{"_id":"64735647a3cc45d84105df35","slug":"census-unlikely-before-lok-sabha-polls-citizens-to-be-asked-about-smartphones-and-internet-2023-05-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Census: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले जनगणना की उम्मीद नहीं; पानी से लेकर लैपटॉप के बारे में पूछे जाएंगे 31 सवाल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Census: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले जनगणना की उम्मीद नहीं; पानी से लेकर लैपटॉप के बारे में पूछे जाएंगे 31 सवाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Sun, 28 May 2023 06:55 PM IST
विज्ञापन
सार
जनगणना के हाउस लिस्टिंग स्टेज और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को अपडेट करने की कवायद 1 देश भर में अप्रैल से 30 सितंबर, 2020 तक में होने वाली थी, लेकिन उसी दौरान कोरोना महामारी का प्रकोप आ गया। जिसके कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

जनगणना।
- फोटो : PTI

Trending Videos
विस्तार
कोरोना के कारण स्थगित की गई जनगणना की प्रक्रिया लोकसभा चुनावों से पहले नहीं शुरू हो सकेगी। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि महामारी के कारण अनिश्चित काल के लिए स्थगित की गई जनगणना अप्रैल-मई 2024 में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव से पहले होने की संभावना नहीं है। हालांकि जनगणना की कार्रवाई शुरू होने से पहले ये सामने आया है कि जब यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी तो लोगों से कुछ नए तरह के सवाल भी पूछे जा सकते हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
कोरोना के कारण 2020 में नहीं हो सकी थी जनगणना की प्रक्रिया
बता दें कि जनगणना के हाउस लिस्टिंग स्टेज और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को अपडेट करने की कवायद 1 देश भर में अप्रैल से 30 सितंबर, 2020 तक में होने वाली थी, लेकिन उसी दौरान कोरोना महामारी का प्रकोप आ गया। जिसके कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। तब से लेकर अभी तक सरकार ने जनगणना के लिए कोई अधिसूचना जारी नहीं की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जनगणना कराने के लिए 30 लाख सरकारी कर्मचारियों को करानी होगी ट्रेनिंग
अधिकारियों का कहना है कि जब भी जनगणना की प्रक्रिया शुरू होगी तब देशभर में इसमें करीबन 30 लाख सरकारी कर्मियों को लगाया जाएगा। ऐसे में उन सभी 30 लाख सरकारी कर्मचारियों/शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए भी दो से तीन महीने की आवश्यकता होगी। इन कर्मियों को जनगणना के लिए प्रगणक के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
अगले साल होने वाले आम चुनावों की भी शुरू होंगी तैयारियां
वहीं, अगले आम चुनाव भी होना है। जिसके लिए चुनाव आयोग जल्दी ही मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण आदि की प्रक्रिया शुरू करेगा। अधिकारियों का कहना है कि अगर 30 जून तक सरकार जनगणना के संदर्भ में कोई अधिसूचना जारी भी करती है तो अक्टूबर से सरकारी कर्मियों को जनगणना की ट्रेंनिग दिलाने के लिए बहुत कम समय है। क्योंकि चुनाव आयोग के मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण में भी उन्ही कर्मियों को लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे में प्राथमिकता बदली जा सकती है इसलिए संभावना है कि जनगणना का काम लोकसभा चुनाव के बाद ही किया जाएगा।
सवाल किए जा चुके हैं तय
महापंजीयक और जनगणना आयुक्त के कार्यालय के अनुसार, नागरिकों से पूछे जाने वाले 31 सवाल तय किए जा चुके हैं। इन सवालों में शामिल है कि क्या किसी परिवार के पास टेलीफोन लाइन है, इंटरनेट कनेक्शन है, मोबाइल या स्मार्टफोन है। साइकिल है, स्कूटर है या मोटरसाइकिल है या मोपेड है, क्या उनके पास कार, जीप या वैन है। साथ ही नागरिकों से यह भी पूछा जाएगा कि वे घर में कौन सा अनाज खाते हैं? उनके पीने के पानी और रोशनी का मुख्य स्रोत क्या है? शौचालय तक पहुंच और उसके प्रकार, नहाने की सुविधा की उपलब्धता, रसोई और एलपीजी या पीएनजी कनेक्शन की उपलब्धता, खाने पकाने के लिए इस्तेमाल होने वाला मुख्य ईंधन, रेडियो, ट्रांजिस्टर, टेलीविजन की उपलब्धता, आदि शामिल हैं।