सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Cm devendra fadanvis says BJP is all set to achieve unexpected victory in assembly elections

महाराष्ट्रः बैलगाड़ी पर सवार हुए सीएम फडणवीस, बोले- विधान सभा में भाजपा को मिलेगी अप्रत्याशित जीत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: Trainee Trainee Updated Sun, 15 Sep 2019 04:14 PM IST
विज्ञापन
Cm devendra fadanvis says BJP is all set to achieve unexpected victory in assembly elections
देवेंद्र फडणवीस - फोटो : Twitter
विज्ञापन

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस बार चुनाव प्रचार के लिए बैलगाड़ी पर सवारी करते नजर आ रहे हैं। रविवार को इस दौरान जब उनसे चुनाव तैयारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि महाजनादेश यात्रा में विशाल जनसमर्थन को देखते हुए उन्हें उम्मीद है कि भाजपा को आने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित जीत हासिल होगी। फडणवीस ने कहा कि अब तक 3,000 किलोमीटर की यात्रा हुई है और वह राज्य के 288 विधानसभा क्षेत्रों में से 100 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचे हैं।

Trending Videos

 


उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, हम जहां भी जाते हैं लोग यात्रा का स्वागत कर रहे हैं और अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों के समर्थन को देखते हुए हम आश्वस्त हैं कि हमें विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित जीत हासिल होगी। फडणवीस ने शनिवार को पुणे जिले के कई तहसील का दौरा किया। यह महाजनादेश यात्रा की तीसरी चरण की यात्रा है।

उनसे जब यात्रा वाले रास्तों में बड़े-बड़े हॉर्डिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर पार्टी कार्यकर्ताओं को लगता है कि इस तरह का बैनर लगाने से उन्हें टिकट मिलेगा तो ऐसा नहीं है। वहीं मुंबई के आरे कालोनी में मेट्रो कार शेड बनाने के लिए पेड़ों को काटे जाने के संबंध में पूछे गए एक सवाल पर कहा कि यह सही है कि उस क्षेत्र में पेड़ हैं लेकिन यह न तो जैव विविधता वाले दायरे में आता है और न ही वन भूमि में।

उन्होंने कहा, जापान इस परियोजना में निवेश कर रहा है और अगर परियोजना सतत नहीं होती तो वह कभी निवेश नहीं करते। मुंबई नगर निगम ने हाल ही में आरे कालोनी में एक मेट्रो कार शेड बनाने के लिए 2,600 पेड़ काटे जाने की अनुमति दी है। पर्यावरणविद प्रस्तावित पेड़ काटे जाने का विरोध कर रहे हैं। कई बॉलीवुड हस्तियां और नेता इसका विरोध कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed