{"_id":"65fb8afc1536a509ee0d3065","slug":"caa-nrc-virus-amit-shah-2024-03-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"CAA-NRC: सीएए से डरिये मत, इसमें एनआरसी का वायरस नहीं, बोले- गृह मंत्री अमित शाह","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
CAA-NRC: सीएए से डरिये मत, इसमें एनआरसी का वायरस नहीं, बोले- गृह मंत्री अमित शाह
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: यशोधन शर्मा
Updated Thu, 21 Mar 2024 06:48 AM IST
विज्ञापन
सार
एक निजी चैनल के कार्यक्रम में बुधवार को शाह ने इसे भारत का आंतरिक मामला और अधिकार बताते हुए कहा कि इसमें विदेशी हस्तक्षेप को रत्ती भर स्वीकार नहीं किया जाएगा।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
- फोटो : एक्स/अमित शाह
विज्ञापन
विस्तार
गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) को एक-दूसरे से जोड़ने और मुसलमानों में भ्रम फैलाने पर विपक्ष की तीखी आलोचना की है। उन्होंने मुसलमानों से सीएए मामले में भ्रम का शिकार होने से बचने का आह्वान करते हुए कहा कि इस कानून में एनआरसी का वायरस नहीं है। एक निजी चैनल के कार्यक्रम में बुधवार को शाह ने इसे भारत का आंतरिक मामला और अधिकार बताते हुए कहा कि इसमें विदेशी हस्तक्षेप को रत्ती भर स्वीकार नहीं किया जाएगा। आजादी के बाद से देश में मुसलमान बिना शरिया और हदीस के रह रहे हैं। क्या राहुल गांधी चाहते हैं कि मुसलमान उस युग में लौट जाएं जहां चोरी करने पर हाथ काटे जाएं, दुष्कर्म के लिए मौत की सजा दी जाए या मुसलमान बैंक में खाते न खोल पाएं? एजेंसी
सबसे अधिक दान भाजपा को मिलने का दावा झूठ
शाह ने चुनावी बॉन्ड पर कहा, भाजपा को 6,200 करोड़ के बॉन्ड मिले, जबकि इंडी गठबंधन ने भी 6,200 करोड़ के बॉन्ड प्राप्त किए। उन्होंने कहा, हम पर यह आरोप लगाया जाता है कि भाजपा ने बहुत दान प्राप्त किए। हमारे पास 303 सांसद हैं और 17 राज्यों में सरकारें हैं। लेकिन इंडी गठबंधन के पास कितनी सीटे हैं? फिर बराबर बॉन्ड मिलने पर सवाल क्यों नहीं उठता।
देश को उत्तर और दक्षिण में बांटना कांग्रेस की नीति
शाह ने कहा, इस देश के दो टुकड़े हों, उत्तर और दक्षिण यही कांग्रेस की नीति है, लेकिन राहुल बाबा आप चिंता न करें, हम देश के टुकड़े नहीं होने देंगे। एक सवाल के जवाब में कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही सितंबर के अंत तक की समय सीमा तय कर दी है और चुनाव उससे पहले होंगे।
नारी शक्ति पीएम मोदी के साथ चट्टान की तरह खड़ी
शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस नेता न तो हमारी परंपरा को जानते हैं और न ही उसका सम्मान करते हैं। देश की नारी शक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चट्टान की तरह खड़ी है। नारी शक्ति ने ठाना है कि इस बार चुनाव में राहुल गांधी को शक्ति का परिचय जरूर कराना है।
शाह ने कहा, हजारों वर्षों से हमारे देश में मातृशक्ति को सबसे बड़ी शक्ति माना गया है। मां के आशीर्वाद से बड़ा कोई आशीर्वाद नहीं हो सकता है और बहन के स्नेह से बड़ा कोई स्नेह नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा, राहुल गांधी को मालूम नहीं है कि वो क्या बोल रहे हैं।
यूसीसीे भाजपा का वादा
समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के कार्यान्वयन के बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा कि यह लंबे समय से चला आ रहा मुद्दा है जिसे पार्टी छोड़ नहीं सकती। उन्होंने कहा, यूसीसी 1950 से हमारा मुद्दा है। हमारी पार्टी ने इसके लिए आंदोलन किया है। हम इससे दूर नहीं जा सकते।
शिअद के साथ गठबंधन पर दो-तीन दिन में फैसला
पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन की संभावना पर शाह ने कहा कि यह अगले दो से तीन दिनों में स्पष्ट हो जाएगा। उन्होंने कहा, बातचीत जारी है।
भाजपा को यूपी में 2014 से अधिक सीट मिलेंगी...शाह ने दावा किया, भाजपा को 2014 में यूपी की कुल 80 लोकसभा सीटों में से 71 सीटें जीतने में सफलता मिली थी, जबकि उसकी सहयोगी अपना दल के खाते में दो सीट गई थीं। 2014 से ज्यादा सीटें इस बार मिलेंगी।

सबसे अधिक दान भाजपा को मिलने का दावा झूठ
शाह ने चुनावी बॉन्ड पर कहा, भाजपा को 6,200 करोड़ के बॉन्ड मिले, जबकि इंडी गठबंधन ने भी 6,200 करोड़ के बॉन्ड प्राप्त किए। उन्होंने कहा, हम पर यह आरोप लगाया जाता है कि भाजपा ने बहुत दान प्राप्त किए। हमारे पास 303 सांसद हैं और 17 राज्यों में सरकारें हैं। लेकिन इंडी गठबंधन के पास कितनी सीटे हैं? फिर बराबर बॉन्ड मिलने पर सवाल क्यों नहीं उठता।
विज्ञापन
विज्ञापन
देश को उत्तर और दक्षिण में बांटना कांग्रेस की नीति
शाह ने कहा, इस देश के दो टुकड़े हों, उत्तर और दक्षिण यही कांग्रेस की नीति है, लेकिन राहुल बाबा आप चिंता न करें, हम देश के टुकड़े नहीं होने देंगे। एक सवाल के जवाब में कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही सितंबर के अंत तक की समय सीमा तय कर दी है और चुनाव उससे पहले होंगे।
नारी शक्ति पीएम मोदी के साथ चट्टान की तरह खड़ी
शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस नेता न तो हमारी परंपरा को जानते हैं और न ही उसका सम्मान करते हैं। देश की नारी शक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चट्टान की तरह खड़ी है। नारी शक्ति ने ठाना है कि इस बार चुनाव में राहुल गांधी को शक्ति का परिचय जरूर कराना है।
शाह ने कहा, हजारों वर्षों से हमारे देश में मातृशक्ति को सबसे बड़ी शक्ति माना गया है। मां के आशीर्वाद से बड़ा कोई आशीर्वाद नहीं हो सकता है और बहन के स्नेह से बड़ा कोई स्नेह नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा, राहुल गांधी को मालूम नहीं है कि वो क्या बोल रहे हैं।
यूसीसीे भाजपा का वादा
समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के कार्यान्वयन के बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा कि यह लंबे समय से चला आ रहा मुद्दा है जिसे पार्टी छोड़ नहीं सकती। उन्होंने कहा, यूसीसी 1950 से हमारा मुद्दा है। हमारी पार्टी ने इसके लिए आंदोलन किया है। हम इससे दूर नहीं जा सकते।
शिअद के साथ गठबंधन पर दो-तीन दिन में फैसला
पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन की संभावना पर शाह ने कहा कि यह अगले दो से तीन दिनों में स्पष्ट हो जाएगा। उन्होंने कहा, बातचीत जारी है।
भाजपा को यूपी में 2014 से अधिक सीट मिलेंगी...शाह ने दावा किया, भाजपा को 2014 में यूपी की कुल 80 लोकसभा सीटों में से 71 सीटें जीतने में सफलता मिली थी, जबकि उसकी सहयोगी अपना दल के खाते में दो सीट गई थीं। 2014 से ज्यादा सीटें इस बार मिलेंगी।