सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Committed to making Mumbai slum-free, says CM; takes swipe at Uddhav, Ladki Bahin opposers

Maharashtra: 'एक बार जो कमिटमेंट कर दिया तो...' मंच से बोले सीएम एकनाथ शिंदे; उद्धव समेत विरोधियों पर कसा तंज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: पवन पांडेय Updated Sun, 03 Nov 2024 09:22 PM IST
सार

Maharashtra Polls: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम वादों-दावों के बीच सीएम एकनाथ शिंदे ने भी राजधानी मुंबई को झुग्गी-झोपड़ी मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्धता जताई है। एक जनसभा में उन्होंने प्रतिबद्धता को दोहराया और पूर्व की महा विकास अघाड़ी सरकार और शिवसेना यूबीटी प्रमुख पर भी निशाना साधा है।

विज्ञापन
Committed to making Mumbai slum-free, says CM; takes swipe at Uddhav, Ladki Bahin opposers
एकनाथ शिंदे, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि महायुति सरकार का लक्ष्य मुंबई को झुग्गी-झोपड़ी मुक्त बनाना है और इसका ध्यान गरीबों को किफायती आवास उपलब्ध कराने पर है। अपने पार्टी उम्मीदवार मंगेश कुडलकर के लिए कुर्ला में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं और विकास परियोजनाओं के बीच बेहतरीन संतुलन बनाया है। उन्होंने नए सिरे से जनादेश मांगते हुए एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, अगर हम ढाई साल में इतना काम कर सकते हैं, तो कल्पना करें कि हम पांच साल में कितना काम करेंगे।
Trending Videos


सीएम शिंदे का उद्धव ठाकरे पर करारा हमला
वहीं शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'हम गरीबों को किफायती घर देंगे। क्या गरीबों को मुंबई में घर का अधिकार नहीं है? क्या एक गरीब किसान का बेटा सीएम नहीं बन सकता? या केवल चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले ही सीएम बन सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


लड़की बहन योजना का विरोध करने वालों को बताया दुष्ट भाई
उन्होंने कहा कि महायुति सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 350 करोड़ रुपये वितरित किए हैं और इससे एक लाख लोगों को लाभ मिला है। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि उन लोगों को सबक सिखाएं जो आपके लाभों को 'रेवड़ी' कहते हैं। वहीं विपक्ष पर 'लड़की बहन योजना' को कमतर आंकने और इसे रोकने के लिए अदालत जाने का आरोप लगाते हुए सीएम शिंदे ने जनता से कहा कि 'इन दुष्ट भाइयों से सावधान रहें। पहले के मुख्यमंत्री के पास कलम नहीं थी, जबकि मेरे पास दो कलम हैं। हमने छात्रों, युवाओं, किसानों, महिलाओं की शिक्षा, वरिष्ठ नागरिकों के लिए धन आवंटित किया है। सरकारी धन लोगों का है और इस पर पहला अधिकार उनका है। 

'हमने कल्याणकारी योजनाओं पर भी ध्यान केंद्रित किया'
सीएम शिंदे ने आगे कहा कि, मेरी सरकार ने विकास कार्यों में तेजी लाई है और कल्याणकारी योजनाओं पर भी ध्यान केंद्रित किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि केंद्र महाराष्ट्र को विकास का केंद्र और मुंबई को देश की फिनटेक राजधानी बनाना चाहता है। उन्होंने कहा, हम झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को घर देकर मुंबई को झुग्गी-झोपड़ी मुक्त बनाएंगे। यह गरीबों के हित में काम करने वाली सरकार है। आपके पास उनका ढाई साल का कार्यकाल है और हमारा ढाई साल का कार्यकाल है। मतदाताओं को फैसला करने दीजिए।

सीएम ने आखिरी में बोला सलमान खान की फिल्म का डायलॉग
सीएम शिंदे ने कहा कि महायुति दो-तीन दिनों में अपना घोषणापत्र जारी करेगी और उन्होंने आखिरी में अभिनेता सलमान खान की फिल्म वॉन्टेड का एक डायलॉग 'एक बार कमिटमेंट कर दिया तो आपने आप की भी नहीं सुनता' बोलते हुए भीड़ को बताया कि हर वादा पूरा किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed