सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Centre claimed terrorism ended in Kashmir, but Pahalgam attack showed lapses, says Sharad Pawar, Hindi News

Maharashtra: पहलगाम आतंकी हमले पर शरद पवार बोले - सच्चाई का पूरा पता नहीं, सुरक्षा में चूक हुई; न हो राजनीति

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पुणे Published by: पवन पांडेय Updated Fri, 25 Apr 2025 10:25 PM IST
सार

पहलगाम आतंकी हमले पर शरद पवार ने साफ कहा कि देश के खिलाफ हुए इस हमले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकवाद खत्म होने का दावा करते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि ऐसी घटनाएं बताती हैं कि अभी भी सुधार की जरूरत है। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार जो भी ठोस कदम उठाएगी, उनकी पार्टी उसका समर्थन करेगी।

विज्ञापन
Centre claimed terrorism ended in Kashmir, but Pahalgam attack showed lapses, says Sharad Pawar, Hindi News
शरद पवार, अध्यक्ष, एनसीपी (एसपी) - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शरद पवार ने शुक्रवार को पहलगाम (दक्षिण कश्मीर) में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस घटना से यह साबित होता है कि कश्मीर में अब भी आतंकवाद पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है और सरकार को इस दिशा में और गंभीरता से काम करना चाहिए। शरद पवार ने पुणे में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि केंद्र सरकार बार-बार यह दावा करती रही है कि कश्मीर से आतंकवाद खत्म हो गया है, लेकिन पहलगाम जैसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में हमला होना सुरक्षा में भारी चूक को दर्शाता है।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Pahalgam Attack: पाकिस्तानी नागरिकों को दिए गए 14 श्रेणियों के वीजा रद्द; भारत में कल इन लोगों का आखिरी दिन
विज्ञापन
विज्ञापन


धर्म पूछकर मारे गए?- शरद पवार बोले, मुझे सही जानकारी नहीं
इस दौरान पत्रकारों ने जब शरद पवार से पूछा कि कुछ चश्मदीदों का दावा है कि आतंकवादियों ने पहले पर्यटकों से उनका धर्म पूछा और फिर चुन-चुन कर हिंदुओं को मारा, इस पर उन्होंने कहा, 'मुझे सही सच्चाई का पता नहीं है... लेकिन इतना जरूर है कि महिलाओं को नुकसान नहीं पहुंचाया गया, पुरुषों को मारा गया।'

पीड़ितों की बात सुने पवार साहव- सीएम फडणवीस
उनके इस बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी और कहा, 'मैं नहीं जानता पवार साहब ने क्या कहा है, लेकिन मैंने पीड़ित परिवारों और मौके पर मौजूद लोगों की बातें सुनी हैं। पवार साहब को भी वो सुनना चाहिए।'

आतंकी हमला देश के खिलाफ- राजनीति न हो
इस दौरान शरद पवार ने ये भी कहा कि यह हमला भारत के खिलाफ है और ऐसे मौके पर किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'जब देश पर हमला होता है, तब सभी को एकजुट होकर काम करना चाहिए, न कि एक-दूसरे पर आरोप लगाना।' उन्होंने सर्वदलीय बैठक पर कहा कि 'मैं खुश हूं कि सभी दलों ने सरकार का समर्थन करने की बात कही है। सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसके साथ हैं। लेकिन सरकार को इसे और गंभीरता से लेना चाहिए।'

खुफिया तंत्र की विफलता दिखी- शरद पवार
जब उनसे पूछा गया कि क्या यह हमला खुफिया तंत्र की विफलता था, तो उन्होंने कहा, 'यह बात तो स्पष्ट है। अगर पहलगाम जैसे सुरक्षित स्थान पर हमला हो सकता है, तो हमें सोच समझकर बोलना चाहिए कि आतंकवाद पूरी तरह खत्म हो गया है।'

यह भी पढ़ें - Pahalgam Attack: दुनिया भर के नेताओं ने PM से की बात; तुलसी गबार्ड बोलीं- हिंदुओं पर भीषण इस्लामी आतंकी हमला

अनुच्छेद 370 हटाने के बाद हालात सुधरे?
जब एक पत्रकार ने पूछा कि क्या सरकार अनुच्छेद 370 हटाने को कश्मीर में शांति का प्रतीक बताने की कोशिश कर रही है, तो पवार ने जवाब दिया, 'सरकार इसको बड़ी उपलब्धि के तौर पर दिखाती है, लेकिन कश्मीर के लोगों की राय कुछ और है।'

इस्तीफे की मांग पर क्या बोले?
वहीं गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग पर शरद पवार ने कहा, 'आज की स्थिति में मैं किसी के इस्तीफे की मांग नहीं करूंगा। सबसे जरूरी बात है कि हमलावरों को पकड़ कर उन पर कड़ी कार्रवाई हो।' उन्होंने यह चिंता भी जताई कि इस हमले के बाद कश्मीर में पर्यटन बुरी तरह प्रभावित हो सकता है। उन्होंने केंद्र सरकार से इस दिशा में भी काम करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि सिंधु जल संधि को निलंबित करना पाकिस्तान के लिए एक मजबूत संदेश है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed