सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   India-Bangladesh border: BSF seized gold worth Rs 1.02 crore hidden in bicycle tyres, smuggler absconding

भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई: साइकिल के टायर में छिपा 1.02 करोड़ का सोना जब्त, तस्कर फरार

एन. अर्जुन, अमर उजाला, कोलकाता Published by: पवन पांडेय Updated Thu, 27 Nov 2025 05:30 PM IST
सार

सीमा सुरक्षा बल ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में गुप्त सूचना के आधार पर सड़क मार्ग पर गहन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान एक शख्स को साइकिल से आने के दौरान उसके साइकिल टायर की असामान्य स्थिति पर जांच के दौरान उसमें से सोने के सात बिस्कुट बरामद किया। हालांकि इस जांच के दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया।

विज्ञापन
India-Bangladesh border: BSF seized gold worth Rs 1.02 crore hidden in bicycle tyres, smuggler absconding
साइकिल के टायर में छिपा 1.02 करोड़ का सोना जब्त - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दक्षिण बंगाल सीमांत में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ की 119वीं वाहिनी के अंतर्गत सीमा चौकी एमएसपुर के जवानों ने मालदा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में खुफिया सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में सोने के सात बिस्कुट बरामद किए गए हैं। हालांकि, तस्कर मौके का लाभ उठाकर फरार होने में सफल रहा। जब्त किए गए सोने का कुल वजन 816.41 ग्राम है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 1,02,40,230 आंकी गई है।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Kolkata: बंगाल में SIR के लिए AI एप पर उठे सवाल, TMC सांसद गोखले बोले- एप्लीकेशन से जुड़ी जानकारी क्यों छिपाई?
विज्ञापन
विज्ञापन


खुफिया सूचना पर बढ़ाई गई थी निगरानी
बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक बुधवार को एमएसपुर सीमा चौकी स्थित बीएसएफ की 119वीं वाहिनी ने खुफिया सूचना पर निगरानी बढ़ा दी और आसपास के इलाकों में विशेष सतर्कता बरती। करीब 3.00 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति साइकिल के साथ सीमा की ओर बढ़ता दिखाई दिया। जवानों ने उसे रोककर साइकिल की तलाशी शुरू की। जांच के दौरान साइकिल के आगे वाले टायर में असामान्य फुलाव और कठोरता महसूस हुई, जिससे जवानों को शक पैदा हुआ। जैसे ही जवान टायर की गहन जांच करने लगे, संदिग्ध व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर साइकिल वहीं छोड़कर घनी आबादी की दिशा में फरार हो गया।

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन तस्कर का कोई सुराग नहीं मिला। बाद में साइकिल के टायर को खोलने पर उसके भीतर से सात सोने के बिस्कुट बरामद हुए। बरामद सोने को आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसी को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें - Supreme Court: राज्यों की याचिकाओं को सूचीबद्ध करने पर विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट, खनिज रॉयल्टी से जुड़े मामले

बीएसएफ ने सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा की
बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बीएसएफ के सतर्क जवान सीमा पर तस्करी की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पूरी तरह से सक्षम व प्रतिबद्ध है। उन्होंने सीमावर्ती निवासियों से आग्रह किया कि सोने की तस्करी से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना बीएसएफ की सीमा साथी हेल्पलाइन नंबर 14419 पर या 9903472227 पर व्हाट्सएप मैसेज या वॉयस मैसेज के माध्यम से दें। पुख्ता सूचना देने पर उचित इनाम दिया जाएगा तथा सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed