सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   BMC polls: did Aamir Khan ad in mumbai newspaper was a promotion of BJP?

BMC चुनाव: कांग्रेस-शिवसेना-बीजेपी की राजनीति में फंसे आमिर खान

टीम डिजिटल/ अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Wed, 22 Feb 2017 07:28 PM IST
विज्ञापन
BMC polls: did Aamir Khan ad in mumbai newspaper was a promotion of BJP?
- फोटो : NDTV
विज्ञापन
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव के मतदान के दिन मुंबई के अखबारों में अभिनेता आमिर खान की मतदान की अपील करते हुए एक विज्ञापन छपा था जिसको लेकर विवाद पैदा हो गया है। इस विज्ञापन को सामाजिक संस्था मुंबई फर्स्ट ने छपवाया था। कांग्रेस और शिवसेना ने इस संस्था पर भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगाया है। कांग्रेस के नेता बुधवार को राज्य चुनाव आयुक्त से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे।
Trending Videos


दरअसल, राज्य चुनाव आयोग ने मतदान के दिन अखबारों में राजनीतिक दलों द्वारा किसी प्रकार का विज्ञापन प्रकाशित करने पर रोक लगाया था। मंगलवार को मुंबई के सभी अखबारों में दो-दो पेज का विज्ञापन छपा जिसमें अभिनेता आमिर खान लोगों से वोट करने की अपील करते हुए दिखाई दिए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


विवाद इसलिए बढ़ा क्योंकि मुंबई फर्स्ट के इस विज्ञापन की थीम लगभग वैसी ही थी जैसी इस चुनाव के दौरान भाजपा की रही है। इस विज्ञापन में कहा गया था कि मुंबई को साफ सुथरा शहर बनाने, समुद्री किनारों को चमकाने, खराब सड़कें, सिर्फ एक घंटे पानी जैसी समस्याओं को लेकर हमें सिर्फ शिकायत करना काफी नहीं होगा। हमें वोट देने की जिम्मेदारी निभानी होगी।

विज्ञापन की जरूरत क्या थी?

BMC polls: did Aamir Khan ad in mumbai newspaper was a promotion of BJP?
शिवसेना का कहना है कि यह विज्ञापन बीजेपी प्रायोजित है। जब प्रचार का समय खत्म हो गया है और मतदान होना है तब ऐसे में विज्ञापन की क्या जरूरत थी। शिवसेना की युवा इकाई युवा सेना के धर्मेन्द्र मिश्र ने इसको लेकर चुनाव आयोग से शिकायत कर मांग की है कि आमिर खान और विज्ञापनदाता कंपनी के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले दर्ज किया जाएं। 

वहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने भी आमिर खान का मतदान की अपील करने वाले विज्ञापन पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि मुंबई फर्स्ट संस्था मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से जुड़ी हुई है। इसलिए यह विज्ञापन चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। सावंत ने कहा कि बुधवार की दोपहर तीन बजे राज्य चुनाव आयुक्त जे.एस. सहारिया से इस मामले की शिकायत करूंगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed