
विज्ञापन